कोई भी कोडिंग भाषा मुफ़्त में सीखें 2022 | मुफ्त में कोड करना सीखें

Rate this post

तो आप जब भी कोडिंग करने के स्टार्ट करते हैं . तो आपको सबसे पहले दिमाग में यह आता है कि आपको कौन सा लैंग्वेज सीखना चाहिए . क्योंकि जब आप एक सही लैंग्वेज यूज कर लेते हैं . तो आपको बहुत ज्यादा आसानी हो जाती है अपने कंप्यूटर में किसी भी कोडिंग प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए . साथ ही बहुत कठिन कोडिंग वर्क करने मैं सहायता मिलती है . इन सब से आप काफी ज्यादा अच्छे एल्गोरिदम क्रिएट कर सकते हैं . प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं .

अगर मैं बात करूं अपनी कॉलेज की , तो हमारे यहां बहुत सारे लोग सी प्लस प्लस , जावा , पाइथन , जावा सीख रहे हैं . आपने प्रोग्रामिंग जर्नी को स्टार्ट करने के लिए , तो यह काफी क्रूसील क्वेश्चन बन जाता है कि आपको कौन से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना चाहिए शुरुआत से . अगर बात करें कुछ हाईएस्ट पेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की , तो नीचे आप देख सकते हैं इनके हाल के डाटा .

3 20220322 164116 0001 tech2raj कोई भी कोडिंग भाषा मुफ़्त में सीखें 2022 | मुफ्त में कोड करना सीखें Tech TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, कोई भी कोडिंग भाषा मुफ़्त में सीखें 2022, मुफ्त में कोड करना सीखें

अगर मैं बात करूंगा अपनी तो मैंने पाइथन को सीखना शुरू किया था . अगर आप इसे सीखना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब पर ढेरों लेक्चर मिल जाएंगे जिसे आप बड़ी आसानी से देखकर सीख सकते हो . जैसा वह आपको बता रहा है उसको इंप्लीमेंट करके . यह बहुत ही अच्छा तरीका है और बहुत लोगों के लिए काम भी करता है . पर यह सबसे इफेक्टिव तरीका नहीं है . आज मैं आपको इस आर्टिकल मैं बताने जा रहा हूं . सबसे बेस्ट तरीका जिससे आप कोडिंग सीख सकते हैं . और वह भी बिल्कुल फ्री में है . और यहां पर आपको कोई वीडियो नहीं देखना है . और सामने वाला जो कर रहा है उसको सिर्फ कॉपी नहीं करना है , बल्कि आप यहां पर एक्चुअल प्रॉब्लम सॉल्व करके सीखे हैं .

और यह काफी इंटरेस्टिंग और मजेदार होने वाला है तो जल्दी से करते हैं इस आर्टिकल का सुभाराम . और हां , अगर आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो आप जाकर वहां भी हमसे मिल सकते हैं क्योंकि वहां भी आपको ऐसे ही बहुत सारे इंटरेस्टिंग वीडियोस देखने को मिलते रहेंगे .

● कोई भी कोडिंग भाषा फ्री में सीखें 2022

तो आपको सबसे पहले exercism.org पर विजिट करना है . तो चलिए हम आपको बताते हैं यह काम कैसे करता है . यह पूरी तरह से फ्री नॉनप्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है . जो आपको कोडिंग सीखने में मदद करता है . और यहां पर आप एक-दो नहीं बल्कि 55 अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं . इसका मतलब यह नहीं है कि आपको सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना है . बल्कि यह है कि आप यहां पर कोई सा भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जो आपको पसंद है वह आप सीख सकते हैं .

वह भी प्रॉब्लम सॉल्व करके . आप जैसे जैसे यहां पर आगे बढ़ेंगे आपको वैसे वैसे डिफिकल्ट प्रॉब्लम देखने को मिलेंगे . यानी पहले से थोड़ा ज्यादा और आगे थोड़ा और ज्यादा डिफिकल्ट मिलेगा . ऐसे करके आप अपने प्रोग्रामिंग नॉलेज को बढ़ा सकते हैं . और इस किसी भी प्रोग्राम में महारत हासिल कर सकते हैं . यहां पर आपको बहुत सारे हिंट , अमेजिंग फीचर , इंटरेस्टिंग यूआई एक्सपीरियंस . चलिए थोड़ा और करीब से जानते हैं इसे .

▪︎ exercism.org मैं हम कैसे सीख सकते हैं .

जैसे ही आप इस साइट पर जाएंगे , और अकाउंट बनाने के बाद . यहां पर आपको ऊपर में लैंग्वेज ट्रक देखने को मिलेगा . और जैसे ही आप इन पर क्लिक करेंगे . तो आपको बहुत सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज देखने को मिल जाएंगे . साथ ही आप ऊपर सर्च बॉक्स में जाकर अपने प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सर्च भी कर सकते हैं . जैसे कि अगर आपको पाइथन से स्टार्ट करना है . तो आप ऊपर जाकर पाइथन टाइप करने के बाद इंटर प्रेस करना है .

जैसे ही आप पाइथन पर क्लिक करेंगे तो उनका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा . वहां पर आपको थोड़ी शब्दों में पाइथन के बारे में जानकारी मिलेगी . जिनसे आप जान सकते हैं कि आप यहां पर कैसे कैसे तरीके के प्रॉब्लम सॉल्व करके क्या-क्या सीख सकते हैं .आपको ऊपर में ही सिलेबस देखने को मिल जाएगा जहां पर आप देख सकते हैं , आपको इन में क्या-क्या पढ़ाया जाएगा . और यहां पर आपको ब्रोकन चार्ट में बताया जाएगा . कि आपको कैसे कैसे इसको सीखना है . जैसे कि , Basics , Bools , Numbers , Conditionals , String , Comparison यह सब कैसे काम करते हैं .

2 20220322 164116 0000 tech2raj कोई भी कोडिंग भाषा मुफ़्त में सीखें 2022 | मुफ्त में कोड करना सीखें Tech TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, कोई भी कोडिंग भाषा मुफ़्त में सीखें 2022, मुफ्त में कोड करना सीखें

साथ में आपको यहां पर जानने को मिलेगा यह होते क्या हैं . इन्हें सीख कर हम कहां पर इंप्लीमेंट कर सकते हैं . साथ ही आपको यहां पर सरकल देखने को मिलेगा . सारे सिलेबस के टॉपिक में . और यह इस बात को दर्शाता है कि आप इसे कैसे स्टार्ट करके खत्म कर रहे हैं . यानी आप तक आपने कितना पढ़ाई या फिर कहीं प्रॉब्लम सॉल्व किया है इनमें .

▪︎ एक लंबे वाक्यांश को उसके योग में बदलें

यहां पर आपको एक बड़ी सेंटेंस को उनकी छोटे-छोटे खंडों में बदलना होता है . जैसे कि आपको tecgraj.com के बारे में कुछ लिखना है . और उसके बाद उसका आउटपुट निकलेगा वह कुछ ऐसा होगा t2r . यानी यहां पर आप बड़े बड़े हैं प्रॉब्लम को छोटे शब्दों में बदल देंगे .

और अगर एक बार पूरी सिलेबस खत्म करके इन्हें सीख जाते हैं . तो उसके बाद आप यहां पर अपने लिए प्रोग्रामिंग भी कर सकते हैं .

4 20220322 164116 0002 tech2raj कोई भी कोडिंग भाषा मुफ़्त में सीखें 2022 | मुफ्त में कोड करना सीखें Tech TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, कोई भी कोडिंग भाषा मुफ़्त में सीखें 2022, मुफ्त में कोड करना सीखें

▪︎ अकाउंट बनाने के बाद आगे कैसे कोड करना सीखें .

दोस्तों सबसे बड़ी बात है कि यह बिल्कुल फ्री है . यहां पर आपको बस अपना अकाउंट बनाना है . उसके बाद आप कोई सा भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हैं . सेलेक्ट करने के बाद उनके बारे में डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा . जैसे कि हमने पाइथन सीखना शुरू किया था . तो हमें डैशबोर्ड के अंदर “ ज्वाइन दो पाइथन प्रोग्राम ” का ऑप्शन मिलेगा बस आपको उस पर क्लिक करना है .

क्लिक करते ही आप अंदर आ जाएंगे और अंदर आने पर आपको बहुत सारे सर्कल देखने को मिलेंगे जो कि लॉक होंगे . यानी जैसे जैसे आप प्रॉब्लम सॉल्व करेंगे वैसे आपका अनदर लेवल खुलता जाएगा जो कि एक गेम की तरह है . और काफी मजेदार आपको यहां पर कोडिंग सीखने में लगेगा . शुरुआत में आपको यहां पर “ हेलो वर्ल्ड ” प्रॉब्लम देखने को मिलेगा जो भी काफी है आसान होता है उसके बाद आपका नेट लेवल ओपन हो जाएगा और वहां पर जाकर और भी ऐसे ही डिफिकल्ट और आसान प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं . और ऐसे ही तुम किसी भी लैंग्वेज को सीख सकते हो बड़ी आसानी से .

● Conclusion : हम इनकोडिंग करना कितने दिन में सीख जाएंगे .

अगर आप अच्छी तरीके से यहां पर प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं . तो आप यहां पर बड़ी आसानी से किसी एक लैंग्वेज को 30 दिन या फिर कहीं 1 महीने में सीख जाएंगे . पर आपको ध्यान देना है कि एक लैंग्वेज को सीखने के बाद उस पर रिवीजन जारी रखना है . क्योंकि ऐसा कई बार होता है कि बहुत सारे लोग . एक लैंग्वेज सीखने के बाद दूसरा स्टार्ट कर जाते हैं . पर उन्हें प्रीवियस लैंग्वेज के बारे में बहुत कम ही याद रहता है . और उनके बेसिक को भूल जाते हैं . जिस कारण ने नेक्स्ट लैंग्वेज सीखने में फिर से दिक्कत आने लगती है .

तो इसीलिए आपको यहां पर , जो भी लैंग्वेज आपने सीखा है उसका रिवीजन करते रहना है और यहां पर आपको बहुत सारी प्रोजेक्ट भी मिलते रहेंगे जिसे आप आसानी से सॉल्व कर सकते हैं . साथ ही अगर आप बड़ी अच्छी तरीके से किसी भी लैंग्वेज को सीख जाते हैं . तो आप इस पर क्लिक कर सकते हैं . यहां पर मैंने आपको बताया कि कैसे आप किसी भी लैंग्वेज को सीखने के बाद उनसे काफी ज्यादा कमाई कर सकते हैं घर बैठे हैं .