Rate this post

मुफ्त ग्राफिक डिजाइन कोर्स 2022 | मुफ़्त में ग्राफ़िक डिज़ाइन सीखें मैं हूं राज . आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं मुक्त ग्राफिक डिजाइन कोर्स 2022 . जिसकी वजह से आप अपने ग्राफिक डिजाइन की जर्नी को स्टार्ट कर सकते हैं . साथ ही दोस्तों यह सारी कोर्स वेल एजुकेटेड और एक्सपीरियंस लोगों के द्वारा बनाया गया है . जो इस फील्ड में एक टॉप नोच क्वालिटी रखते हैं .

● type of graphic design .

आज की इस इंटरनेट दुनिया में बहुत सारे टाइप्स आ गए हैं ग्राफिक डिजाइनिंग के . पर इन सब में जो सबसे ज्यादा चल रही है . वह है UI/UX डिजाइन , एडवर्ड डिजाइन , इंस्टाग्राम एंड सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइन . यूट्यूब चैनल डिजाइन , प्रोडक्ट एंड मैनेजमेंट डिजाइन . कंपनी लेवलिंग डिजाइन . और भी अनगिनत शाखा है इस क्षेत्र में .

तो इन सभी चीजों के बारे में हम चर्चाएं करेंगे इस आर्टिकल में . तो आप आर्टिकल को अंतिम तक इंजॉय करिए . अच्छा आगे बढ़ने से पहले अगर आपने अभी तक हमें सोशल हैंडल्स और यूट्यूब पर सब्सक्राइब नहीं किया . तो आप वहां भी हमसे जुड़ सकते हैं . वहां भी आपको ऐसे ही इंटरेस्टिंग और नॉलेजेबल कंटेंट देखने को मिलते रहेंगे .

● graphic design by cal arts .

बेसिकली यह बहुत ही शानदार कोर्स है . cal arts के द्वारा , जिसे फंडामेंटल ऑफ ग्राफिक्स के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है . वह यहां से बहुत ही सरल भाषा में सीख सकते हैं . यहां पर आपको ढेरों चैप्टर देखने को मिल जाते हैं .

  • Fundamental of graphic design
  • Introduction to typography
  • Introduction to image making
  • Ideas for history of graphic design

● google UX design free certificate

इस कोर्स में आपको खास करके बताया गया है . कि कैसे आप भी यूजर फ्रेंडली डिजाइन बना सकते हैं . क्योंकि जब तक यूजर को आप के डिजाइन अच्छा नहीं लगेगे . तब तक फ्रेंड आप तक नहीं पहुंचे . अगर ब्रांड आप तक एक बार पहुंच जाता है . और आप रिजल्ट लेकर नहीं दे पाते हैं . तो फिर से वह आपको हायर नहीं करेगा . तो ऐसे में एक यूजर फ्रेंडली डिजाइन सीखना काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट हो जाता है इस मार्केट में . नीचे हमने आपको बताया कि आप को इस कोर्स में क्या क्या देखने को मिलेगा .

  • foundation of User experience UX design
  • Start the UX design process
  • Conduct UX Research and test early concept
  • Create high Fidelity design in figma
  • Responsive web design in Adobe XD
  • Designer User experience for social goods

● element for non designers

यह कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय से है , जिसका नाम है . Graphic design elements for non-designer specialisation . यहां भी आपको बहुत सारे चैप्टर देने को मिल जाते हैं .Basic element of design : design principle and software overview .Graphic element of design : colour theory and image format .Actual element of design : font typography and spacingPrint and digital element of design : branding and User experience

● UI/UX free code camp

free code camp के यूट्यूब चैनल से आप काफी कुछ सीख सकते हैं . यहां पर इनके द्वारा एक प्लेलिस्ट बनाया गया है . जहां पर पूरी अच्छी तरीके से UI/UX design with figma . कोर्स को एक्सप्लेन किया गया . साथ यहां को यहां बहुत सारे प्रैक्टिकल वीडियो देखने को मिलेंगे . जिनसे आप माइक्रोसिप टीम में जो यूजर इंटरफेस है . उसकी तरह से एक मॉडल बना सकते हो .

क्योंकि , bootstrap startup क्रेजी अमाउंट में पेमेंट करते हैं . अपने UI/UX डिजाइनर को इंटरफ़ेस तैयार करने के लिए . ताकि उनके यूजर उन्हें ज्यादा दे समय बिता सके . और एक अच्छा यूजर एक्सपीरियंस मिल सके उनके नए विजिटर को .

● PIXIMPERFECT

अगर आप ग्राफिक डिजाइन के फील्ड में है . तो हो सकता है आपको इस यूट्यूब चैनल के बारे में पहले से पता है . इनके पास बहुत ही अमेजिंग यूट्यूब वीडियो ट्यूटोरियल है . जिनसे आप बड़ी आसानी से फोटोशॉप की मदद से . ग्राफिक डिजाइन सीखना स्टार्ट कर सकते हैं .

● GFXMENTOR

यह एक और बेहतरीन यूट्यूब चैनल जहां पर आप एडोबी से रिलेटेड काफी कुछ सीख सकते हैं . एडोब मैं कैसे स्टार्ट करना है ग्राफिक डिजाइन को . एडोबी की मदद से प्रोफेशनल टेंपलेट और सोशल मीडिया पोस्ट बनाना . एडोब प्रीमियर प्रो , एडोब आफ्टर इफैक्ट्स , एडोबी इलस्ट्रेटर . इन सारी चीजों से रिलेटेड आपको यहां पर ट्यूटोरियल्स मिल जाएंगे .

● WILL PATERSON

यह भी एक और बहुत ही शानदार यूट्यूब चैनल . जहां पर आप फ्री में बहुत सारी ट्यूटोरियल को देख सकते हैं . यहां पर आपको बेसिकली कोई सा भी एक लोगों को जो पहले से बना हुआ रहता है . उसे कैसे बनाया गया है . उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप डिटेल से बताया गया . साथ ही यहां पर आपको बहुत सारी ब्रांडिंग डिजाइन कि ट्यूटोरियल भी मिलेंगे . जिनसे आप ब्रांड स्ट्रेटजी के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं .

● SATORI GRAPHIC

एक और बहुत ही शानदार चैनल . जहां पर आप को टेक्स्ट एनीमेशन के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है . कैसे हैं आप एक ऐसे टेक्स्ट को चुन सकते हैं . जो यूजर को अपनी ओर अट्रैक्ट करें . ब्रांड के लिए यह काफी वैल्युएबल इंपैक्ट दे सकता है . क्योंकि अगर एक टेक्स्ट अच्छा हो तो उसके प्रोडक्ट को विजिटर देखेंगे . और वहां से परचेसिंग पावर पड़ेगा ब्रांड का

● DOPE MOTION

यहां पर आप जितनी आसानी से मोशन ग्राफिक सीख सकते हैं . इतनी आसानी से आपको कहीं भी यूट्यूब पर देखने को नहीं मिलेगा . यहां पर आपको बताया गया कैसे एनिमेशन और टेक्सचर को यूज करके . किसी भी इमेज को और ज्यादा क्वालिटी और अट्रैक्टिवेनेस बढ़ाया जाता है .

● THE FUTURE

यह बहुत ही बेहतरीन चैनल है . क्योंकि यहां पर आपको ग्राफिक डिजाइन सिर्फ सिखाया नहीं जाता है बल्कि इसकी फ्यूचर और आप कैसे इसके इस्तेमाल करके अपने लाइफ बना सकते हैं . उसके बारे में भी जानकारी दी जाती है . यहां पर आपको डिजाइन कैरियर के बारे में कैसे स्केल कर सकते हैं उसके बारे में बताया गया . कैसे आप अपने क्रिएशन को मोनेटाइज कर सकते हैं . कैसे एजेंसी बनाया जाता है . कैसे फ्रीलॉन्सिंग को छोड़कर अपने कैरियर में आगे बढ़ कर . एक नई कंपनी आप बना सकते हैं . एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में और भी बहुत कुछ .

● CONCLUSION

आप इन सारी फ्री कोर्सेज को यूज करें काफी अच्छी तरह से ग्राफिक डिजाइन को सीख सकते हैं . यहां पर जितने सारे कोर्सेज बताया गया . वह बहुत ही हाई लेवल अथॉरिटी के कोर्स है . अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ वैल्यू मिला हो तो आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं . साथ ही हमारी यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें क्योंकि आपको ऐसे ही नॉलेजेबल कंटेंट वहां भी देखने को मिलेंगे .


Raj anand

Wait.... I Raj anand, wanna Thank You. For being part of our family. And, at the same time I also pledge to give you Best out of Best content. From all over Technology world, Entertainment, News and lot more..