4.7/5 - (3 votes)

iQOO 12, iQOO 12 Pro: प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में आईकू ने दो नए स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। iQOO के इन दो नए स्मार्टफोन में काफी एक्साइटिंग फीचर्स और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने क्यों मिलेंगे, जोकी आप सबको काफी तगड़ा वाला गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

Also Read: अब मुड़े हुए Data cable का टेंशन खत्म।आ गया – DOZERA 180 Rotating Fast Charge Cable

iQOO 12, iQOO 12 Pro, IQOO 12 series, IQOO new smartphone, IQOO 12 series specifications, IQOO 12 series features, IQOO 12 features, IQOO 12 Pro features, Snapdragon 8 Gen 3 ,
IQOO 12 PRO | Credit: Google

KEY HIGHLIGHTS

• IQOO 12 सीरीज में मिलेंगे दो स्मार्टफोन iQOO 12 और iQOO 12 Pro
• iQOO 12 Pro मिल सकता है, तीन कलर वेरिएंट के साथ।
• स्मार्टफोन में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 3  प्रोसेसर।

Also Read: Boult Mirage: 500 nits brightness और Zinc alloy बॉडी वाला बोल्ट का यह स्मार्ट वॉच बिक रहा है, धड़ाधड़!

Also Read: एप्पल, सैमसंग जैसे मोबाइल को टक्कर देगा OnePlus का यह जबरदस्त स्मार्टफोन – Smart features के साथ लेस है।

Also Read: इस दिवाली घर लाएं यह तीन मजेदार Diwali gadget. फीचर्स सुन हो जाएंगे हैरान!

iQOO 12, iQOO 12 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

iQOO के इन दो नए स्मार्टफोन में काफी पावरफुल फीचर देखने को मिलेंगे। अगर कैमरा क्वालिटी की बात करें। तो यहा पर हमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल main कैमरा + 64 मेगापिक्सल (periscope telephoto) और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कोई अगर सेल्फी कैमरा की बात करें। तो आगे के साइड हमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

iQOO 12, iQOO 12 Pro, IQOO 12 series, IQOO new smartphone, IQOO 12 series specifications, IQOO 12 series features, IQOO 12 features, IQOO 12 Pro features, Snapdragon 8 Gen 3 ,
IQOO 12 PRO | Credit: Google

साउंड क्वालिटी के हवाले से यह स्मार्टफोन आप सभी को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस प्रदान करेगा इस स्मार्टफोन में stereo speakers, 3.5 एमएम जैक के साथ दिया गया है।

Also Read: BRAUN BT9: इस दिवाली खरीदने यह प्रीमियम वाटरप्रूफ ट्रिमर। स्पेसिफिकेशन सुन रह जाएंगे दंग।

iQOO के इस प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज में हम सभी को 5100 mAh का एक तगड़ा वाला बैटरी देखने को मिलेगा। 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ। इसके साथ ही iQOO 12, iQOO 12 Pro मैं 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

iQOO 12, iQOO 12 Pro हम सभी को तीन कलर [ Black, Red, White ] में देखने को मिल सकता है। इसके साथ यहां पर 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले – 1440 x 3200 pixels रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिलेगा। साथ ही यहां पर 3000 nits  का पावरफुल ब्राइटनेस मिलेगा। जिससे आप इस स्मार्टफोन को धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

iQOO 12, iQOO 12 Pro, IQOO 12 series, IQOO new smartphone, IQOO 12 series specifications, IQOO 12 series features, IQOO 12 features, IQOO 12 Pro features, Snapdragon 8 Gen 3 ,
IQOO 12 PRO | Credit: Google

Android 14, के साथ आ रहे हैं स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर, आर्डयूनो 750 GPU, के साथ आपको तीन अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं। पहले वेरिएंट में आपको 16GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा। वहीं दूसरे वेरिएंट में आप सभी को 16GB रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। जबकि इसकी तीसरी वेरिएंट में आपको 16GB रैम और 1TB के साथ नेक्स्ट लेवल स्टोरेज कि सुविधा प्रदान की गई है।

Also Read: Diwali smartphone deals: यह 10 फोन के दाम आपके उड़ा देंगे होस। मिल रहा है, ₹5000 तक का डिस्काउंट।

iQOO 12, iQOO 12 Pro – दोनों स्मार्टफोन में Amoled डिस्पले, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर प्रदान किया गया है। जिससे कि काफी सिमलेसली आप इस डिवाइस को ओपन कर पाएंगे। फोन में हम सभी को वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस के साथ-साथ, इंफ्रारेड पोर्ट की कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही iQOO 12 सीरीज, में हम सबको टाइप सी पोर्ट के साथ डाटा ट्रांसफर और फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी।

Follow US

Follow Tech2raj for the latest tech news and reviews, also keep up with us on Facebook,  Google News, and Instagram . For our latest videos, subscribe to our YouTube channel


Raj anand

Wait.... I Raj anand, wanna Thank You. For being part of our family. And, at the same time I also pledge to give you Best out of Best content. From all over Technology world, Entertainment, News and lot more..