Elon Musk टि्वटर क्यों खरीदना चाहते हैं | poison pill strategy क्या है .

Rate this post

दोस्तों एक टाइम था जब बच्चों और हमारे उम्र के कुछ बंधुओं में बॉलीवुड सितारों का क्रेज हुआ करता था . और उसके बाद क्रेज हुआ कुछ ऐसे क्रिकेट सेलिब्रिटीज का जिसके पीछे हम लोग भागते रहते थे . पर इन दिनों हमारे जैसे बंद हो . या फिर बच्चों सभी के बीच किसी चीज का क्रेज है . तो वह है Elon Musk . जी हां दोस्तों , आज के इस बिजनेस स्ट्रेटजी वाले दुनिया में बिजनेसमैन को काफी तवज्जो से देखा जाता है . और इसमें से एक बड़ा नाम है एलोन मस्क . पर इन दिनों इन्होंने कुछ ऐसा कर दिया . जिसके बाद यह फिर से बहुत ज्यादा चर्चे में आ गए हैं . फ्रेंड , इसीलिए आज हम बात करने वाले हैं . कि Elon Musk टि्वटर क्यों खरीदना चाहते हैं . और poison pill strategy क्या है .

आपने अभी तक हमें सोशल हैंडल्स . और यूट्यूब पर सब्सक्राइब नहीं किया है . तो आप वहां भी हमसे जुड़ कर . हमारी फैमिली मेंबर का हिस्सा बन सकते हैं . वहां भी आपको ऐसे ही नॉलेजेबल और इंटेलेक्चुअल कंटेंट देखने को मिलेंगे .

● Elon Musk news Poison pill

यह जो poison pill strategy है . इसका official नाम shareholder right plan है . जिसमें कंपनी के जो बोर्ड हैं . वह एक डिफेंसिव स्ट्रेटजी यूज करते हैं . जब कोई उस कंपनी को जबरदस्ती टेकओवर करना चाहता है .

इसमें होता क्या है . कि कंपनी के जो बोर्ड मेंबर्स होते हैं . वह कुछ टाइम के लिए अनाउंस करते हैं . की कंपनी के एक specific percentage of share . से ज्यादा अगर कोई अकेला आदमी खरीदता है . बिना बोर्ड के अप्रूवल के . तो एक इवेंट ट्रिगर होता है . जिसके बाद कंपनी के और सारे शेयर होल्डर को और शेयर बहुत कम मे खरीदने को मिलते हैं . इससे जो आदमी कंपनी के बहुत सारे शेयर को खरीद कर कंपनी को टेकओवर करना चाहता था . उसका परसेंटेज कंपनी में काफी ज्यादा डाइल्यूट हो जाएगा .

▪︎ Twitter & Elon Musk

चलिए इस चीज को ट्विटर के शेयर के एग्जांपल से समझते हैं . कहानी शुरू होती है एलोन मस्क से . जो आज पार्ट टाइम entrepreneur . फुल टाइम इनफ्लुएंसर और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं . साथ ही वह ट्विटर पर खासा एक्टिव रहते हैं . बात है जनवरी लास्ट की . जब इन्होंने टि्वटर के शेयर के साथ खेलना शुरू किया . और तब ट्विटर के शेयर की प्राइस काफी कम थे . और अप्रैल में उन्होंने अनाउंस किया . कि वह अब दुनिया के सबसे लार्जेस्ट शेयर होल्डर बन गया ट्विटर के . जिसके बाद उनके पास 9.2% ट्विटर के शेयर है .

और यह न्यूज़ मार्केट में जैसे आई . तो आग की तरह फैल गई . क्योंकि सभी लोगों को लगा . कि अब ट्विटर में काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट आया है . या फिर ट्विटर कोई ऐसा काम कर रहा है . जिससे काफी ज्यादा रिटर्न देखने को मिलेगा . और बहुत सारे लोग यहां पर इन्वेस्ट करने लगे . जिसके बाद ट्विटर के शेयर प्राइस 25 – 30% बढ़ गए .

▪︎ Twitter share manipulation

इसके बाद कुछ और न्यूज़ आई . जिसमें बताया जा रहा था . कि शायद एलोन मस्क ट्विटर के बोर्ड ज्वाइन कर सकते हैं . और अगर एक बार एलोन मस्क ट्विटर के बोर्ड ज्वाइन कर लेते . तो वे ट्विटर में डिसीजन को भी इनफ्लुएंस कर सकते थे . जिसके बाद इन्वेस्टर को और ज्यादा उम्मीद मिली . पर कुछ दिनों बाद इन्होंने फिर से एक नया ट्वीट किया . जिसमें उन्होंने बताया कि वह ट्विटर के बोर्ड मेंबर को ज्वाइन नहीं कर रहे हैं .

▪︎ Will Elon Musk acquire

Twitter साथ ही तीन-चार दिनों पहले इन्होंने एक बड़ा अनाउंसमेंट किया . कि यह टि्वटर को पूरा ही खरीदना चाहते हैं . अभी ट्विटर का शेयर प्राइस करीबन $45 है . और उन्होंने बोला कि वह हर एक शेयर $54.20 में खरीद लेंगे . जिसके बाद शेयर होल्डर को 20 परसेंट प्रीमियम देखने को मिलेगा एक्जिस्टिंग प्राइस पर . और अगर बात करें . जब उन्होंने शुरुआत में 9.2% स्टेक लिया था . तो उस हिसाब से . शेयर होल्डर को 35% रिटर्न देखने को मिलेगा . अरुण ने बोला कि वह ट्विटर को 43 बिलीयन डॉलर में एक्वायर करना चाहते हैं . साथ ही उन्होंने प्यारा सा सा धमकी भी दे डाला . इस प्राइस ऑफर पर .

उन्होंने बोला कि यह इनका लास्ट ऑफर है . और इसके बाद अगर बोर्ड मेंबर इस ऑफर को नहीं मानते हैं . तो उनके पास बचे हुए 9.2% स्टेक के शेयर का क्या होगा नहीं पता . क्योंकि वह उन्हें काफी कम दाम में बेच देंगे मार्केट में . जिसके बाद ट्विटर के शेयर में काफी ज्यादा डिक्रिमेंट देखने को मिलेगा . और बोर्ड मेंबर्स के बीच काफी ज्यादा पैनिक सिचुएशन बन गया . वही , हाल ही में सीईओ बने पारस अग्रवाल क्या डिसीजन लेते हैं इस पर सबकी निगाहें टिकी थी . और इसके बाद न्यूज़ आई की ट्विटर ने poison pill strategy activate कर दिया है .

● Poison pill in Twitter

जैसा की खबर आ चुकी है . कि Poison pill strategy ट्विटर ने शुरू कर दिया है . और उन्होंने यह कंडीशन रखी है . कि कोई भी अकेला इंडिविजुअल अगर टि्वटर के शेयर में 15% से ज्यादा स्टेट ले लेता है . तो एक सिस्टम ट्रिगर हो जाएगा . जिसके बाद न्यू शेयर मार्केट में लॉन्च हो जाएंगे 50% डिस्काउंट के साथ . ट्विटर के शेयर होल्डर को 50% डिस्काउंट में शेयर खरीदने को मिलेंगे .

दोस्तों इस चीज को Poison pill इसलिए कहा गया है . क्योंकि अगर मार्केट में नए शेयर आते हैं . तो शेयर होल्डर को नए शेयर 50% डिस्काउंट में खरीदने को मिलेंगे . पर उनके जो एक्जिस्टिंग शेयर होंगे . वह डीवैल्यू हो जाएंगे . जिसके कारण उन्हें लॉस देखने को मिलेगा . यानी कंपनी के ओवर ऑल मार्केट कैप में कोई बदलाव नहीं होगा . पर कंपनी के शेयर डीवैल्यू हो जाएंगे . इससे कंपनी को कोई भी अकेला आदमी बिना बोर्ड के परमिशन के खरीद नहीं सकता है . पर कंपनी के शेयर होल्डर को इसमें नुकसान देखने को मिलेगा .

● Poison pill before uses

ऐसा नहीं है कि poison pill strategy पहली बार यूज किया जा रहा है . इससे पहले भी एक बार . जब अमेरिकन इन्वेस्टर Carl Icahn ने Netflix के शेयर मैं बड़ी भागीदारी खरीदी थी . तो उनके बोर्ड मेंबर्स ने इस तरीके को आजमाया था . जिसके बाद Carl Icahn Netflix को acquire नहीं कर पाए थे . और आज आप देख रही रहे हैं . Netflix किन ऊंचाई को छू रहा है हर एक दिन .

● Elon Musk पैसे कहां से लाएंगे .

जैसा कि हम सब जानते हैं कि Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं . पर ऐसा नहीं है कि उनके पास बहुत सारा पैसा पड़ा है . बल्कि उनके पास बहुत सारे शेयर हैं . जिनके कारण वह इतने अमीर हैं . तो ऐसे में अगर Elon Musk ट्विटर को एक बार को खरीद भी लेते हैं . तो उन्हें और लोगों के साथ मिलकर ट्विटर को खरीदना पड़ेगा . क्योंकि अगर यह टेस्ला की शेयर बेचकर पैसे जमा करते हैं . तो इन्हें काफी लॉस देखने को मिलेगा .

《 यह भी पढ़ें : Forex vs stock मार्केट

《 यह भी पढ़ें : बेस्ट भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज

● ट्विटर क्यों खरीदना चाहते हैं .

Elon Musk का कहना है . कि ट्विटर को खरीदकर वह एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना चाहते हैं . जहां फ्री स्पीच को ज्यादा प्रमोट किया जा सके हैं . क्योंकि ट्विटर एक इंटेलेक्चुअल प्लेटफार्म है जहां बहुत सारे लोग अपने आइडिया उसको शेयर करते हैं . और उनका मानना है कि ट्विटर में कोई ऐसा एल्गोरिदम नहीं है . जो हर टाइप के कंटेंट को अच्छे या बुरे होने के तौर पर उन्हें आगे या पीछे प्रमोट करें . इस कारण उनका कहना है . कि इससे बहुत सारे नए आईडिया से दब जाते हैं .

● Conclusion

तो चलिए दोस्तों यह देखने वाली बात होगी कि . Elon Musk टि्वटर को acquire करते हैं या नहीं . वहीं अगर ट्विटर को एक बार acquire कर लिया जाए एलोन मस्क के द्वारा तो आप क्या-क्या चेंजेज देखना चाहते हैं . ट्विटर में नीचे कमेंट जरुर करें तो मिलते हैं नेक्स्ट आर्टिकल में कुछ ऐसे हैं एक्साइटिंग और नॉलेजेबल टॉपिक के साथ .

धन्यवाद: “Elon Musk टि्वटर क्यों खरीदना चाहते हैं | poison pill strategy क्या है . ” लेख को अंत तक पढ़ने के लिए तहे दिल से शुक्रिया .