हम लोग आज जब भी इन्वेस्टिंग की बात करते हैं . तो हमारे दिमाग में सबसे पहले बात आती है . कि हमें किस मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए Forex Vs Stock . ताकि हमें ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिले . आज के डेट में अगर आप क्लोजली ध्यान से देखोगे . तो आपको पता लगेगा कि स्टॉक मार्केट में काफी नए लोग इंट्री ले रहे हैं . और इनमें से यंगस्टर काफी ज्यादा है .
पर अधिकतर लोगों को पता ही नहीं है . कि स्टॉक मार्केट से कई गुना ज्यादा बढ़ा एक मार्केट है . जहां पर हम सब ट्रेडिंग कर सकते हैं . और इस मार्केट का नाम है फॉरेक्स मार्केट .
फॉरेक्स का मतलब है फॉरेन एक्सचेंज . अच्छा , आप सबके मन में अभी तक तो बहुत सारे सवाल आ गए होंगे . जैसे कि
- आखिर ये फॉरेक्स मार्केट है .
- फॉरेक्स मार्केट काम कैसे करती है .
- स्टॉक मार्केट ज्यादा अच्छा है या फॉरेक्स मार्केट
- फॉरेक्स मार्केट से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं .
फॉरेक्स मार्केट , स्टॉक मार्केट क्या है .
स्टॉक मार्केट या फिर फॉरेक्स मार्केट . इससे पहले दोस्तों आपको समझना होगा . कि आखिर जब लोग पैसे लगाने जाते हैं . तो उनके सामने कितने टाइप के मार्केट होते हैं . बेसिकली कहीं भी इन्वेस्टिंग करने के लिए आपके सामने तीन टाइप के मार्केट होते हैं
- इक्विटी मार्केट
- कमोडिटी मार्केट
- करेंसी मार्केट .
▪︎ इक्विटी मार्केट क्या है .
इक्विटी मार्केट इंडिया में काफी पॉपुलर है . आपने इसके चर्चे बहुत जगह सुने होंगे . जैसे कि हम सब अक्सर सुनते ही हैं . रिलायंस के शेयर के दाम बढ़ गए . कोटक बैंक के शेयर में काफी अच्छा रिटर्न दिया . श्री सीमेंट के शेयर से लोग करोड़पति बन गए . नायका के शेयर ने काफी अच्छा रिटर्न दिया .
यानी यहां आप कंपनी के शेयर में ट्रेड करते हैं . और यही है असली शेयर मार्केट . इस मार्केट से काफी लोग अमीर भी हुए हैं . वहीं काफी लोग इस मार्केट में अपना सब कुछ गंवा दिए हैं . इंडियन यंगस्टर में इस मार्केट की पॉपुलरट्री . हर्षद मेहता की सीरीज के बाद काफी ज्यादा हो गई है .
▪︎ कमोडिटी मार्केट .
यह सेकंड मोस्ट पॉपुलर मार्केट हैं . इंडियन ट्रेडर्स और यंग इन्वेस्टर के लिए . यहां पर जो लोग होते हैं . वह काफी ज्यादा अमाउंट पर गेम खेलते हैं . दरअसल फ्रेंड , यहां पर गोल्ड , सिल्वर , कॉपर जैसे अलग-अलग कमोडिटी पर ट्रेड होता है . तो ऐसे में यहां पर रिटर्न तो अच्छा मिलता है .
पर रिटर्न की जो परसेंटेज है . वह काफी कम रहती है . ऐसे में जो यहां पर इन्वेस्टर होते हैं . वह काफी ज्यादा अमाउंट में इन्वेस्ट करते हैं . इस गेम को एक अलग लेवल के लोग ही खेल सकते हैं . यानी यहां पर छोटे इन्वेस्टर कम ही आते हैं . और जो इन्वेस्टर यहां पर खेलते हैं वह काफी बिग प्लेयर होते हैं स्टॉक मार्केट में .
▪︎ करेंसी मार्केट .
इस इन्वेस्टिंग के खेल में जो सबसे टॉप लेवल पर आता है . वह है करेंसी मार्केट , यहां पर आपको हाई लेवल ट्रांजैक्शन देखने को मिल जाता है . बेसिकली यहां पर ट्रेडिंग होता है करेंसी के रिलेटेड . यानी आप यहां पर डॉलर परचेस कर सकते हैं . आईएनआर परचेस कर सकते हैं . रुबेल परचेक कर सकते हैं . चाइनीस येन परचेस कर सकते हैं . कुवैती दिनार परचेस कर सकते हैं . या यूं कहें , आप यहां पर किसी भी करेंसी में ट्रेड कर सकते हैं .
इस मार्केट के बारे में आपने बहुत कम ही सुना होगा इंडिया में . क्योंकि इस मार्केट में रिक्स बहुत कम होता है . पर साथ ही यहां पर प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत कम होता है . जिस कारण यहां पर बड़े प्लेयर ही आते हैं . पर एक बात आपको बताते चलें , कि फॉरेक्स मार्केट बहुत ही बड़ा है . यानी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के मंथली ट्रांजैक्शन के बराबर . करेंसी मार्केट में 1 दिन भी ट्रेडिंग हो जाता है .
《 यह भी पढ़ें : बेस्ट भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज 》
फॉरेक्स मार्केट काम कैसे करता है .
दोस्तों इस चीज को हम एक एग्जांपल से समझते हैं .हमारे दोस्त है विशाल जो हाल ही में यूएस की ट्रिप पर गए हुए थे . और वहां से जब वह लौटे . तो उनके पास से कुछ हजार डॉलर के आसपास पैसे बच गए थे . जिसे उन्होंने करेंसी एक्सचेंज में जाकर इंडियन रुपए में कन्वर्ट कर लिए . पर मजे की बात यहां यह है . कि जब उन्होंने कन्वर्ट किया अपना पैसा डॉलर पर आईएनआर में . तो उन्हें एक अच्छा खासा प्रॉफिट देखने को मिला . पर हुआ यह कैसे हैं .
दरअसल दोस्तों जब विशाल यूएस के लिए रवाना हो रहे थे . तब उन्होंने डॉलर खरीदा था . तो उस समय उन्हें $1 ₹74 के करीब पड़ा था . और वह पैसे लेकर ट्रिप पर चले गए थे . पर वापस आने पर . जब उन्होंने इस पैसे को कन्वर्ट किया . तब $1 करीबन ₹75.9 के बराबर था . ऐसे में जब विशाल ने हजार डॉलर को कन्वर्ट किया . तो उसके पास लमसम ₹1900 के बराबर प्रॉफिट हुआ .
फॉरेक्स मार्केट Vs स्टॉक्स मार्केट
फॉरेक्स मार्केट स्टॉक मार्केट में बहुत ही ज्यादा अंतर है . क्योंकि यहां हमें काफी ज्यादा अर्निंग पोटेंशियल भी देखता है . पर आपको यहां एक भी काफी अधिक रिस्क भी लेना होता है . अलग-अलग पोटेंशियल फैक्टर पर . अगर बात करें इन दोनों में कुछ बेसिक डिफरेंस की .
- स्टॉक मार्केट सोमवार से शुक्रवार ओपन रहता है . सुबह 9:15 बजे से 3:30 बजे तक . वहीं फॉरेक्स मार्केट सोमवार से शुक्रवार ओपन रहता है . पर यहां पर आप 24 आवर ट्रेडिंग कर सकते हैं .
- स्टॉक मार्केट में आपको काफी ज्यादा फ्लकचुएशन देखने को मिलेगा या नहीं अगर कोई स्टॉक का प्राइस सुबह 9:15 ₹300 के करीब है तो वह शाम 3:30 बजे आते आते ₹340 भी हो सकता है या फिर ₹280 भी हो सकता है .
- वहीं फॉरेक्स मार्केट में आपको इतना ज्यादा उत्तल पुथल देखने को नहीं मिलता है . फॉरेक्स मार्केट में ज्यादातर प्राइस डिफरेंस 1% से 2% के बीच ही होता है . और अधिकतर देखा गया है 1.5% परसेंट के अंदर ही सारे प्राइस फ्लकचुएशन होते हैं .
- स्टॉक मार्केट की कंपेयर मैं फॉरेक्स मार्केट में आपको काफी ज्यादा लेवरेज देखने को मिल जाता है . जिस कारण यहां आप काफी ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं . बहुत कम डिपॉजिट के साथ . पर आपको जब लॉस होगा . तो आपके लेवरेज अमाउंट पर होगा . जिससे आपको काफी अधिक लॉस भी हो सकता है सेम टाइम .
- अर्निंग पोटेंशियल के मामले में स्टॉक मार्केट से कई ज्यादा बेहतर है फॉरेक्स मार्केट . क्योंकि यहां पर आपको लार्ज अमाउंट ट्रांजैक्शन 24 घंटे होते रहते हैं . साथ ही यह मार्केट शेयर मार्केट के कंपेयर में बहुत ही ज्यादा बढ़ा है .
फॉरेक्स मार्केट में निवेश कैसे करें .
फॉरेक्स मार्केट में निवेश करने के लिए आपको काफी ऐप देखने को मिल जाते हैं . आप इन सब में जाकर आसानी से फॉरेक्स मार्केट को एक्सेस करके ट्रेडिंग कर सकते हैं . पर आपको एक सलाह देता हूं . कि अगर आप नए हैं . और फॉरेक्स मार्केट में पहली बार कदम रख रहे हैं . तो आप पहले इसके बारे में पूरी जानकारी ले लें . उसके बाद ही यहां पर अपने इन्वेस्टिंग जर्नी को शुरू करें . आप फॉरेक्स मार्केट में कदम रखने के लिए कुछ ऐप यूज कर सकते हैं . नीचे आपको हमने बताया है .
- OctaFX
- XM
यह दोनों आप काफी user-friendly है . और यहां पर आप आसानी से ट्रेडिंग के नॉलेज को गेन करने के साथ-साथ . प्रैक्टिस भी कर सकते हैं . ऑक्टॉफएक्स में आपको डेमो अकाउंट भी दिया जाता है . जहां पर आप पहले इनके डेमो अकाउंट से ट्रेडिंग करके सीख सकते हैं . और अपने प्रॉफिट लॉस को समझ सकते हैं . उसके बाद आप यहां पर पैसे लगाकर असली गेम में इनवॉल हो सकते हैं .
साथ ही यहां पर आपको काफी अच्छा लेवरेज भी देखने को मिल जाता है . जिनसे आप अपने प्रॉफिट को एक अच्छे हाइट तक पहुंचा सकते हैं . तो दोस्तों आशा करता हूं . आपको इस आर्टिकल से समझ आ गया होगा . कि आपको कि बाजार में निवेश करना चाहिए .
CONCLUSION
वैसे दोस्तों इस फाइनेंशियल इंडिपेंडेंसई की दौड़ में . आपको स्टॉक मार्केट को जरूर एक बार ट्राई करना चाहिए और साथ ही आपको इसमें कदम रखने से पहले एक अच्छी खासी फाइनेंसियल नॉलेज गेन करना चाहिए . तभी जाकर आपको इन सब में जंप करना चाहिए . क्योंकि अगर आप बिना जाने समझे इस मार्केट में छलांग लगाएंगे . तो आपको यहां हेवी लॉस देखने को लग सकता है . इसके साथ-साथ आपको एक बात और ध्यान रखना है . कि आप शुरुआती दौर में यहां उतना ही पैसा लगा जितना आप एक बार लॉस होने पर अपने आपको को कोसेंगे नहीं .
मिलते हैं एक और नए आर्टिकल के लेकर कुछ दिनों में . तब तक के लिए अगर आप हमारे सोशल हैंडल्स और यूट्यूब फैमिली को ज्वाइन नहीं किया . तो आप हमसे वहां भी जोड़ सकते हैं . आपको वहां भी ऐसे ही बेहतरीन कंटेंट देखने को मिलेंगे .