Top 5 New Indian Crime Suspense Thriller Web Series Name || Best Thriller Web Series Hindi

5/5 - (1 vote)

Top 5 New Indian Crime Suspense Thriller Web Series Name || Best Thriller Web Series Hindi

दोस्तों इंडिया में जिस तरह से लोगों के सर पर क्राइम सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज का नशा चढ़ चुका है उसे देखकर ऐसा ही लगता है। कि आने वाले वक्त में क्राइम thriller वेब सीरीज ही लोगों के दिलों पर राज करेगा .

दोस्तों यहां पर बड़ी बात यह है कि मेकर्स ने भी लोगों की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पूरी jaan लगा दी है।

● Top 5 Crime Suspense Thriller Web Series Name

Aaj ki article में हम बात करने वाले हैं पांच सस्पेंस क्राइम thriller वेब सीरीज की दिन की कहानी आपके लिए predict करना लगभग नामुमकिन है और मेरा यकीन है यह सारी वेब सीरीज आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी दोस्तों वीडियो में आगे बढ़ने से पहले अगर आपने हमारे वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो जल्दी से कर दीजिए क्योंकि हम आपके लिए अच्छे से अच्छा वेब सीरीज चुन-चुन कर लाते हैं ताकि आपका वक्त बर्बाद ना हो .

● Suspense Web Series no 1

पहले नंबर पर हम बात करने जा रहे हैं मासूम वेब सीरीज की यह एक फैमिली क्राईम ड्रामा सीरीज है जिसकी स्टोरी एक फैमिली की अराउंड घूमती है एक डॉक्टर का परिवार है जिसमें उसकी मम्मी पैरालाइज हो जाती है और कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत भी हो जाती है और फैमिली की जो सबसे छोटी बेटी होती है उसको यह सब कुछ नॉर्मल नहीं लग रहा होता है और ab woh अपने पापा पर ही शक करने लगती है दूर से तो yeh फैमिली बहुत ही clean लग रही होती है लेकिन इसमें कई बड़े कांड हैं जो कि आपको हर एपिसोड के बाद रिवील होते

नजर आएंगे ओवरऑल यह एवरेज सीरीज है और इसे आप टाइमपास के लिए देख सकते हो या फिर आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी

● Suspense Web Series no 2

दूसरे नंबर पर हम बात करने जा रहे हैं Fingerprint Season 2 इसलिए इसकी पूरी स्टोरी साइबर क्राइम और ह्यूमन साइकोलॉजी पर Based है इस series की स्टोरी लाइन की बात करें तो अच्छे अलग-अलग लोगों की जिंदगी की कहानी है जिनके साथ साइबर क्राइम होता है और उसका consequences उनकी लाइफ में क्या होता है .

Top 5 New Indian Crime Suspense Thriller Web Series Name , Best Thriller Web Series Hindi , Fingerprint Season 2 , Mandaar , Suzhal - The Vortex , Miya Biwi Aur Murder , Web Series Name, review

और उनकी लाइफ रियल में और वर्चुअल वर्ल्ड में कैसे कनेक्टेड है यह सभी सीरीज में देखने को मिल जाएगी इस सीरीज की स्टोरी काफी यूनिक और इंटरेस्टिंग है जोकि इमोशनली आपको एंड तक hook करके रखती है इस सीरीज में टोटल 8एपिसोड्स है जो कि 30 से 40 मिनट लंबे हैं each य सीरीज आपको ZEE5 पर देखने को मिल जाएगी

● Suspense Web Series no 3

तीसरे नंबर पर हम बात करने जा रहे हैं मियां बीवी और मर्डर वेब सीरीज की अगर आपने कोई ऐसी मूवी या वेब सीरीज देखी होगी जिसमें एक झूठ को छुपाने के लिए कई झूठ बोलने पड़ते हैं तो इस सीरीज की स्टोरी भी कुछ ऐसी है और इ देख देखते कहानी कहां से कहां पहुंच जाती आपको प 3/5 नहीं चलेगा बात करें इस सीरीज की स्टोरी लाइन के बारे में तो यह कहानी एक शादीशुदा कपल की है जिनके पास खुद के रिलेशन के लिए टाइम नहीं होता और दोनों पति-पत्नी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा होता है शिरीष में ट्विस्ट आता

है और अचानक एक गलती की वजह से दोनों के पार्टनर से मारे जाते हैं और अब उनकी डेट बॉडी कि इन्ही के घर में होती है। और अब इस झूठ को दुनिया से बचाने के लिए उन्हें से क्या क्या करना पड़ता है वो इस सीरीज में बहुत ही humurous तरीके से दिखाया गया है और शिरीष का एक और फल पाठ है। कि जो पति होता है वह एक पुलिस वाला होता है और अगर आपको एक डार्क कॉमेडी सीरीज ढूंढ रहे हो तो यह सिर्फ आपके लिए है यह सीरीज एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में अवेलेबल है .

● Suspense Web Series no 4

चौथे नंबर पर हम जिस वेब सीरीज की बात करने जा रहे हैं। उसका नाम है सुजल अगर आपको कोई बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर सीरीज की तलाश है तो यह सीरीज आपको थोड़ी भी मिस नहीं करनी चाहिए यह स्टोरी है तमिलनाडु के एक शहर की जहां पर किसी देवी का 10 दिनों का त्यौहार चल रहा होता है . और इसी बीच वहां से एक लड़की गायब हो जाती है और उसके बाद पता चलता है कि वह लड़की खुद किसी के साथ किसी और का मर्डर प्लान कर रही होती है .

उसी दिन गांव की फैक्ट्री में आग लग जाती है लेकिन सबसे इंटरेस्टिंग बात किया है कि जिस दिन वह फैक्ट्री खुली थी उस दिन भी एक लड़की गायब हुई थी और जिस दिन वह फैक्ट्री बंद हुई उस दिन भी एक लड़की गायब हुई और इन सब चीजों के पीछे जो ट्विस्ट है या जानने के लिए आपको इस series ko देखना पड़ेगा मेरा दावा है कि आप इस सीरीज की स्टोरी को गैस नहीं कर सकते क्योंकि यह सीरीज किसी भी दूसरी सीरीज से काफी ज्यादा हटकर है यह शरीर आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी

● Suspense Web Series no 5

पांचवें और आखिरी नंबर पर एक डार्क क्राइम्स वेब सीरीज है जो विलियम शेक्सपियर के फेमस प्ले macpath ka loose adaption hai

जो फीवर सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए सीरीज वगैरा देखते हैं उनके लिए या वेब सीरीज बिल्कुल नहीं है यह सिर्फ क्राइम thriller drama ke die hard fans ke liye hai सीरीज का नाम है मंदार जो कि एक बंगाली वेब सीरीज है जो कि हिंदी में अवेलेबल है बात करें इस सीरीज की स्टोरी लाइन के बारे में तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे पावर एक इंसान को पागल कर देती है हॉरर सीरीज ना होते हुए भी इसके कुछ सींस हॉरर मूवी को भी फेल करते हैं इस सीरीज की स्टोरी लाइन एक्टिंग और सिनेमैटोग्राफी काफी ज्यादा तगड़ी है लेकिन इसका dark narrative इसे हार्ड टू वॉच बनाता है यह वेब सीरीज एम एक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में और हिंदी में अवेलेबल है तो आप इसे वहां से जाकर चेक आउट कर सकते हैं

● Conclusion

दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अगर article पसंद आई हो तो comment कर दीजिएगा और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिएगा और आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर हम सारे मूवी और वेब सीरीज के लिंक डाल देते हैं . टेलीग्राम का लिंक नीचे हैं .