बिना कोडिंग के वेबसाइट कैसे बनाएं 2022 | गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं

Rate this post

तो दोस्तों इसका एक बहुत ही सिंपल आंसर है . और वह है “हां” . जी हां दोस्तों आप बिना कोडिंग के वेबसाइट बना सकते हो . वह भी बड़ी आसानी से अपने मोबाइल पर है . तो चलिए आप सब जानेंगे इस आर्टिकल में . कि आप कैसे एक प्रोफेशनल ऑफ कॉन्प्लेक्स वेबसाइट बना सकते हैं बिना कोडिंग है .

पर दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना है . और वह यह है कि आपको कुछ परेशानी आ सकती है . क्योंकि ऐसा नहीं है कि , बिना कोडिंग मतलब बिना परेशानी के आप साइड बना लोगे . बड़े से बड़े को कोडर भी कई बारी छोटी-छोटी जगहों पर फस जाते हैं . तो आपको बस धैर्य रखना है . और निरंतर काम करते रहना है . और कुछ समय बाद आपका साइट बिल्कुल तैयार हो जाएगा वह भी प्रोफेशनल लुक के साथ .

WhatsApp Image 2022 03 12 at 8.03.26 PM 2 tech2raj बिना कोडिंग के वेबसाइट कैसे बनाएं 2022 | गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं Tech TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं, बिना कोडिंग के वेबसाइट कैसे बनाएं 2022

● कैसे आप बिना कोडिंग के एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हो .

यूं तो ढेरों तरीके हैं . जिनसे आप बिना कोडिंग के बड़ी आसानी से कुछ ही घंटों में वेबसाइट तैयार कर सकते हो . बेसिकली इन तरीकों को दो भागों में बांटा गया है . पहला , DIY तरीका है ( Do it yourself ) और दूसरा आउटसोर्सिंग . DIY यानी आप खुद से कस्टमाइज टूल्स को यूज करके जैसे कि साइट बिल्डर , वर्डप्रेस , ब्लॉगर के इस्तेमाल से बड़ी आसानी से कुछ ही घंटों में एक प्रोफेशनल वेबसाइट तैयार कर सकते हो . वही आउटसोर्सिंग में आपने किसी बंदे को हायर करना होता है . और आपने उन्हें पेमेंट करके अपनी मन पसंदीदा हिसाब से वेबसाइट बनवाना होता है .

● DIY METHOD , डाई मेथड क्या होता है .

दोस्तों आपको इंटरनेट पर बहुत सारे साइड मिल जाएंगे . जहां पर आप बड़ी आसानी से उनके मन पसंदीदा थीम को यूज कर कुछ ही घंटों में अपनी साइट तैयार कर सकते हो . साथ ही दोस्तों इन साइटों में आपको प्रोफेशनल टूल्स के साथ-साथ प्रॉब्लम सपोर्ट भी मिलता है जिनमें आप अपनी दिक्कत को बता कर उसे सॉल्व कर सकते हो . इन सारी साइटों को बेसिकली इसी काम के लिए डिजाइन किया गया है कि जो आदमी कोडिंग नहीं जानते हैं . वह बड़ी आसानी से इनका उपयोग करके अपने वेबसाइट को डिजाइन और कस्टमाइज कर सकते हैं . नीचे आपको बेस्ट टूल्स मिल जाएंगे जिससे आप बड़ी आसानी से इन सारे चीज को एक्सेस कर सकते हो .

▪︎ Wix

विक्स के साथ साइड बनाना आसान ही नहीं बल्कि मजेदार भी है . आप यहां पर साइन इन करके बहुत ही आसानी से अपने साइट बनाने की प्रक्रिया को स्टार्ट कर सकते हो . साथ ही दोस्तों तुम्हें यहां पर बहुत सारे ब्रांडेड फ्री थीम मिल जाएंगे . आपको यहां पर विक्स एडीआई ( WIX ADI ) – जो कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित असिस्टेंट मिलता है . जिसमें आप कुछ प्रश्नों के उत्तर देकर अपने साइट के पहले लुक को बड़ी आसानी से बना सकते हो .

WhatsApp Image 2022 03 12 at 8.03.26 PM 1 tech2raj बिना कोडिंग के वेबसाइट कैसे बनाएं 2022 | गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं Tech TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं, बिना कोडिंग के वेबसाइट कैसे बनाएं 2022

बाद में आप विक्स के स्टोर में जाकर अनलिमिटेड टेंपलेट और थीम के साथ अपनी साइट को आजमा कर देख सकते हो और जैसा आपको पसंद आए वैसे आप अपनी साइट को कस्टमाइज कर सकते हो . साथ ही फ्रेंड तो मैं बता दूं विक्स एक यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रोवाइड करता है . जहां पर तुम बहुत ही आसानी से इनके टूल्स को यूज करके अपने साइट को बेहतरीन ढंग से बना सकते हो . आप यहां पर वेब पेज , footer , content area सारी चीज आप यहां बहुत ही आसानी से कर सकेंगे .

▪︎ Shopify

दोस्तों अगर आप सोचते हो कि बिना कोडिंग कि आप सिर्फ सिंपल साइड बना सकते हो . तो मैं आपको बता दूं यह आप की सबसे बड़ी गलतफहमी है . मार्केट में अब बहुत सारे ऐसे लोग हैं . जो शोपिफाई की मदद से ऑनलाइन स्टोर बना रहे हैं . जी हां दोस्तों तुम सब तो जानती होगी कि ऑनलाइन स्टोर कितना कंपलेक्स वेबसाइट होता है . पर आप शोपिफाई की मदद से इसे बहुत ही आसानी से बना ही नहीं सकती हो सिर्फ . बल्कि एक प्रोफेशनल लुक देने के साथ आप यहां पर अपना पेमेंट गेटवे भी सेटअप कर सकते हो . यहां पर आप बिना एचटीएमएल , सीएसएस के एक बड़ी और ब्रांडेड कंपनी के जैसा बेहतरीन वेबसाइट क्रिएट करने के साथ-साथ इन्वेंटरी , स्टॉक मैनेजमेंट , न्यू प्रोडक्ट अपडेट , ईमेल नोटिफिकेशन और भी बहुत कुछ आपको यहां देखने को मिल जाते हैं .

▪︎ Appy Pie

दोस्तों मैं यह भरोसे के साथ कह सकता हूं आप में से बहुत लोग ने शोपिफाई और विक्स का नाम सुना होगा . पर शायद ही आपने कभी Appy Pie का नाम सुनाओ . आपको बता दूं कि Appy Pie में आप बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाने के साथ . नई ट्रेंड के अपडेट के साथ अपनी साइट को कस्टमाइज कर सकते हो . जो कि तुम्हारे साइट को बहुत ही शानदार लुक देता है . साथ ही दोस्तों यहां पर बहुत सारे स्किल इंजीनियर बैठे होते हैं जिनकी मदद से Appy Pie अपने आप को हर समय ज्यादा बेहतर बनाता रहता है . Appy Pie की एक और खासियत बताऊं तो आपको , यहां पर बहुत कम कोडिंग से वेबसाइट बनाए जाते हैं . जिसकी वजह से साइड बहुत जल्दी ओपन होता है . साथ ही साइट की स्पीड भी बहुत बढ़ जाती है .

▪︎ WordPress.Com

दोस्तों अगर तुम कभी भी वेबसाइट बनाने की बात सोची होगे . या फिर तुमने कहीं पर सर्च किया होगा तो तुम्हें सबसे पहला जो नाम लिखा होगा वह है वर्डप्रेस का . जी हां दोस्तों साइड बनाने वाली कंपनी में सबसे पहले किसी का नाम आता है तो वह है वर्डप्रेस . यह कंपनी का इस फील्ड में दबदबा है और सबसे ज्यादा मार्केट कैप इन्हीं के पास है .

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे WordPress.org से डायरेक्ट डाउनलोड करने के बाद साइन अप करके यूज़ करना स्टार्ट कर सकते हो .

साथ ही एक एडवांटेज यह होता है . वर्डप्रेस का कि आपको इसके कोर्स या फिर फ्री वीडियो बहुत ही आसानी से यूट्यूब पर मिल जाते हैं . जिसकी वजह से आप यहां पर बहुत ही कम समय में अपनी वेबसाइट को बनाकर तैयार कर सकते हो .

WordPress.com पर बनाए गए स्पाइट , बहुत ही जल्दी मोरटाइज होने के चांस होते हैं . साथ ही इनके सिक्योरिटी और एस्योरेंस की पूरी जिम्मेवारी वर्डप्रेस टीम की होती है . बस इतना ही नहीं आपको यहां पर बहुत सारी फ्री थीम्स और प्लगइन मिल जाते हैं . जिनसे आप अपने साइड को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हो .

WhatsApp Image 2022 03 12 at 8.03.26 PM tech2raj बिना कोडिंग के वेबसाइट कैसे बनाएं 2022 | गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं Tech TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं, बिना कोडिंग के वेबसाइट कैसे बनाएं 2022

● Outsourcing

दोस्तों आउटसोर्सिंग में जैसे कि आपको मैंने बताया है . कि आपको एक वर्किंग प्रोफेशनल खोजना पड़ता है . जो कि आप को बड़ी आसानी से fiber.com , Upwork.com जैसे फ्री लॉन्चिंग साइट पर मिल जाते हैं . यह कोडर बहुत ही आसानी से आपके मन मुताबिक साइट बनाकर आपको सौंप देते हैं . कुछ वर्किंग प्रोफेशनल आपको paid theme भी उपलब्ध करते हैं .

● Conclusion : Over to you

दोस्तों मैंने आपके बहुत सारे ऊपर तरीके बता दिए हैं जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट को बना सकते हो बिना कोडिंग के . अब बस आप पर निर्भर करता है कि आप इनमें से कौन से तरीके को आजमाते हो . अगर आप चाहते हो इसी तरह के आर्टिकल को पढ़ना तो आप हमारे वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं वहां पर आपको ऐसे ही बहुत सारे हैं आर्टिकल मिलते रहेंगे .