पवन अग्रवाल जोकि दीपावली डॉट कॉम के फाउंडर है . उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ” LEARN AND EARN WITH PAWAN AGRAWAL ” पर हाल ही में BLOG TANK की शुरुआत की है . आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे आखिर blog tank क्या है .साथ ही नए ब्लॉगर इस नई सीरीज का फायदा कैसे उठा सकते हैं .
यूं तो पवन अग्रवाल ने अपने यूट्यूब चैनल पर काफी कुछ अमेजिंग वीडियो लाते रहते हैं . जैसे कि अगर आप जानते होंगे उन्होंने ही सबसे पहले ब्लॉग रिव्यू सिस्टम स्टार्ट किया है यूट्यूब पर . जिसके बाद बहुत सारे छोटे ब्लॉगर की वेबसाइट रैंक होने लगे . और साथ ही कोई खोलकर ब्लॉगिंग के बारे में हमें समझाने लगा यूट्यूब पर . साथ ही आपको बताते चलें कि , अभी उनके चैनल पर ” फ्री ब्लॉगिंग कोर्स ” के काफी अच्छे कंटेंट आ रहे हैं . जोकि काफी हेल्पफुल है . किसी भी नए बंदे के लिए जो ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहता है .
● Blog tank क्या है .
पवन अग्रवाल सर , शर्क टैंक इंडिया की तरह पहली बार एक नया सिस्टम मिला रहे हैं ब्लॉगिंग के लिए . जिसका नाम Blog tank है . यानी यहां भी आपको बहुत सारे नए ब्लॉगर और फाउंडर मिलेंगे . जो अपने ब्लॉग के लिए फंडिंग लेने आएंगे पवन सर से . यानी वह यहां पर अपने ब्लॉक के भविष्य को बताएंगे और वह किस तरह इस पर काम करना चाहते हैं .
साथ ही उन्हें यह बताना होगा कि आपको क्या लगता है . आपकी ब्लॉक की कीमत मार्केट के हिसाब सेकितनी है . और इन सारी चीजों में काफी ज्यादा चर्चाएं होंगी इनके आने वाले Blog tank वीडियो में . जिसके बाद अगर पवन अग्रवाल सर को उनके ब्लॉग में पोटेंशियल दिखेगा तो वह में इन्वेस्ट करेंगे .
यहां पर उनके द्वारा mentorship भी दीया जाएगा . कि कैसे आप आगे इस पर काम करना है . यानी कुल मिलाकर Blog tank क्या है , सरल भाषा में बताएं तो . यहां पर आपको ब्लॉगिंग के रिलेटेड आईडिया देना है . जिसके लिए आपको पैसा दिया जाएगा उस पर काम करने के लिए .
▪︎ Blog tank पर आप कैसे जा सकते हैं .
ब्लॉक टैंक में जाने के लिए बहुत सरल तरीका है . आपको बस पवन अग्रवाल सर के यूट्यूब चैनल ” लर्न एंड अर्न विद पवन अग्रवाल ” पर जाना है . यहां पर जाने के बाद आपको रिसेंटली एक वीडियो मिल जाएगा . जोकी Blog tank के ऊपर होगा . इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको एक लिंक मिल जाएगा . जिस पर आप क्लिक करते हैं तो . एक फॉर्म ओपन हो जाएगा . जहां पर आप अपने बारे और अपने Blog के बारे में लिख कर भेज सकते हैं . और अगर आपका फॉर्म सेलेक्ट हो गया तो आपको Blog tank के लिए इनवाइट किया जाएगा .
▪︎आपके Blog की कीमत कितनी होनी चाहिए
Blog Tank पर . कोई भी मोनेटाइज ब्लॉग जो रहता है . उसकी खास बात यह होती है . कि उसके रेवेन्यू स्केल से हम यह पता कर सकते हैं . कि उसकी कीमत कितनी होनी चाहिए .जैसे कि अपने ब्लॉग टैंक में पवन अग्रवाल सर ने आनंद भैया की एक ब्लॉग को ₹30000 में खरीद लिया .
साथ ही आगे चलकर उन्होंने वीडियो में बताया कि यह उनके लिए घाटे का सौदा नही है . क्योंकि किसी भी ब्लॉक की कीमत उसके कमाई से निकाली जाती है . और इस बात का पता आनंद भैया को नहीं था . क्योंकि वह कुछ टाइम से डिमोटिवेट हो गया . और उन्होंने अपने ब्लॉग की कीमत ₹30000 लगा दी . जोकि बहुत काम था पवन अग्रवाल सर के हिसाब से .
किसी भी ब्लॉक की कीमत , उसके एवरेज महीने के रेवेन्यू को 36 से मल्टिप्लाई करने के बाद जो आता है . उसे मार्केट में माना जाता है . यानी आनंद भैया की मैक्सिमम ब्लॉग की कीमत ₹30000 X 36 . यानी करीबन डेढ़ लाख रुपए होती . और इसी तरीके से आप अपने ब्लॉग के कीमत लगा सकते हैं . Blog tank में आने से पहले . ताकि आपको एक अच्छा प्राइसिंग नेगोशिएशन और Deal मिल सके .
● Blog tank पर आने से फायदे .
जैसा कि आप सब जानते हो Blog tank पवन अग्रवाल सर का एक नया कांसेप्ट है . जो कि बहुत ही धमाकेदार साबित होने वाला है . और इन पर जमकर views आने वाले है . यानी अगर आप इस Blog tank मैं शामिल हो जाते हो . तो आपको यहां से 2 फायदे देखने को मिलेंगे .
- पहला , अगर आपका ब्लॉक पिचिंग अच्छा होता है . तो आप पवन अग्रवाल सर के साथ मिलकर काम कर सकते हैं . जिनसे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा और आप अपने ब्लॉग को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं . साथ ही यहां पर आपको बहुत सारे और इनकम के दरवाजे सीखने को मिलेंगे .
- दूसरा , अगर आपका ब्लॉग सिलेक्ट नहीं होता है . तो आपको इससे निराश होने वाली बात नहीं है . क्योंकि , जैसा कि Blog tank मैं बहुत views आएंगे . तो आपको अच्छा खासा वेब मेंशन देखने को मिलेगा . जिससे आपके ट्रैफिक और वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ेगी . साथ ही आपके वेबसाइट को बूस्ट भी देखने को मिलेगा . और हां , अगर कोई ब्रांड आपके वेबसाइट मैं प्रमोशन के लिए इंटरेस्टेड होगा . तो आपको यहां से कांटेक्ट भी कर सकता है .
● ब्लॉग टैंक मैं कितने पैसे मिलेंगे .
भाई लोग ब्लॉगिंग में भी बहुत ज्यादा पोटेंशियल है . क्योंकि इंडिया में अभी बहुत कम लोग हैं . जो सही से ब्लॉगिंग कर रहे हैं . क्योंकि अगर 130 करोड़ वाले जनसंख्या में . 13 करोड़ भी सही से ब्लॉगिंग करे . तो अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं .
पवन अग्रवाल सर ने बताया कि वह एक ब्लॉक के पीछे 10 हजार से 10 लाख तक खर्च कर सकते हैं . यानी पैसे की कमी नहीं होने वाली है . पर आपके ब्लॉगिंग में दम होना चाहिए .
● हमसे आप कैसे संपर्क कर सकते हैं .
दोस्तों मैं हूं राज . और आप हमसे ऐसे ही इंटरेस्टिंग नॉलेजेबल कंटेंट के लिए . सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं . नीचे आपको हमारा इंस्टाग्राम का आइकन देखता होगा . उस पर क्लिक करके हमसे जुड़ सकते हैं . साथ ही आप हमारी यूट्यूब चैनल कोई भी सब्सक्राइब कर सकते हैं ऐसे ही बहुत सारे अमेजिंग और बेहतरीन कंटेंट के लिए .
● Conclusion : Blog tank क्या है
दोस्तों अगर आपको ब्लॉगिंग में करियर बनाना है . तो आपके लिए Blog tank बहुत ही बेहतरीन मौका है . इसलिए आप सब से गुजारिश है . जाइए जल्दी से फॉर्म भरिए और इस इंटरेस्टिंग जर्नी की शुरुआत मैं अपना पहला कदम बढ़ाइए .