कोडिंग लैंग्वेज कैसे सीखे | कोडिंग सीखने के लिए 5 बेहतरीन वेबसाइट | कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं

Rate this post

Contents

● कोडिंग क्या होता है और इसका इस्तेमाल कहां कहां हो रहा है आजकल .

कोडिंग लैंग्वेज कैसे सीखे , 5 साइट उसकी मदद से यहां पर कोडिंग बिल्कुल आसानी से और जल्दी सीख सकते हो . बिना किसी अड़चन के . आज हम बात करने वाले हैं कोडिंग की . कोडिंग कंप्यूटर लैंग्वेज का एक ऐसा पहलू है . जिसके बिना आज के टेक्नोलॉजी की हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं . क्योंकि दोस्तों इसी कोडिंग के मदद से आज हम और आप यूट्यूब चला पा रहे हैं , इस ब्लॉग को तुम पढ़ पा रहे हो और भी बहुत कुछ इतने सारे इनोवेशन होने जा रहे हैं सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी में . वह सभी कोडिंग की ही बदौलत पूरी हो रही है .

WhatsApp Image 2022 03 10 at 1.12.37 PM 1 tech2raj कोडिंग लैंग्वेज कैसे सीखे | कोडिंग सीखने के लिए 5 बेहतरीन वेबसाइट | कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं Tech TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, कोडिंग लैंग्वेज कैसे सीखे, कोडिंग सीखने के लिए 5 बेहतरीन वेबसाइट

दोस्तों अगर बात करें इसके इस्तेमाल की तो तुम्हें पता ही होगा कि आज किस कदर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल बढ़ते जा रहे हैं हमारी आम जिंदगी में . और इसी बढ़ती इस्तेमाल के बदौलत कोडिंग बहुत ज्यादा उभरता हुआ कैरियर देखने को मिल रहा है . साथ ही फ्रेंड्स तुम्हें बता दूं फिर चाहे वह ब्लॉकचेन हो , या फिर आने वाले दिनों में मेटावर्ष सभी में एक बहुत बड़ा योगदान ऐसी कोडिंग का होने वाला है . यानी आज की जिंदगी की तुम कल्पना बिना कोडिंग के नहीं कर सकते हो .

● कोडिंग लैंग्वेज कैसे सीखे और इसे सीखना क्यों चाहिए .

दोस्तों मैं तुम्हें नीचे 5 ऐसे वेबसाइट बताने जा रहा हूं . जिसकी मदद से तुम कोडिंग बिना किसी अड़चन के आसानी से बिल्कुल फ्री में सीख सकते हो . साथ ही फ्रेंड मैं तुम्हें जो साइट बताऊंगा उसकी मदद से तुम अपने मोबाइल में ही कोडिंग सीख सकते हो . और तुम्हें लैपटॉप या फिर पर्सनल कंप्यूटर की भी जरूरत नहीं होगी .

बहरहाल दोस्तों आजकल कोडिंग लगभग सभी लोग को थोड़ी-थोड़ी आनी ही चाहिए . क्योंकि आने वाले दिनों में जिस कदर टेक्नोलॉजी बदल रहा है . इससे कोडिंग के क्षेत्र में बहुत ज्यादा नौकरियां आने की संभावना है . और पहले से थोड़ी थोड़ी आती हो तो तुम्हें इसे बाद में अच्छी तरह से सीखने में काफी ज्यादा मदद मिलने वाली हैं .

▪︎ कोडिंग को बेचकर तुम इन साइटों से लाखों रुपए कमा सकते हो महीने के .

दोस्तों जैसे कि मैंने तुम्हें ऊपर बताया कि कोडिंग के क्षेत्र में बहुत ज्यादा नौकरियां आने की संभावना है . तो ऐसे में बहुत सारे ऐसे साइट अभी भी उपलब्ध है . जहां पर तुम अपने कोडिंग के नॉलेज को बेचकर काफी ज्यादा कमाई कर सकते हो .

जैसे कि fiber.com , Upwork.com यह कुछ ऐसे फ्रीलांस साइट है . जहां पर बहुत सारे लोग अपने कोडिंग के ज्ञान को दूसरे लोगों की जरूरत को पूरा करके अच्छा खासा कमाई करते हैं . साथ ही , तुम्हें यह बताता चलूं . यह सारे साइड में तुम्हें विदेशी क्लाइंट देखने को मिलेंगे जिस कारण यहां पर तुम्हें हर घंटे के हिसाब से डॉलर में पैसे कमाने को मिलते हैं .

WhatsApp Image 2022 03 10 at 1.12.37 PM tech2raj कोडिंग लैंग्वेज कैसे सीखे | कोडिंग सीखने के लिए 5 बेहतरीन वेबसाइट | कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं Tech TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, कोडिंग लैंग्वेज कैसे सीखे, कोडिंग सीखने के लिए 5 बेहतरीन वेबसाइट

● कोडिंग सीखने के लिए 10 बेहतरीन वेबसाइट बिल्कुल फ्री .

नीचे जो मैंने तुम्हें 5 साइट बताएं उसकी मदद से तुम यहां पर कोडिंग बिल्कुल आसानी से और जल्दी सीख सकते हो . साथ ही तुम्हें यहां कोडिंग सीखने के लिए बहुत सारे फ्री कोर्स देखने को मिल जाते हैं और मंथली टेस्ट भी होते हैं . जिसे तुम अपने ग्रोथ को पहचान सकते हो की तुम पहले के हिसाब से कितना ज्यादा सीखे हो .

▪︎ Sololearn – सोलुलर्न यहां से तुम सीख सकते हो कोडिंग .

दोस्तों यह साइड विदेशी ज्ञान का भंडार है . तुम्हें बताता हूं कि इस साइट का जन्म 2014 में हुआ था . जिसका उद्देश्य था कि जिनके पास पैसे नहीं है वह फ्री में कोडिंग यहां से सीख सकते हैं .

साथ ही यह साइट बहुत ज्यादा आसान है किसी भी नए खिलाड़ी के लिए जो पहली दफा यहां पर कोडिंग सीखने को आते हैं . क्योंकि इसे डिजाइन ही यह ध्यान देकर किया गया था . कि कोई भी नया बंदा इसे आसानी से चला सके और सारी चीजों को जल्दी से ढूंढ कर पढ़ सके .

अब तो तुम्हें यहां पर 15 से ज्यादा कोडिंग लैंग्वेज सीखने को मिल जाते हैं . जिस में शामिल है पाइथन , जावास्क्रिप्ट , पीएचपी , रूबी , एंगुलर , जे क्यूरी , सी प्लस प्लस और भी बहुत सारे . यहां पर तुम्हें एक कोल्ड प्ले ग्राउंड नाम का जगह मिल जाता है . जहां पर तुम और सारे बंदे से कोड शेयर कर सकते हो . साथ ही तुम्हें कोई दिक्कत आती है तो तुम यहां पर पूछ सकते हो . और यहां पर तुम्हारे जैसे ही बहुत सारे लोग मिल जाते हैं जिनको कोड में दिलचस्पी हैं . और वह तुम्हारी प्रॉब्लम को बहुत जल्दी सॉल्व करके दे देंगे . अगर तुमको इनके वेबसाइट में मजा नहीं आ रहा है . तो तुम उनके ऐप को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकती हो जो कि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में उपलब्ध है .

▪︎ General Assembly Dash , यहां पर तुम सीख सकते हो एक प्रोफेशनल डिजाइन करना .

दोस्तों यहां पर तुम्हें बहुत सारे प्रोजेक्ट मिल जाते हैं . जिन्हें तुम्हें एक एक करके पूरा करना होता है . यह साइट बेसिकली वेब डेवलपमेंट पर फोकस करता है . जोकि एचटीएमएल , सीएसएस 3 और जावास्क्रिप्ट को यूज करता है .

यहां पर तुम्हें 5 प्रोजेक्ट मिल जाते हैं , पहला पर्सनल वेबसाइट बनाने को , दूसरा एक रिस्पांसिस ब्लॉग थीम बनाने को , तीसरा एक छोटा बिजनेस वेबसाइट बनाना , चौथा एक सीएसएस रोबोट कोडिंग करना और पांचवा मैं तुम्हें एक मेडलिप्स गेम बनाना होता है .

▪︎ The Odin Project यहां पर बिगिनर्स सीख सकते हैं बहुत आसानी से .

यह साइड भी बेसिकली वेब डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर बनाया गया है . यहां पर तुम्हारी कोडिंग जर्नी एकदम जमीनी स्तर से शुरू होगी . जिसमें शुरू में तुम्हें कुछ कुछ स्क्रिप्ट लिखने को मिलेगा . बाद में तुम्हें जाकर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना है . जिसे तुम एकदम आसानी से सीख जाओगे .

यहां भी तुम्हें बहुत सारे कोडिंग लैंग्वेज सीखने को मिल जाते हैं . जैसे कि एचटीएमएल प्लस सीएसएस , जावास्क्रिप्ट , जी आई टी , डेटाबेस , रूबी , रूबी ऑन रेल . यह एक ओपन सोर्स साइट है . जहां पर 15सौ से ज्यादा आदमी इस साइट को कंट्रोल करते हैं . और इसे समय-समय पर अपडेट भी करते रहते हैं .

WhatsApp Image 2022 03 10 at 1.12.37 PM 2 tech2raj कोडिंग लैंग्वेज कैसे सीखे | कोडिंग सीखने के लिए 5 बेहतरीन वेबसाइट | कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं Tech TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, कोडिंग लैंग्वेज कैसे सीखे, कोडिंग सीखने के लिए 5 बेहतरीन वेबसाइट

▪︎ Exercism यहां पर तुम कोई भी नए लैंग्वेज आसानी से सीख सकते हो .

दोस्तों यह साइट ज्यादा पुरानी नहीं है . और इस साइट को यह ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है . कि आने वाले दिनों में जितने सारे नए-नए कंप्यूटर लैंग्वेज होंगे . यहां पर बिल्कुल फ्री में आसानी से उपलब्ध होंगे सारे लोगों को जो इसे सीखना चाहता हो .

यहां पर तुम्हें 50 से ज्यादा लैंग्वेज सीखने को मिल जाते हैं . और 3000 से ज्यादा प्रैक्टिस कोर्स देखने को मिल जाते हैं . बस इतना ही नहीं है तुम्हें 3 मिनट और भी देखने को मिलते हैं और भी बहुत सारे प्रैक्टिस सेशन यहां होते रहते हैं . जिससे इस साइट के इंप्रूवमेंट रेट बहुत ज्यादा है . यहां पर एक बात बहुत अच्छी है कि तुम कोई भी कोर्स को अगर स्टार्ट करते हो . तो उसके बाद तुम्हें इसे इन करने के बाद एक टेस्ट देना होता है . और साथ ही अगर तुम इस टेस्ट में पास कर जाती हो तभी आगे के सारे कोर्स खुलेंगे . नहीं तो तुम्हें फिर से टेस्ट देकर पास करना होगा .

▪︎ Free Code Camp बिल्कुल फ्री नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन वेबसाइट है .

यह बेसिकली एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा रन किया गया वेबसाइट है . जहां पर तुम कोई भी लैंग्वेज को सीख सकते हो वह भी बिल्कुल फ्री में . साथ ही तुम्हें या बहुत सारे कोर्स देखने को मिल जाते हैं . और प्रैक्टिस पेपर भी मिलते हैं . जिसे तुम सॉल्व करके आगे अपने आप को इंप्रूव कर सकते हो .

इस वेबसाइट के कम्युनिटी सेक्शन में जाकर तुम अपनी प्रॉब्लम को पोस्ट कर सकते हो . और तुम्हें वहां बहुत सारे ऐसे कोडर मिल जाएंगे जो तुम्हारी प्रॉब्लम को आसानी से सॉल्व कर देंगे . साथ ही तुम्हें यहां बहुत सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में देखने को मिलते हैं . वह भी बिल्कुल लोअर टो हायर लेवल तक .

● Conclusion : क्या हम सही में इन सारे साइट को यूज़ करके सीख जाएंगे कोडिंग .

दोस्तों मैं तुम्हें बताता चलूं कि इन सारे साइड से बहुत सारे लोगों ने कोडिंग सीखना है . साथ ही वह इन सारे कोडिंग स्किल को सीख कर बहुत ज्यादा कमाई भी कर रहे हैं . और कुछ ने तो यहां से कोडिंग सीख कर गूगल कोड को क्रैक करके उनमें नौकरी मिली है . और कुछ ने तो माइक्रोसॉफ्ट अमेज़न में भी नौकरी कर रहे हैं .