4 Passive Income Ideas | आप ₹7000/दिन घर से कैसे कमा सकते हैं ?

Rate this post

तो फ्रेंड्स मेरा नाम है राज और आज हम बात करने वाले हैं . 4 ऐसे Passive Income Ideas जिनसे आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते है . इससे पहले आपको दो चीजों को समझना पड़ेगा . पहला पैसिव इनकम आखिर है क्या . पैसिव इनकम एक ऐसा तरीका है . जहां पर आप स्टार्टिंग में अपना एफर्ट देते हो . जिसका प्राइस आपको बाद में मिलता है . और यह बात आपको बहुत अच्छी तरह से समझना पड़ेगा .

दूसरा , क्या हम अपना फुल टाइम इनकम अपनी पैसिव इनकम से कर सकते है . और इसका आंसर है नहीं . शुरुआती स्तर पर . हां जब बाद में , आपका इको सिस्टम बन जाता है . तब आप इसे फुल टाइम कर सकते हैं . तो चलिए आगे बढ़ते हैं . इससे पहले दोस्तों अगर आप हमारे यूट्यूब चैनल और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया अभी तक . तो आप हमें वहां भी फॉलो करके हमारी फैमिली का हिस्सा बन सकते हैं . क्योंकि वहां भी आपको ऐसे ही अमेजिंग और इंटेलेक्चुअल कंटेंट में देखने को मिलेंगे .

● CONTENT CREATION

पहला है कंटेंट क्रिएशन यहां पर आपको डिजिटल कंटेंट क्रिएशन करना होता है . फिर चाहे वह आप ब्लॉगिंग करते हो यूट्यूब वीडियो हो . या फिर आप इंस्टाग्राम रिल बना रहे हो . यानी आप कहीं पर भी अपने डिजिटल कंटेंट प्रजेंट कर सकते हैं ऑडियंस को . पर यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है . और वह है , कंसिस्टेंसी और एवरग्रीन कॉन्टेंट .

यानी आपको कुछ ऐसा कंटेंट बनाना है . जो आज चले और उसे 6 महीने बाद भी ऑडियंस उसे देखें . और ऐसे करने से क्या होगा कि आपके कांटेक्ट में जो रेवेन्यू जनरेट होगा . वह समय के साथ एक्स्पोनेंशियल ग्रोथ करेगा और साथ में आपकी views भी काफी ज्यादा बढ़ेंगे . और इससे आपके डिजिटल प्रोफाइल को भी काफी ज्यादा रिच देखने को मिलेगा . फिर चाहे वह यूट्यूब , इंस्टाग्राम या फिर लिंक्डइन कोई सा भी प्लेटफार्म हो .

▪︎ Difficulty in content creation

कॉन्टेंट क्रिएशन में कोई भी डिफिकल्टी नहीं है . आज के दिन में , अगर आपके पास एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन है . तो आप कहीं से भी कांटेक्ट क्रिएट कर सकते हैं . साथ ही आप कहीं पर भी किसी प्लेटफार्म में . बड़ी आसानी से साइन अप करके आसानी से . अपने डिटेल प्रोफाइल की मदद से पोस्ट कर सकते हैं . हां , आपको एक बात का ध्यान रखना है . कि आप जहां भी अपने कंटेंट को पोस्ट करें . आपको कंसिस्टेंसी मेंटेन करना है . क्योंकि अगर आप कंसिस्टेंसी मेंटेन करते हैं . तो उस प्लेटफार्म के एल्गोरिदम आपको आगे बढ़ने में मदद करती है . जिससे आपका कंटेंट बहुत लोगों तक पहुंचेगा . और आप आसानी से इन सारे प्लेटफार्म में ग्रो कर सकते हैं .

▪︎ monetize your content

हर एक प्लेटफार्म के अलग-अलग इलाजएबिलिटी क्राइटेरिया है . जिसको फुल फील करने के बाद अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर सकते हैं . शुरुआत के दिनों में मोनेटाइज करना एक काफी बड़ा टास्क होता है . किसी भी कंटेंट क्रिएटर के लिए . क्योंकि ये इतना आसान नहीं है . यहां पर आपको अपने प्रोडक्टिविटी यानी अपने क्वालिटी के साथ कंसिस्टेंसी भी बहुत जरूरी है . और यह चीज बार-बार इसलिए बोल रहा हूं . तो आप समझ सकते हैं . कंसिस्टेंसी कितना मैटर करता है . ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर .

और जब आपका एक बार कंटेंट मोनेटाइज होता जाता है . और आपका एक अच्छा आर्डियन बेस बन जाता है . तो उसके बाद आप बड़ी आसानी से यहां पर रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं . वह भी पैसिवली , यानी अगर आप अपने काम में कुछ दिन के लिए ब्रेक भी ले लेते हैं तो आपका रेवेन्यू बनता ही रहेगा रोजाना .

● PASSIVE INVESTING

दूसरा आ जाता है पैसिव इन्वेस्टिंग . बहुत सारे लोग अपने पैसे को सेविंग अकाउंट में रखते हैं . और यहां पर हमको सालाना रिटर्न मिलता है . ज्यादा से ज्यादा 3.5% . वही आप पिछले साल के इन्फ्लेशन रेट को देखेंगे जो कि 4.5% के करीब है. तो आपको पता लगेगा कि आपका जो मनी का वैल्यू है . वह सालाना घटता जा रहा है . यानी आपको लग तो रहा है कि बैंक आपको इंटरेस्ट रिटर्न दे रहा है . पर जितना रिटर्न आपको मिलेगा साल के एंड में . उसका कोई फायदा नहीं होगा इंफेक्शन के कारण .

अगर एग्जांपल की बात करें तो . अगर आप कोई चीज अभी खरीदना चाहते हैं . जिसका दाम 10,000 है . पर आप इस 10,000 को खरीदने के बजाय उसे बैंक में रख दें . और वहां पर आपको 3.5% का इंटरेस्ट मिलना है . पर जब आप अगले साल उस बैंक अकाउंट से पैसे निकालकर उस चीज को खरीदना चाहेंगे तो उसका दाम बढ़ गया होगा . और साथ में आपको जो इंटरेस्ट मिलेगा वह बढ़े हुए दाम से कम होगा . यानी आपके बैंक में रखे हुए पैसे की कीमत घट गई है . वहीं अगर आप इस पैसे को long-term के लिए कहीं इन्वेस्ट कर दे . तो वह आपको एक अच्छा रिटर्न देगा . आपके बैंक इंटरेस्ट के मुकाबले और हां , इन्फ्लेशन से अच्छा रिटर्न तो देता ही है .

▪︎ Long term investment

आपको अपने पैसे को long-term के लिए स्टॉक मार्केट मैं लगाना है . और रोज के ऊपर नीचे पर आपको जान नहीं देना है . क्योंकि लॉन्ग टर्म मैं आपको एक काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा स्टॉक मार्केट से . अब बहुत सारे ऐप को यूज कर सकते हैं स्टॉक मार्केट और इन्वेस्टिंग के लिए . वैसे अगर आपके मन में अभी भी है कि स्टॉक मार्केट में या फिर इन्वेस्टिंग से क्या फायदा होगा .

तो आपको एक फैक्ट बताता हूं . अगर आपकी एज 25 साल से कम है और रोज आप ₹50 तक इन्वेस्ट कर रहे हैं . तो आप के 60 साल होने से पहले तक आपके पास ₹5000000 होंगे . और इसे कहते हैं पावर ऑफ कंपाउंडिंग . क्योंकि आपको इन्वेस्टिंग के जरिए एक कंपाउंड ग्रोथ देखने को मिलता है आपकी मनी में . या यूं कहें , आप यहां पर पैसे से पैसा बना रहे हैं .

● AFFILIATE PROGRAM

ऐसे बहुत से मार्केट में प्रोडक्ट है . जिनके आप मार्केट करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं . आपको बस इन सारे प्रोडक्ट के लिंक कॉपी करके . अपने दोस्तों या फिर अपने फॉलोअर्स के बीच में बताना है . और हां अगर आपके प्रोडक्ट या फिर आप के बताए गए टिप्स के अंदर वैल्यू होगा . तो वह आपके लिंक को जरूर क्लिक करेंगे . और इनसे आपको एक पैसिव ग्रोथ देखने को मिलेगा .

जैसे कि अगर बात करें वजीरएक्स के एपलेट प्रोग्राम की . तो वहां पर आप जितने सारे एफिलिएट मेंबर जुड़ेंगे . तो उनके ट्रांजैक्शन पर आपको 50% कमीशन देखने को मिलता है . साथ ही ऐसे बहुत सारे और एपलेट प्रोग्राम है जैसे कि अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम पर आप ज्वाइन कर सकते हैं . और आप अपने ट्राइपॉड या फिर अपने गैजेट जो आप यूज करें उन्हें सही कर सकते हैं . अपने फॉलोवर्स के साथ . इस चीज के लिए आपको अपस्टॉक से भी एपलेट प्रोग्राम देखने को मिल जाता है जो काफी अमेजिंग है .

● SELLING PRESETS

अगर आप एडिटिंग करते हैं . तो आपको प्रीसेट के बारे में काफी अच्छी जानकारी होगी . वैसे जो नए हैं उनके लिए बता दूं कि प्रीसेट एक पैकेज होता है एडिटिंग के लिए . यानी अगर आप एक अच्छे एडिटर हैं . और आप किसी भी एक इमेज को एडिट करते हैं . और उस इमेज को एडिट करते वक्त आपने जितने सारे टोन और कंट्रास्ट और जितने सारे एलिमेंट होते हैं . उनमें कुछ सेटिंग किया हुआ होता है .

और इसी सारे सेटिंग को आप अपने एक कलेक्शन के रूप में मार्केट में बेच सकते हैं . बहुत सारे बड़े-बड़े एडिटर और क्रिएटर अपने प्रियसेट को काफी अच्छे दाम में मार्केट में बेच रहे हैं . जो इन्हें खरीदते हैं . वह इनके जैसे ही एडिटिंग आसानी से कर देते हैं . बस उन्हें अपने मोबाइल या फिर अपने सॉफ्टवेयर में इन प्रीसेट को इंस्टॉल करना होता है . उसके बाद यह बहुत सारे अलग-अलग फोटो पर इन प्रीसेट को इस्तेमाल करके बहुत ही अमेजिंग लुक दे सकते हैं . तो अगर आपको भी एक अच्छा एडिटिंग आती है . तो आप भी ऐसे ही आसानी से प्रीसेट बना सकते हैं . आप चाहे तो इसके लिए हमारे लाइट्रूम के आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं .

● Conclusion : Passive Income Ideas

हमने आपको ऊपर जितने सारे तरीके बताए हैं . वह काफी सही है . और इन तरीके को इस्तेमाल करके काफी लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं घर बैठे हैं . पर आपको एक बात का ध्यान रखना है . आप इन सारे तरीकों से आसानी से तो पैसे कमा सकते हैं . पर आपको यहां कंसिस्टेंसी भी मेंटेन करना है . क्योंकि आपको यहां शुरुआत में सफलता आसानी से नहीं मिलेगी . आपको यहां स्टार्टिंग में थोड़ी मेहनत तो करनी होगी . तभी आप इस जर्नी को स्टार्ट कर सकते हैं .

1 thought on “4 Passive Income Ideas | आप ₹7000/दिन घर से कैसे कमा सकते हैं ?”

Comments are closed.