सभी डेटा साइंस डिग्री कोर्स 2022 . डेटा को एनालाइज करके कंपनी के प्रोडक्टिविटी सुधार करने . कंपनी को मॉडल चाहिए जो यूजर के बिहेवियर को समझ सके . तो दोस्तों मेरा नाम है राज , और डाटा साइंस एक सबसे मजेदार और सबसे विकसित होने वाला फील्ड है आने वाले टाइम में . जिसमें बहुत सारे कंपनियां आने वाली है अभी . साथ ही यह फील्ड बहुत ज्यादा नौकरी भी प्रोवाइड करने जा रही है , आने वाले समय में . और वह भी अच्छे खासे पैकेज के साथ . इस समय बहुत सारी कंपनियां है जो हमारा एक एक डाटा कलेक्ट कर रही है अलग-अलग तरीके से .
और इन सारे डेटा के लिए उन्हें एक बंदा चाहिए जो इन सारी डिटेल से उनके लिए कुछ अच्छा और फायदेमंद निकाल कर उनके सामने रख दें . यानी सीधी बात करें तो इन सारे डेटा को एनालाइज करके कंपनी के प्रोडक्टिविटी और फाइनेंशियल इंप्रूवमेंट करने के लायक डिटेल साझा करना . कंपनी को एक ऐसा मॉडल चाहिए जो आने वाले समय में यूजर के बिहेवियर को समझ सके . और उनके मुताबिक प्रोडक्ट निर्माण कर सकें . तो चलिए जानेंगे इस आर्टिकल में हम नीचे दिए गए टेबल मैं दिख रहे हैं चीजों को . आप इस टेबल पर क्लिक करके किसी एक स्पेसिफिक पॉइंट में जाकर उनकी जानकारी भी ले सकते हैं .
● 21वीं सदी की सबसे डिमांडिंग जॉब्स है डाटा साइंस .
शायद मैं जब class10 में था . तो पेपर आर्टिकल और न्यूज़ पेपर में एक बात बहुत चर्चा में थी . और वह थी , की डाटा साइंस आने वाली सदी की सबसे , कामयाब और भरपूर मांग वाली जॉब रहेगी . साथ ही उसमें लिखा हुआ था कि आने वाले समय में इसका पैकेज $100k/year होगा . और यह बहुत इंटरेस्टिंग था , जिससे मुझे काफी मोटिवेट मिला कि मैं इसके बारे में और जानू .
▪︎ भारत में डेटा वैज्ञानिक के वेतन .
Level.fyi एक साइट है . जहां पर आप किसी भी कंपनी या फिर प्रोफेशन की सैलरी रिलेटेड सारी जानकारी पा सकते हैं . और साथ ही यहां पर बहुत सारी आपके जानकारी देखने को मिल जाता है जैसे कि हर एक कंपनी में उसी काम के लिए कितना अलग पैसा मिल रहा है . साथी कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा पैसा दे कर रही है उस काम के लिए .
और यहां आने की वजह हमने इंडिया में डाटा साइंटिस्ट की जॉब के लिए सर्च किया . तो हमें काफी कुछ करने वाले आंकड़े देखने को मिले . इंडिया में बहुत सारे डाटा साइंटिस्ट काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं इन सारी कंपनियों में काम करके . जैसे कि , ओरेकल $134000 पेमेंट करता है पर ईयर , वही सिक्स सेंस , $219000 पेमेंट कर रहे हैं डाटा साइंटिस्ट को , अमेज़न $149000 पेमेंट कर रही है पर ईयर अपनी एम्पलाई को , साथ ही चाइनीस बेस्ट कंपनी बाइक डांस $198000 पेमेंट कर रही है डाटा साइंटिस्ट को . यानी यहां से एक बात तो , हमें पता लग गया है कि एवरेज सैलेरी डाटा साइंटिस्ट की इंडिया में 8 से ₹1000000 प्रत्येक साल है . और आपको यह बात जानकर काफी हैरानी होगी कि . बहुत सारे नए और इमर्जिंग स्टार्टअप अपनी एंप्लाइज को 20 से ₹300000 हर एक साल दे रहे हैं इस काम के लिए .
वैसे एक बात तो साफ है कि अभी डाटा साइंटिस्ट की डिमांड आने वाले समय में और ज्यादा बढ़ने वाली है . और साथ ही कंपनी में काफी ज्यादा रेट भी होने वाला है अच्छे डाटा साइंटिस्ट की ताकि वह बेहतर से बेहतर डिटेल्स एनालिसिस कर पाए और एक शानदार और डिमांडिंग प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च कर पाए .
▪︎ डेटा साइंस से पहले गणित सीखें .
आपको डाटा साइंस लिखने से पहले . इस में यूज होने वाले मैथमेटिक्स को समझना होगा . ताकि आपको आगे चलकर इसमें कोई दिक्कत ना आए . क्योंकि आपको कॉन्प्लेक्स प्रॉब्लम को समझने में यह मैथमेटिक्स काफी मदद करने वाली है . इसके लिए आप ” Linear algebra – Full college course ” को देख सकते हैं यह आपको काफी मदद करने वाला है . आपको यहां पर मैट्रिसेज , डिटरमिनआंड से रिलेटेड काफी कॉन्टेंट सीखने को मिलेंगे .
आप MIT – OCW के यूट्यूब चैनल को भी विजिट कर सकते हैं . यहां पर आपको प्रोफेसर गिलबर्ट स्टैंड के द्वारा इसके रिलेटेड काफी बेहतरीन लेक्चर देखने को मिल जाएंगे . जो कि काफी ज्यादा अच्छे हैं . मैंने खुद भी इसे कई बार देखा है . डाटा साइंस की प्रॉब्लम को समझने के लिए .
अगर आप सिर्फ देख के इन सारे कांटेक्ट को बड़ी मजेदार तरीके से सीखना चाहते हैं . तो आप 3blue1brown यूट्यूब चैनल को जरूर विजिट करें . यहां बहुत ही मजेदार तरीके से काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग कांसेप्ट को समझाया गया .
▪︎ हम डाटा साइंस कहां से सीख सकते हैं .
सबसे पहला और आसान तरीका है इस रास्ते में जाने के लिए . वह है फ्री क्लासेस जोकि स्कॉलर एकेडमी के द्वारा बताई जाती है . अगर कुछ बेहतरीन इनके कोर्स की बात करें तो .
• Learn & build a netflix like pricing model using data science .
• How to became a data scientist at world’s top companies .
• Web analytics and personalisation using Data science .
• Learn the Art & Science of data visualization .
अगर आप इन सब से पहले पाइथन लैंग्वेज सीखना चाहते हैं . तो आपको नीचे ही इनके गाइड मिल जाएंगे जहां पर आप जाकर इनके क्लास अटेंड करके आसानी से इन सारी चीजों को सीख सकते हैं . वह भी बिल्कुल फ्री में . यहां पर आपको जानने को मिलेगा पाइथन क्या है . अलग-अलग सिंटेक्स पाइथन के बारे में . ऑब्जेक्ट इन पाइथन . पाइथन में फंक्शन कैसे बनाया जाता है .स्कॉलर एकेडमी में आपको बहुत सारे पेड कोर्सेज भी मिल जाते हैं . जहां पर आपको सेपरेट इंस्ट्रक्टर मिलेंगे जो आपको इन सारी चीजों में मदद करेंगे . साथ ही यहां पर आपको प्रोजेक्ट भी मिलेंगे इसके लिए लेट से आपको काफी ज्यादा मजा आएगा इनको और भी अच्छी तरह से समझने में .
▪︎ प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स फॉर डाटा साइंस .
MIT – OCW के यूट्यूब चैनल पर आप इस कोर्स को आसानी से सीख सकते हैं . यहां पर आपको बहुत सारे अलग-अलग प्रोबेबिलिटी के फॉर्मेट और सॉल्यूशन बताए गए हैं . जिसकी मदद से आप सभी को डाटा साइंस के बेसिक पिलर को समझने में काफी मदद मिलेगी .
▪︎ डाटा साइंस को यूज करके मॉडल्स बनाएं .
इस चीज में आपको सीखने के लिए सबसे बेहतरीन कोर्स मिलेगा coursera पर आईबीएम के द्वारा . IBM – data science professional certificate , नामक एक ओर से जहां पर आप इन चीजों को बड़ी सहजता से सीख सकते हैं .
यहां पर आपको जानने को मिलेगा टूल्स फॉर डाटा साइंस , डाटा साइंस मेट्रोलॉजी , पाइथन फॉर डाटा साइंस एआई एंड डेवलपमेंट , पाइथन प्रोजेक्ट फॉर डाटा साइंस , डाटाबेस इन एसक्यूएल फॉर डाटा साइंस विद पाइथन , डाटा एनालिसिस विद पाइथन , डाटा विजुलाइजेशन विद पाइथन , मशीन लर्निंग विद पाइथन , अप्लाई डाटा साइंस कैपस्टोन .
courser पर आपको दूसरा फ्री कोर्स मिल जाता है गूगल के द्वारा . जिसका नाम है , ” Google data analytics professional certificate ” . और क्योंकि यह कॉल गूगल के द्वारा बनाया गया है . तो इसकी महत्त्व भी कुछ ज्यादा ही है .
यहां भी आपको बहुत सारी चीज सीखने को मिल जाते हैं जैसे कि फाउंडेशन डांटा – डांटा एवरीव्हेयर , आस्क क्वेश्चन टू मेक डाटा ड्रिवन डिसीजन , प्रिपेयर डाटा फॉर एक्सप्लोरेशन , प्रोसेस डाटा फ्रॉम डर्टी टू क्लीन , एलाइंस डाटा टो आंसर क्वेश्चन , शेयर डाटा टो आर्ट ऑफ विजुलाइजेशन , डाटा एनालिसिस विद r-programming और लास्ट में गूगल डाटा एनालिसिस कैपस्टोन – ए केस स्टडी .तीसरा यहां आपको दिख जाता है .
coursera पर ही जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी के द्वारा जो कि बिल्कुल फ्री है बाकी दोनों की तरह . इन सबके अलावा आपको यूट्यूब पर चैनल है , Daniel Bourke नामक जहां पर आपको फ्री में बहुत सारे अमेजिंग कंटेंट देखने को मिल जाते हैं .
● Conclusion : क्या डाटा साइंस सीख कर करोड़पति बन सकते हैं .
दोस्तों अभी मार्केट में इस कोर्स की काफी ज्यादा डिमांड है . और बहुत सारे कंपनियां इस कोर्स में माहिर लोगों को अपने में शामिल करना चाहती हैं . वह भी अच्छी सैलरी और इंक्रीमेंट के साथ . तो ऐसे में , एक मौका तो आपके पास है . अगर आप इस में माहिर हो जाते हैं तो आप बहुत ज्यादा यहां से कमाई कर सकते हैं . तो मिलते हैं अब नेक्स्ट आर्टिकल में ऐसे ही अमेजिंग मोर इंटरेस्टिंग कंटेंट को लेकर .