तो दोस्तों हम हैं राज , इस आर्टिकल में हम बात करने वाले मेटावर्ष के बारे में . हमने इससे पहले भी मेटावर्ष के बारे में एक आर्टिकल लिखा था . जो आप लोगों को काफी पसंद आया है . अच्छा अगर आप हमारी वेबसाइट पर नए हैं . तो आप metaverse Tech2raj सर्च करके दूसरे आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं . वैसे मेटावर्स के पिछले आर्टिकल में हमने इसके बेसिक के बारे में काफी अच्छी तरीके से जानकारी ले ली थी . पर “ मेटावर्स में बड़ा पैसा कमाएं ” , क्या यह सही में हो सकता है .
अच्छा दोस्तों आगे बढ़ने से पहले . अगर आप हमारे इस छोटी सी डिटेल दुनिया में पहली बार कदम रखे हैं . तो आप हमें यूट्यूब चैनल पर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं . क्योंकि वहां भी आपको ऐसे ही मजेदार कंटेंट देखने को मिलते रहेंगे .
● मेटावर्स क्या है ?
देखिए दोस्तों मेटावर्स कोई एक जगह नहीं है . जहां पर हम जा सकते हैं . पर आपको बताते चलें , मेटावर्स एक ऐसी स्थिति होने वाली है . जहां पर हम अपने फिजिकल वर्ल्ड से ज्यादा डिजिटल वर्ल्ड में काम करेंगे और वहीं पर अपनी ज्यादा समय व्यतीत करेंगे . यह एक ऐसी स्थिति होने वाली है . जहां पर हम अपने फिजिकल प्रोडक्ट से ज्यादा लगाओ ना रखकर . अपने डिजिटल चीजों को ज्यादा ध्यान से रखेंगे .
और यह धीरे-धीरे हमारी लाइफ में अभी हो भी रहा है . जैसे कि , हाल ही में Marc Andreessen ने कहां ” Software is eating the world ” . और यह हम और आप आपस में महसूस भी कर सकते हैं . क्योंकि आप गौर करें तो आजकल हमारे ज्यादातर काम कंप्यूटर पर हो रहे हैं . पहले की तरह क्लास रूम के बजाय जूम कॉल पर सारी ऑनलाइन क्लासेस हो रही है . कंपनी की मीटिंग भी जूम मीटिंग पर हो रही है . साथी हमारे असाइनमेंट और नोट्स भी डिजिटल शक्ल ले रहे हैं .
▪︎मेटावर्स से पहले हम कैसे बदलते हैं .
हमारी दोस्त डिजिटल हो रहे हैं . आज हम अपने पड़ोसियों के बारे में जितना नहीं जानते . उससे ज्यादा अपने इंस्टाग्राम के दोस्तों को जानते हैं . हमारी ऑनलाइन आईडेंटिटी हमारी ऑफलाइन आईडेंटिटी से इंपॉर्टेंट हो रही है . इंस्टाग्राम फिल्टर , स्नैपचैट फिल्टर यह सारे हमारे नए डिजिटल मेकअप बन रहे हैं .
मैंने डिजिटल सीखा कैसे यह दुनिया बदल रही है . नवल रविकांत , मोहक मंगल , अनुज रमात्री , इशांत शर्मा . जैसे लोगों से . गेम्स भी डिजिटल हो रहे हैं . आज आपको जितने ऑनलाइन चेस और लूडो प्लेयर मिल जाएंगे . उतने आपको ऑफलाइन बास्केटबॉल गया वॉलीबॉल खेलने को नहीं मिलेंगे . और इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं . कि किस कदर हमारी दुनिया बदल गई है .
▪︎ मेटावर्स मैं पैसे की बदलती तस्वीरें .
वही क्रिप्टो के एडॉप्शन के बाद . पूरे आर्थिक सिस्टम में एक डिजिटलाइजेशन का दौर उभर के आने लगा है . और हो ना हो यह कुछ टाइम मैं . बहुत सारे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन पूरी तरह सेठ डिजिटलाइज . बिना किसी सेंट्रल अथॉरिटी के एक ऑटोनॉमस बॉडी में कन्वर्ट हो जाएंगे .
और अगर आप इन सारी कड़ियां को एक सिक्वेंस में जोड़ेंगे . तो आपको पता चलेगा कि आप किस और बढ़ रहा है . जी हां दोस्तों , हम सभी मेटावर्स की ओर बढ़ रहे हैं . आज हम में से अधिकतर लोग 8 से 10 घंटे . मोबाइल पर बिता रहे हैं . वही डिजिटल चश्मा और वर्चुअल रियलिटी ग्लासेस के आने के बाद . हम सब पक्के रूप से कह सकते हैं . अधिकतर टाइम यानी 90% अपना लाइफ डिजिटल वर्ल्ड में बिताएंगे .
● मेटावर्स में पैसा कैसे कमाएं .
आज बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां . मेटावर्स में पैसा कैसे कमाएं , इस तरीके के बारे में बहुत गहराई से अध्ययन कर रही है . वहीं कुछ ने अभी से अपने डिजिटल प्रोडक्ट भी बनाने शुरू कर दिए हैं . जिसकी मदद से हम मेटावर्स में पैसे कमा सकते हैं .
साथ ही अगर हम सब अभी से इन तरीकों के बारे में जानेगे . और सीखना शुरू कर देंगे . तो आने वाले दिनों में हम इस चीज में और सभी से . काफी ज्यादा आगे होंगे . और साथ ही एक बहुत ही बड़े लेवल पर पैसे भी कमा रहे होंगे . तो चलिए आज लेकर के आए हैं . आप सभी के लिए कुछ ऐसे तरीके . जिससे आप भविष्य में , मेटावर्स में पैसा कैसे कमाएं . इस बारे में जानने के साथ . आप इन तरीकों को इस्तेमाल करके अभी से अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते हैं .
▪︎ आप अपना NFT बना और बेच सकते हैं
नॉन फंगीबल टोकन , एनएफटी . और यह क्या होता है . दरअसल दोस्तों एनएफटी एक तरीके का डिजिटल प्रोडक्ट है . जिसे आप कोडिंग या फिर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के तरीके से बना सकते हैं . और इस चीज की डिमांड आनेवाले फ्यूचर जेनरेशन में काफी होने वाली है .
अगर उदाहरण से बताऊं तो , एनएफटी एक तरीके का डिजिटल प्रोडक्ट होते है . जैसे कि अभी गेम्स में हम लोग यूज़ करते हैं . अवतार या फिर कैप टोपी यह सभी एक तरह के एनएफटी है . साथ ही बड़ी खासियत यह है कि इसे कोई कॉपी नहीं कर सकता है . क्योंकि यह ब्लॉकचेन नेटवर्क पर आधारित है . जिस कारण हर एक एनएफटी में एक कोड दिया होता है . इससे उनके मालिक इसे ट्रैक कर सकते हैं . साथ ही इसके ट्रांजैक्शन और लेन-देन पर भी ध्यान रख सकते हैं .
और इसी टेक्नोलॉजी की वजह से . जो असली हकदार और क्रिएटर होता है . उसे मार्केट में पहचान मिलेगी . साथ ही वह इसे एक बार नहीं बल्कि जितनी बार इनके प्रोडक्ट को बेचा जाएगा . वह उस पर कमीशन चार्ज कर सकते हैं . और यह मालिक पर डिपेंड करता है . कि चाहे वह 5 परसेंट चार्ज करें 10 परसेंट या फिर 12 परसेंट .
▪︎ कैसे गेम खेलकर मेटावर्स में पैसा कमाएं .
मार्केट में आपको बहुत सारे गेम देखने को मिल जाती है . इन सारे गेम को हम 3 भाग में बांट सकते हैं . क्योंकि इनमें से जो तीसरा है . उसकी वजह से आने वाले दिनों में हम मेटावर्स में पैसा कैसे कमाएंगे यह आपको बताते हैं .
- Free to play game
- Pay to play game
- Play to earn game
जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं . तीन टाइप के गेम होते हैं . सॉफ्टवेयर दुनिया में जो सबसे पहले गेम आया वह है . जिनमें हमआसानी से फ्री में गेम खेल सकते हैं . जैसे कि लूडो , चेस , सबवे सर्फर इत्यादि .
इसके बाद जो गेम आए जिसमें हम पैसे देकर उसे खरीदते थे . उसके बाद खेलते थे . जैसे कि gta5 , बैटलग्राउंड , Kingdom Rush Vengeance , The Battle Sandbox etc .
पर बीते कुछ दशक से मार्केट में कुछ ऐसे गेम आ गया . जिसमें हम खेल कर पैसे कमा सकते हैं . साथ ही हम इसमें कमाए गए राशि को डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट या फिर shopping voucher जैसे चाहे वैसे निकाल सकते हैं . साथ ही अभी कुछ ऐसे गेम आ गए हैं . जिनमें आपको कुछ टैक्स कंप्लीट करने पर क्रिप्टो टोकन मिलते हैं . जिसे आप एक्सचेंज में जाकर देख ले सकते हैं . इसका सबसे बेहतर एग्जांपल है “ एक्स इन इंफिनिटी ” .
▪︎ इंटरनेट पर जमीन बेचकर पैसे | वर्चुअल लैंड .
जैसे कि फिजिकल वर्ल्ड में हमारे पास जमीन होता है . और हम इस जमीन पर प्रॉपर्टी बना सकते हैं . इसे रेंट पर दे सकते हैं . इस पर बैनर लगा सकते हैं . इस पर मार्केटिंग कर सकते हैं . यही चीज आने वाले दिनों में मेटावर्स पर होने जा रहा है .
- FLIP LAND NFTs , आप इंटरनेट पर जमीन ले सकते हैं . फिर इनके भाव बढ़ने पर इन्हें भेज सकते हैं . इनसे काफी लोग काफी ज्यादा कमाई कर रहे हैं . और यह तो अभी शुरुआती दौर हैं . आने वाले दिनों में यहां पर बहुत ज्यादा अपॉर्चुनिटी आने वाला है .
- अगर आपके दोस्त ने भी कोई बहुत ज्यादा अमीर है और वह मेटावर्ष में पैसे लगाना चाहता है . तो आप बीच में काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं .
- यानी आप उनके बदले में जमीन खरीदेंगे और उन्हें स्पेलिंग करेंगे . आप उससे जो फायदा होगा उन पर कमीशन चार्ज कर सकते हैं .
● Conclusion : मेटावर्स में पैसा कैसे कमाएं
दोस्तों हमने आपके ऊपर है बहुत सारे तरीके बताएं . आने वाले दिनों में मेटावर्स एडवांसमेंट होती है . तो बहुत ज्यादा अवसर आने वाले हैं . इन तरीके से पैसे कमाने के . अगर आप अभी तक हमें सोशल हैंडल पर फॉलो नहीं किए हैं तो कर लीजिए . वहां भी आपको ऐसे ही इंटरेस्टिंग और नॉलेजेबल आर्टिकल देखने को मिलते रहे हैं .