आज इंटरनेट पर आप जिस भी फील्ड में काम करो . उससे मैं आपको एक ग्राफिक डिजाइनर जरूर देखने को मिलेगा . साथ ही , इस फील्ड में आने वाले दिनों में काफी बदलाव ही देखने को मिले हैं . पहले के मुकाबले ग्राफिक डिजाइन में और बहुत कुछ बदल चुका है . इसके बहुत सारे ब्रांच भी आ गए हैं . जैसे कि मोशन ग्रैफिक्स , प्रोडक्ट डिजाइन , पब्लिशिंग डिजाइन , इन्वायरमेंटल डिजाइन इत्यादि . आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं . ग्राफिक डिजाइन सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल .
जिनकी मदद से आप अपनी ग्राफिक डिजाइन के नॉलेज को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं . क्योंकि दोस्तों अगर आपको कुछ सीखना है . इस इंटरनेट के जमाने हैं . तो आपके लिए बहुत सारे दरवाजे खुले हैं . पर यहां पर एक , बुराई यह है . कि बहुत सारे आपको यहां डिस्ट्रक्शन भी देखने को मिल जाते हैं . और इसी चीज को दूर करने के लिए हमने जो चैनल आपको बताया है . उनसे आप आसानी से एक स्ट्रक्चर तरीके में सीख सकते हैं .
● ग्राफिक डिजाइन सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल .
दोस्तों एक बात बताऊं , एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आपको बस दो चीजों की जरूरत है . पहला और सबसे मजबूत आपकी सीखने की इच्छा . और दूसरा इंटरनेट का सहारा . इन दोनों चीजों की मदद से आप किसी भी कठिनाई को हटाकर . आसानी से कोई भी चीज सीख सकते हैं .
साथ में इंटरनेट के आने से हम बहुत ही आसानी से बहुत ज्यादा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं . इंटरनेट में आपको ढेरों सारे कोर्स मिल जाएंगे . ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए पर इनमें से अधिकतर जो कोर्स है . वह सब्सक्रिप्शन वाले हैं . और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हमने लेकर के आए हैं कुछ बेहतरीन यूट्यूब चैनल . जो काफी अच्छा कंटेंट प्रोवाइड कर रहे हैं . और हां दोस्तों यह सारे यूट्यूब चैनल काफी अंडररेटेड है .
▪︎ MIR ROOM , ग्राफिक डिजाइन सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल .
आप में से अधिकतर लोगों को कमेंट आया था . कि आप फोटो मैनिपुलेशन सीखना चाहते हैं . तो दोस्तों बता दूं कि , यह जो चैनल है . MIR ROOM इनसे आप फोटो मैनिपुलेशन की काफी अच्छे-अच्छे कंटेंट देख सकते हैं . यह बंदा फोटो मैनिपुलेशन पर काफी दिनों से काम कर रहा है . और अगर आप Photo manipulation में इंटरेस्टेड है . तो यह चैनल आपके लिए जन्नत है . इस चैनल से बहुत बड़ी-बड़ी यूट्यूबर ने भी बात की है .
क्योंकि सच में दोस्तों इनका कंटेंट टॉप क्वालिटी कंटेंट है . बस एक बात की कमी है इनके वीडियो में . कि यहां पर जो आपको कंटेंट देखने को मिलता है . उनमें वॉइस ओवर नहीं रहता है . बस बैकग्राउंड में एक म्यूजिक चलता रहता है . साथ में आपको इनके स्टेप देख कर उसे खुद अपने लैपी में ट्राई करना पड़ेगा . तभी आप जाकर इसे आसानी से सीख सकते हैं .
▪︎ Pixivu
इस चैनल में आपको बहुत सारे फोटोशॉप के रिलेटेड पोस्ट देखने को मिल जाते हैं . साथ ही आपको यहां illustrator के भी कुछ video देखने को मिल जाते हैं . पर बाकियों के मुकाबले इस चैनल में आपको कुछ कम टुटोरिअल देखने को मिलेंगे . पर जितने भी ट्यूटोरियल हैं . वह सारे टॉप नोच क्वालिटी के साथ बहुत यूनिक ट्यूटोरियल है . जैसे कि इनके कुछ वीडियो का टाइटल नीचे आपको दिख रहे होंगे .
- How to Convert Raster Image to Vector (New Method) – Photoshop Tutorial
- Photo to Oil Painting Effect (With a Single Click) – Photoshop Tutorial
- Turn Photo to Cartoon Effect (Cartoonize Yourself) – Photoshop Tutorial
▪︎ Graphic Island
यह चैनल जो टिपिकली प्रिंट मीडिया में काम करते हैं . उसके लिए काफी बेहतरीन है . क्योंकि यह बंदा जो कुछ भी बनाता है . अपने चैनल पर वह ज्यादातर इसी के अराउंड घूमता है . जैसे कि लोगो डिजाइन , कार्ड डिजाइन , फूड पैकेजिंग डिजाइन , मैंन्यू डिजाइन . जो लोग यहां पर प्रिंट मीडिया में काम कर रहे हैं . या फिर इस दिशा में जाना चाहते हैं . वह इस चैनल को जरूर चेक आउट कर सकते हैं .
▪︎ Nobu design
जितना मजेदार इस चैनल का नाम है . उससे ज्यादा मजेदार कंटेंट आपको इस में देखने को मिलेंगे . और यह चैनल जो Adobe illustrator पर काम कर रहे हैं . या फिर उसे सीखना चाहते हैं . उनके लिए बेहद अच्छी चैनल है . मैं इस चैनल को डेफिनेटली आपको रिकमेंट करता हूं . कि अगर आप इस फील्ड में यानी Adobe illustrator को सीखना चाहते हैं . तो जरूर चेकआउट करें क्योंकि यहां जितने सारे कंटेंट है . वह टॉप नोच क्वालिटी के एकदम रियल कंटेंट आपको देखने को मिलेंगे .
▪︎ Will Paterson
यह चैनल ए कैसा चल रहा है . जहां पर अब ग्राफिक डिजाइन को एकदम बेसिक से एडवांस लेवल तक सीख सकते हैं . क्योंकि यहां सिर्फ आपको एक-दो ट्यूटोरियल देखने को नहीं मिलेंगे इसके रिलेटेड . बल्कि यहां आप जमीन से जानेंगे कि ग्राफिक डिजाइन आखिर है क्या .
साथ ही यह लोग कई बारी टाइम टू टाइम रिव्यू भी करते रहते हैं . आपके डिजाइन को जिससे बहुत सारे नए कंटेंट क्रिएटर को काफी कुछ सीखने को मिलता है . साथ ही मार्केट के बारे में आपको यहां कुछ अलग सीखने को मिलेगा . कैसे क्लाइंट को रेगुलर रख सकते हैं . क्लाइंट को कैसे कम समय में अच्छा कंटेंट प्रोवाइडर करें . मार्केट में किस चीज की डिमांड है . आप की डिजाइन में क्या कुछ गलतियां हैं . यह सारी चीज आप यहां पर . बहुत सारे क्रिएटर के logo और क्रिएशन को रिव्यू करते वक्त समझ सकते हैं .
▪︎ Yes I’m a designer
यह जो बंदा है बहुत नॉलेजेबल है . क्योंकि इनके सारे कंटेंट बहुत ही ट्रेंडिंग टॉपिक पर होते हैं . और कोई भी आउटडेटेड कंटेंट आपको यहां पर देखने को नहीं मिलेंगे . इनके कुछ बेहतरीन वीडियोस के टाइटल आपको नीचे देखने को मिलेंगे .
- 10 Famous Logos Created Using Only Circles
- Adobe Illustrator tutorial- Parallax Scrolling in Adobe XD
- Creative Alphabet Design – Optical Illusion
▪︎ Graphic design how to
यह जिसका चैनल है उसका नाम है Anny . यहां पर आपको शॉर्ट वीडियोस कंटेंट देखने को मिल जाएंगे . यानी अगर आप लंबे-लंबे ट्यूटोरियल देखना नहीं चाहते हैं . और शॉर्ट में कुछ इंटरेस्टिंग सीखना चाहते हैं . तो यह चैनल आपके लिए बहुत ही मजेदार होने वाला है .
▪︎ Satori Graphic
यह बंदा कभी अंडररेटेड रहे नहीं सकता . क्योंकि इसके कंटेंट बहुत ज्यादा लाजवाब होते हैं . हाल ही में कुछ कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी . मिंत्रा [ Myntra ] के logo को लेकर . और इसके बारे में इसमें काफी अच्छे से बताया . इसके कुछ अमेजिंग वीडियो के टाइटल आपको नीचे दिखते होंगे .- Advanced Illustrator Tips I WISH I KNEW EARLIER!- STUNNING Fonts On Google You Did Not Know Existed!- How To Sell Your Logo Designs LIKE A PRO!
▪︎ Graphic design with Alina
अगर आपको मिनिमलिस्टिक डिजाइन पसंद है . तो यह चैनल आप को हिला कर रख देगा . जी हां दोस्तों , इनमें जो बंदी है . वह काफी ज्यादा टैलेंटेड है . और एक से एक आपको यहां वीडियो देखने को मिलेंगे . इस चैनल की सबसे बेस्ट चीज पता है क्या . यहां पर आप को एकदम गहराई में नॉलेज मिलेगी . कि कैसे आप ट्यूटोरियल को देखकर . अपने हिसाब से डिजाइन बना सकते हैं .
● Conclusion : ग्राफिक डिजाइन सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल .
तो हमें आपको ऊपर है बहुत सारे चैनल बता दिया है . जिससे आप अपने ग्राफिक डिजाइन के नॉलेज को बढ़ा सकते हैं . दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल से जरा सा भी नॉलेज मिला हो . तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब चैनल . पर विजिट कर सकते हैं . वहां भी आपको ऐसे ही कुछ अमेजिंग वीडियोस देखने को मिलेंगे .