Boult Mirage smartwatch: Boult Audio लेकर के आ गया है, मार्केट में अपना नया स्मार्ट वॉच बोल्ट मिराज। एक स्मार्ट वॉच में काफी नए-नए फीचर देखने को मिल रहा है। जैसे की HD display, an IP rating, वह भी महज 2500 रुपए के अंदर। इस स्मार्ट वॉच के प्राइस और फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Boult Mirage: Specs and Features
Boult Mirage: बोल्ट की इस नई स्मार्ट वॉच में Zinc alloy मेटल बॉडी है। जो की एक काफी ड्यूरेबल फिनिश और शाइनिंग के साथ आ रही है। इस स्मार्ट वॉच में बाहर की तरफ हमें दो फिजिकल बटन देखने को मिलेगा जिससे हम सारे फंक्शन को एक्सेस कर पाएंगे।
दोस्तों बोल्ट मिरज में हम सभी को 500 nits ब्राइटनेस के साथ HD display, an IP rating और 360×260 pixels का स्क्रीन रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा जो की एक टॉप नोच क्वालिटी प्रदान करता है।
ऐसी स्मार्ट वॉच में हम सभी को 300 से अधिक वॉच मैसेज देखने को मिलेगा। वहीं अगर कनेक्टिविटी की बात करें। तो इसमें हम सभी को इनबिल्ट स्पीकर माइक्रोफोन और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही आप वॉच पर सारे कांटेक्ट डिटेल और डायल पैड को भी एक्सेस कर सकते हो।
स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से बात करें। तो यहां हम सभी को ब्लड प्रेशर सेंसर, हार्ट प्रेशर सेंसर और spo2 सेंसर के साथ पीरियोडिक हेल्थ और स्लिप ट्रैक्टर देखने को मिल जाता है। जो की यूजर के स्वास्थ्य का काफी अच्छी तरीके से निरीक्षण करने में मददगार साबित होता है।
इसके साथ ही स्मार्ट वॉच में हम सभी को calories burn और रोजाना अपने कितने कदम दिन भर में चला है। इन सभी की जानकारी काफी सटीक तरीके से प्रदान की जाती है।
वहीं अगर आपने दिन भर में एक न्यूनतम पानी नहीं पिया है। तो यह आपको पानी पीने का भी रिमाइंडर याद दिलाएगा, जिससे कि आपकी हेल्थ अच्छी बनी रहे।
Boult के द्वारा मिराज का इस स्मार्ट वॉच में आप सभी को 120 प्लस स्पोर्ट्स मोड देखने को मिल रहा है। जो की आप सभी को अलग-अलग खेल को जैसे कि योग, बैडमिंटन, क्रिकेट, टेनिस इत्यादि के इनसाइड देने के लिए मददगार साबित है।
बस इतना ही नहीं इस स्मार्ट वॉच में आप सभी को रिमोट म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल, अलार्म फीचर, टाइमर, स्टॉप वॉच के साथ-साथ कैलकुलेटर और हां फाइंड माय डिवाइस के भी फीचर देखने को मिल जाते हैं। जिससे कि आप अपने खो गए डिवाइस को बड़ी आसानी से अपने स्मार्ट वॉच की मदद से ढूंढ सकते हो।
अगर कलर की बात करें तो फिलहाल में आपको इस वॉच में Inox Steel, Amber Blue, and Coal Black colorways देखने को मिलेंगे। जिसे आप फ्लिपकार्ट या फिर अमेजॉन से आर्डर कर सकते हो।
Price and Availability
The Boult Mirage कल लॉन्चिंग प्राइस 1799 है। साथ ही अगर आप कंपनी के वेबसाइट से खरीदते हो। तो आपको लिमिटेड टाइम के लिए 1599 में देखने को मिल जाएगा। वहीं कुछ टाइम बाद आपको यही वॉच की 2199 रुपए में अलग-अलग वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर देखने को मिलेगा।
Follow US
Follow Tech2raj for the latest tech news and reviews, also keep up with us on Facebook, Google News, and Instagram . For our latest videos, subscribe to our YouTube channel