तो मैं हूं राज , और इस आर्टिकल में हम जानेंगे क्रोम एक्सटेंशन के बारे में . जो स्टूडेंट के लिए काफी यूज़फुल होने वाला है . अगर आप कॉलेज में है . या फिर स्कूल में , या फिर आप किसी भी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में काम कर रहे हैं . तो यह सारे क्रोम एक्सटेंशन आपकी प्रोडक्टिविटी और टाइम बचाने में काफी ज्यादा हेल्प करने वाला है . चलिए देखते हैं , इस 5 यूज़फुल मुफ़्त क्रोम एक्सटेंशन के बारे में .
● क्रोम एक्सटेंशन क्या होता है .
क्रोम एक्सटेंशन एक ऐप के छोटे वर्जन होते हैं . जैसे कि हमें कोई भी चीज को करने के लिए ऐप इंस्टॉल करना होता है . वही बहुत सारे सॉफ्टवेयर की मदद से हम क्रोम को एक अलग लेवल पर काम करा सकते हैं . और इसी को chrome-extension कहते हैं . दरअसल , इनमें प्रोग्रामिंग की मदद से . काफी ज्यादा एडिशनल फीचर गूगल क्रोम मैं ऐड हो जाते हैं . जिसे बहुत ज्यादा यूजर फ्रेंडली , पहले से अधिक कामगार , और तेजी के साथ काम करने लगता है .
▪︎ Unhook
आप सब तो जानते ही हैं . कि आज यूट्यूब पर हमें ढेरों सारे कोर्सेज और कंटेंट देखने को मिल जाता है . जिससे हम काफी कुछ सीख सकते हैं . पर कई बार ऐसा होता है . कि हम यूट्यूब पर कुछ सर्च करने को जाते हैं . पर उससे पहले हमारे सामने कुछ ऐसे वीडियो और कंटेंट आया ते हैं . जिसे हम देखे बिना रोक नहीं सकते हैं . और इसमें हमारे काफी ज्यादा टाइम लॉस हो जाता है .
जैसे कि अगर हम यूट्यूब पर कुछ वेब डेवलपमेंट की कोर्सेज खोजने के लिए जा रहे हैं . और हमारे सामने Slayy point या फिर ट्रिगर्ड इंसान की कुछ मजेदार वीडियोस आ जाते हैं . तो हम वहां पर अपने 10 या 15 मिनट बिता देते हैं . जो कि काफी गलत होता है . और इसका कारण यूट्यूब रिकमेंडेशन है . जी हां , क्योंकि यूट्यूब की जबरदस्त रिकमेंडेशन के कारण हम उसके एआई में फंस जाते हैं . और जो काम करना होता वह नहीं कर पाते हैं .
Unhook , की मदद से आप यूट्यूब रिकमेंडेशन को ऑफ कर सकते हैं . जी हां , इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने के बाद . आपके सामने एक फ्रेश यूट्यूब ओपन हो जाएगा . जहां पर आपको कोई सा भी डिस्ट्रेक्शन देखने को नहीं मिलेगा . और आप अपने काम को काफी ज्यादा किफायती से कर पाएंगे .
▪︎ Idenati
हम कई बारी चाहते हैं . अपने सारे काम के एप्स को एक जगह इकट्ठा करना . वही दूसरे बिना काम और खेलकूद वाले ऐप को दूसरे सेक्शन में अलग से रखना . और इस chrome-extension की मदद से . आप अपने सारे शौक पूरे कर सकते हैं . यहां पर आप अपने फेवरेट ऐप की टाइल्स बनाकर . उसे इकट्ठा एक होमस्क्रीन पर लाकर रख सकते हैं .
जिससे आप अपने काम पर आसानी से फोकस कर सकते हैं . साथ ही आपको यहां to-do list भी मिल जाएगा . जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपको कौन से दिन क्या काम करना है . बस इतना ही नहीं आप यहां पर अपने अलग-अलग एप्स के सेक्शन भी बना सकते हैं यानी काम की ऐप को एक तरफ रख सकते हैं . Fun की ऐप को अलग . वही अपने इन्वेस्टिंग के ऐप को दूसरे सेक्शन में डाल सकते हैं .
▪︎ Forest
इस क्रोम एक्सटेंशन की मदद से आप अपने फोकस को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं . यह पोमोडोरो टेक्निक पर आधारित है . यानी इस तकनीक से आप अपने दिमाग के फोकस को कई गुना बढ़ा सकते हैं . जिससे आप अपनी पढ़ाई और काम में भी काफी ज्यादा तरक्की ला सकते हैं . अंकुर वारीको और इशांत शर्मा के एक पॉडकास्ट में इन्होंने इस तकनीक के बारे में भी चर्चा की है .
दरअसल इस तकनीक मैं आपको 25 मिनट किसी भी काम को ध्यान से करना होता है . और उसके बाद 5 मिनट का ब्रेक लेकर अपने शरीर को स्थिर या फिर काम मजे करने देना है . और अगर आप इस तकनीक को दिन में 5 या 6 बार इस्तेमाल करते हैं . तो आप अपनी दिनचर्या में काफी सुधार कर सकते हैं . वही इस तकनीक के इस्तेमाल से कई बड़े बिजनेसमैन और सेलिब्रिटी ने अपने आप को ज्यादा प्रोडक्टिव भी बनाया है .
▪︎ Loom
अगर आप एक क्रिएटर है . तो आपको इस chrome-extension की काफी जरूरत पड़ने वाली है . जी हां , आप इस क्रोम एक्सटेंशन से कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं . कई बार ऐसा होता है कि हम अपने डेक्सटॉप पर कुछ रिकॉर्ड करना चाहते हैं . पर हमारे पास कुछ सॉफ्टवेयर नहीं होते हैं . या फिर हमारे लैपटॉप में उतना स्टोरेज नहीं है कि हम उन सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर सके . और इसी चीज को आप loom की मदद से दूर कर सकते हैं .
आप यहां पर 5 मिनट तक के वीडियो को आराम से रिकॉर्ड कर सकते हैं . साथ ही यहां पर शेयर करने की कोई झंझट भी नहीं है . आप यहां पर बड़ी आसानी से इनके लिंक को शेयर करके . वीडियो को किसी को भी भेज सकते हैं . यानी अब आपने वीडियो को डाउनलोड नहीं करना है . या फिर व्हाट्सएप पर उसे भेजना नहीं है किसी को दिखाने के लिए . पर एक बात की कमी है कि आप यहां पर फ्री में 5 मिनट तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं . पर हां , 5m भी बहुत है कंटेंट क्रिएशन के लिए .
▪︎ Calendly
यह chrome-extension फ्रीलांसर और बहुत सारे कंटेंट क्रिएटर के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल है . जी हां दोस्तों यहां पर आपको आपके टाइम मैनेजमेंट के लिए काफी ज्यादा और व्यवस्थित व्यवस्था देखने को मिल जाते हैं . जिनसे आप अपने टाइम को काफी अच्छी तरीके से मैनेज कर सकते हैं . और सबसे बड़ी बात है कि यह बिल्कुल फ्री है .
पर आपको एक प्रो लेवल की सॉफ्टवेयर की झलक देखने को मिलती है . यह आपके लिए एक कैलेंडर की तरह काम करता है . और यहां मैं आपके कैलेंडर की बात कर रहा हूं . यानी आप अपने कैलेंडर में किस टाइम किस आदमी से मिलना चाहते हैं . या फिर किस टाइम किस बंदे के साथ मीटिंग फिक्स करना चाहते हैं . यह सारी चीजें आप इस क्रोम एक्सटेंशन से आराम से कर सकते हैं .
● Conclusion : 5 यूज़फुल मुफ़्त क्रोम एक्सटेंशन
अगर आपको ऊपर दिए गए chrome-extension अच्छे लगे हैं . तो आप हमारे सोशल हैंडल्स और यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं . क्योंकि आपको वहां भी ऐसे ही कुछ मजेदार और एक्साइटिंग कंटेंट देखने को मिलते रहेंगे .