Rate this post

तो फ्रेंड तुम सब तो जानते ही होगे कि आजकल किसी भी नौकरी या फिर कहीं पर भी प्राइवेट फॉर्म में तुम्हें काम करने के लिए कोई चीज की जरूरत होती है तो वह है तुम्हारा रिज्यूमे . आजकल इसके बिना तुम्हें कहीं पर भी काम करने की इजाजत नहीं मिलती है . साथ ही इस चीज से कंपनियों को काफी कुछ अंदाजा लग जाता है एक कैंडिडेट के बारे में कि वह कैसा है . और साथ ही में वह किस-किस चीज को बहुत अच्छे से कर सकता है . दोस्तों रिज्यूमे किसी भी वर्किंग प्रोफेशन में एंट्री लेने के लिए सबसे पहला दरवाजा है . क्योंकि इनमें आपके पूरे एजुकेशन , हॉबीज , इंटरेस्ट और हैबिट्स सारी चीज की बारी में एक साथ एक ही जगह पर बहुत कम शब्दों में जानकारी मिल जाती है . इसी कारण हमें अपने रिज्यूमे को काफी अच्छी तरह से से डिजाइन करना होता है ताकि वह एक बार में सामने वाले को हमारे बारे में एक अच्छा इंप्रेशन दे सके .

WhatsApp Image 2022 03 20 at 11.09.42 PM tech2raj गूगल docs से रिज्यूमे कैसे बनाएं free in hindi 2022 Editing TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, गूगल docs से रिज्यूमे कैसे बनाएं free in hindi 2022

● google docs se resume kaise banaye sirf 5 minute mein

दोस्तों आज मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं यह बिल्कुल फ्री है और यहां से आप पर ही आसानी से बस कुछ ही मिनटों में अपने रिज्यूमे को एक प्रोफेशनल लुक की तरह तैयार कर सकते हो . और साथ ही यह गूगल का प्रोडक्ट है तो इस पर काफी भरोसा किया जा सकता है . और यहां पर आपको बहुत सारे टूल्स मिल जाते हैं . जिससे आप अपने रिज्यूमे को काफी अच्छी तरह से इसे कस्टमाइज भी कर सकते हो . आजकल रिज्यूमे बनाने के लिए बहुत सारे एप्स आ गए हैं . जिससे आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल पर ही अपना बहुत ही शानदार रिज्यूमे तैयार कर सकते हो . पर आपको एक प्रोफेशनल और इंडस्ट्री क्वालीफिकेशन लेवल रिज्यूमे बनाने के लिए एक अच्छे ऐप को यूज़ करना चाहिए . ताकि आपका डाटा यहां से कहीं और ना जा सके . और हां आप यहां पर बहुत सारे एडवांस टूल्स और टेक्स्ट को यूज करके काफी अच्छे से डिजाइन कर सकते हो . जिससे एक अच्छा इंप्रेशन जाता है सिलेक्टर को .

● गूगल docs में रिज्यूमे बनाना कैसे स्टार्ट करें .

दोस्तों अगर आपका मोबाइल है कि स्टॉक एंड्राइड है तो आप में गूगल डॉक्स पहले से ही दिया हुआ होगा . वहीं अगर आपका मोबाइल एक कस्टमाइज ब्रांडेड फोन है . तो आपको प्ले स्टोर से गूगल डॉक्स इंस्टॉल कर लेना है . इंस्टॉल करने के बाद आपको इस ऐप को ओपन कर लेना है . साथ ही फ्रेंड्स अगर तुम्हारे मोबाइल में एक से ज्यादा ईमेल आईडी है तो आपको यहां ध्यान रखना है . कि आप किस ईमेल आईडी में अपने रिज्यूमे को तैयार करना चाहते हैं . फिर आपको ऊपर ईमेल वाले सेक्शन मैं जाकर उस ईमेल को सेलेक्ट कर लेना है और उससे साइन इन कर लेना है .

▪︎ मोबाइल में रिज्यूमे आसानी से कैसे बनाएं गूगल docs से .

मैंने जब आपको ऊपर बताया कि आपको इसे इंस्टॉल करने के बाद साइन इन कर लेना है . उसके बाद फ्रेंड साहब को नीचे में एक प्लस का आइकन देखेगा . बस आपको अपने रिज्यूमे को स्टार्ट करने के लिए उस पर क्लिक कर देना है .

यहां पर तुम्हें 2 ऑप्शन देखने को मिलेंगे . पहला आ जाता है , न्यू डॉक्यूमेंट वहीं दूसरे में आपको बोला जाता है टेंपलेट को सिलेक्ट करना .

▪︎ गूगल docs में रिज्यूमे के लिए टेंप्लेट कैसे सिलेक्ट करें .

दोस्तों जैसे तुम सिलेक्ट टेंप्लेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो तुम्हारे सामने बहुत सारे टेंपलेट निकल कर आ जाएंगे . और यहां पर तुम्हें बहुत सारे अलग-अलग तरीके के टेंपलेट देखने को मिल जाएंगे . जैसे कि रिज्यूमे , लेटर , एजुकेशन , रिपोर्ट , मीटिंग नोट्स , प्रोजेक्ट प्रपोजल , न्यूजलेटर , प्राइवेसी पॉलिसी और भी बहुत अन्य अन्य तरीके की आपको यहां टेंपलेट देखने को मिल जाएंगे .

तो आपको जिस चीज की जरूरत है उस टेंप्लेट पर क्लिक करके आप उसे आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं . फिलहाल हम यहां रिज्यूमे बनाने की बात कर रहे हैं . तो आपको ऊपर में ही बहुत सारे टेंपलेट देखने को मिल जाते हैं . आपको उनमें से कोई सा भी एक सिलेक्ट कर लेना है .

जैसे कि मैं यहां Resume Swiss नामक एक टेंपलेट यूज कर रहा हूं .

WhatsApp Image 2022 03 20 at 11.09.43 PM tech2raj गूगल docs से रिज्यूमे कैसे बनाएं free in hindi 2022 Editing TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, गूगल docs से रिज्यूमे कैसे बनाएं free in hindi 2022

▪︎ टेंपलेट यूज करने के बाद आपको उसमें कैसे एडिट करना है .

दोस्तों टेंपलेट सिलेक्ट करने के बाद आपको उस टाइम टेंप्लेट के हिसाब से बहुत सारे आउटलाइंस और कॉलम्स देखने को मिल जाते हैं . जिसकी मदद से आपको वहां पर अपने बारे में लिखना है .

जैसे कि अगर आपने Resume Swiss नामक टेंपलेट यूज़ किया होगा . तो यहां पर आपको देखने को मिल जाता है . Your name , Skill , Experience , Education etc .. आपको इन चीजों में अपने बारे में अपने कौशल के बारे में यहां पर भरना है .

उसके बाद दोस्तों इस टेंपलेट में आपको ऊपर में अपने कांटेक्ट डिटेल्स के बारे में लिखना है . और साथ ही आपको वहां पर ईमेल एड्रेस भी लिखना है . ताकि आपसे अगर आप की कंपनी या फिर जहां पर आप अपने इस रिज्यूमे को जमा कर रहे हैं . वह आपसे बाद में कांटेक्ट कर पाए .

साथ ही तुम किस कॉलेज से पढ़े हो कितना तक आपने एजुकेशन क्वालीफाई किया है . आप किस पोस्ट के लिए नौकरी की अप्लाई कर रहे हैं . साथ ही अगर आप पहले भी किसी कंपनी में काम कर रहे थे . तो उसके बारे में आपको यहां बताना है . यानी आपके बारे में एक शार्ट तरीके से पूरी जानकारी आपको यहां पर प्रस्तुत कर देना है . ऐसे में जो सामने वाले कंपनी है उनको यह पता चल जाएगा कि आप पहले से कहीं पर काम कर चुके हैं और आप में एक एक्सपीरियंस है . और वह इस तरह के कैंडिडेट को काफी ज्यादा सैलरी देते हैं . और अपनी कंपनी में भी जल्दी नौकरी देते हैं .

▪︎ एक नया फ्रेशर्स अपनी रिज्यूमे कैसे बना सकता है .

दोस्तों मैंने ऊपर बताया कि अगर तुम पहले कहीं पर काम कर चुके हो तो तुम्हें उस बारे में जरूर अपने रिज्यूमे में बताना है . पर अगर आप एक फ्रेशर्स हैं . तो आपको घबराना नहीं . आप भी अपने रिज्यूमे को काफी अच्छी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं . जी हां फ्रेंड , आपको अपने रिज्यूमे में यह ऐड करना है कि आप अपने एजुकेशन फील्ड में कितने पर्सेंट लाया होगा . आपने किस-किस करिकुलम एक्टिविटीज में भाग लिया है . आप कौन कौन से सॉफ्टवेयर को अच्छी तरीके से हैंडल कर सकते हो . साथ ही आपको यहां पर अपने अवॉर्ड्स और प्रोजेक्ट जरूर बताना है .

क्योंकि यहां से कंपनियों को आपके क्रिएटिव नॉलेज के बारे में काफी अच्छी जानकारी मिल जाती हैं . जो कि आगे चलकर आपकी कंपनी में तरक्की के लिए काफी अच्छे संकेत बन सकते हैं . वहीं अगर आपने कॉलेज में किसी भी मास मीडिया कल्चर या फिर ऑर्गेनाइजेशनल प्रोजेक्ट को लीड किया है . तो इसके बारे में जरूर से आपको अपने प्रोजेक्ट में बताना है . क्योंकि यहां से आपके लीडरशिप स्किल को काफी अच्छे हैं उड़ान देखने को मिल सकती है आपके वर्क प्रोफेशन में .

▪︎ नई चीजें हम कैसे ऐड या फिर एडिट कर सकते हैं टेंपलेट में .

दोस्तों तुम्हें कोई भी नई चीज ऐड या फिर एडिट करने के लिए पेंसिल वाले आइकन पर क्लिक करना है . आइकन पर क्लिक करते ही तुम्हारे सामने एंकर देखने लगेगा और वहां पर तुम अपनी आसानी से किसी भी भाषा में लिख सकते हो .

बस इतना ही नहीं यहां पर तुम्हें कीबोर्ड के ऊपर , बहुत सारे टूल्स देखने को मिल जाते हैं . जिनकी मदद से आप अपने रिज्यूमे को एक काफी अच्छा लुक दे सकते हैं . जैसे कि यहां अपने यहां पर बोल्ड , इटैलिक , अंडरलाइन , फोंट कलर , हाई लाइट कलर , लेफ्ट एलाइनमेंट , सेंटर एलाइनमेंट , टेबल क्रिएशन , बुलेट प्वाइंट राइटिंग . जिस मर्जी से चाहे आप उस मर्जी से यहां पर नए चीजों को जोड़ सकते हैं .

WhatsApp Image 2022 03 20 at 11.09.43 PM 1 tech2raj गूगल docs से रिज्यूमे कैसे बनाएं free in hindi 2022 Editing TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, गूगल docs से रिज्यूमे कैसे बनाएं free in hindi 2022

▪︎ google docs मैं हम कैसे कस्टमाइज कर सकते हैं अपने रिज्यूमे को .

दूसरी हमने आपको ऊपर ही बताया कि आप , कीबोर्ड के ऊपर दिए गए टूल्स को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं . वहीं अगर बात करें टेंप्लेट के टॉप में देखने वाले टूल्स की . तो इनसे आप और भी अमेजिंग अमेजिंग काम कर सकते हैं . आपको ऊपर में A देखता होगा , आप उस पर क्लिक करके टेक्स्ट , पैराग्राफ जिस तरीके से चाहे उस तरीके से अपने रिज्यूमे को लिख सकते हैं . साथ ही आप यहां से फोंट स्टाइल और साइज भी चेंज कर सकते है .

▪︎ रिज्यूमे बनने के बाद आप उसको शेयर कैसे कर सकते हैं .

दोस्तों एक बार इसमें बन जाता है तो आपकी बहुत सारी परेशानी दूर हो जाती है . अब बात करें उसे शेयर करने की तो यहां पर आपको ऊपर में 3 dot दिख जाते होंगे . आपको बस उस पर क्लिक करना है . क्लिक करते ही यहां पर आपको शेयर एंड एक्सपोर्ट का एक ऑप्शन देखता होगा . आप जैसे ही उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने बहुत सारे तरीके दिखने लगेंगे हैं . जिनसे आप अपने कैसी भी कंपनी या फिर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन , जहां आपको जरूरत हो आप वहां पर शेयर कर सकते हैं .

यहां आप लिंक से शेयर कर सकते हैं . अपने रिज्यूमे का एक कॉपी भेज सकते हैं . आपको अपनी रिज्यूमे का एक कॉपी भेजने के लिए बस शेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है . क्लिक करते हैं यहां पर तुम्हें बहुत सारे ऑप्शन दिए जाते हैं . जैसे कि वर्ड डॉक्युमेंट , पीडीएफ फाइल , प्लेन टेक्स्ट , यानी अब जिस तरीके से चाहो उस तरीके से अपने रिज्यूमे को किसी दूसरे को भेज सकते हो .

अगर आप पीडीएफ फॉर्मेट में भेजना चाहते हो . तो तुम्हें डॉट पीडीएफ डॉक्यूमेंट पर क्लिक कर देना है . क्लिक करते ही तुम्हारे सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे , जैसे कि व्हाट्सएप , फेसबुक , ईमेल , और जिस तरीके से चाहे उस तरीके से भेज सकते हैं .

अगर तुम्हें इसे प्रिंट करना है , तो आपको शेयर एंड एक्सपोर्ट वाले ऑप्शन पर जाकर प्रिंट पर क्लिक कर देना है . क्लिक करते ही आपको कुछ पीडीएफ फॉर्मेट की तरह पेज दिखने लगेगा . और यहां से आप पीडीएफ फॉर्मेट में सेव भी कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी कर सकते हैं .

● Conclusion : क्या हम 5 मिनट में से आसानी से बना देंगे .

दोस्तों तुम्हें बता दूं कि अगर आप इसे एक बार सीख लेते हो तो आप इसे 5 मिनट क्या 4 मिनट में भी आसानी से बनाकर तैयार कर सकते है . बस इतना ही नहीं दोस्तों अगर आप इसे बहुत अच्छी तरीके से सीख लेते हैं . तो आप इससे अपना पार्ट टाइम प्रोफेशन बना सकते हैं . क्योंकि आजकल बहुत सारे लोगों को रिज्यूमे बनाना होता है . और अगर आप इसे जल्दी बनाकर किसी को देंगे तो आप अच्छी खासी पार्ट टाइम कमाई भी कर सकते हैं .


Raj anand

Wait.... I Raj anand, wanna Thank You. For being part of our family. And, at the same time I also pledge to give you Best out of Best content. From all over Technology world, Entertainment, News and lot more..