शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा ऐप | अमीर लोग कौन सा ऐप यूज करते हैं शेयर मार्केट मैं पैसे लगाने के लिए | टॉप 4 एप शेयर मार्केट के लिए

Rate this post

आज 2022 में अगर आप शेयर मार्केट की जानकारी नहीं रखते हो तो तुम बहुत कुछ मिस कर रहे हो . क्योंकि आज इस बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप वर्ल्ड में बहुत सारी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही है . और इन कंपनियों की वजह से बहुत सारे लोग मालामाल भी हो रहे हैं . फ्रेंड्स शेयर मार्केट एक ऐसा व्यवसाय है जहां पर तुम्हें सिर्फ अच्छी नॉलेज होने की जरूरत है मार्केट की . अंदाजा लगा सको कि कौन सी कंपनी आने वाले समय में एक बड़े स्केल पर अपना व्यवसाय को विकसित कर सके .

क्योंकि दोस्तों अगर तुमने यह अंदाजा लगाना सीख लिया तो तुम घर बैठकर लखपति और करोड़पति बन सकते हो . और यह बनने में तुम्हें मदद करता है शेयर मार्केट क्योंकि दोस्तों शेयर मार्केट ही एक ऐसा धंधा है जहां पर तुम दूसरों के धंधे में पैसा लगा कर आराम से घर बैठे मस्ती मार कर पैसे कमा सकते हो .

WhatsApp Image 2022 03 10 at 8.59.20 PM tech2raj शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा ऐप | अमीर लोग कौन सा ऐप यूज करते हैं शेयर मार्केट मैं पैसे लगाने के लिए | टॉप 4 एप शेयर मार्केट के लिए FINANCE TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, टॉप 4 एप शेयर मार्केट के लिए, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा ऐप

● क्या शेयर मार्केट में कोई भी रातो रात करोड़पति बन सकता है .

जैसा कि मैंने आपको कहा कि तुम्हें धंधे की ज्ञान होना जरूरी है . और अगर तुम बिना सोचे समझे , किसी और के कहने पर पैसे लगाते हो शेयर मार्केट में . तो यह समझ लेना 100 में से 80% उम्मीद है कि तुम्हारे पैसे डूब जाएंगे . क्योंकि दोस्तों जब से हर्षद मेहता वेब सीरीज आया है . उसके बाद से बहुत सारे लोग उस से प्रेरित होकर स्टॉक मार्केट में पहली बार कदम रख रहे हैं . और इनमें से कुछ बंदे तो ऐसे हैं जो अपने माता पिता की मेहनत की कमाई को बिना सोचे समझे स्टॉक मार्केट में लगा देते हैं .

तो मेरी आप सब से एक ही गुजारिश है . कि स्टॉक मार्केट में कदम रखने से पहले आप सारी चीज को जांच पड़ताल कर लें . या फिर आप इस आर्टिकल में बने रहें . ताकि मैं जो आपको ऐप बता रहा हूं . उसे आप डाउनलोड करें और वहां से जैनुइन तरीके से जाने की कौन सा शेयर खरीदना चाहिए कौन सा बिजनेस और ठंडा आगे बढ़ सकता है और कौन सा डूब रहा है .
ताकि आपको धंधे के बारे में गहराई से जानकारी मिल सके और आप शेयर मार्केट में खेल सके .

● यह है शेयर मार्केट के बेहतरीन ऐप जहां पर तुम आसानी से और कम जोखिम में ट्रेडिंग कर सकते हो .

ऐसे तो अगर तुम शेयर मार्केट में नए हो तो तुम्हें यह बात नहीं पता होगा . पर हां जो हमारे भाई बहन यहां पर पहले से शेयर मार्केट में ऐसे लगा रहे होंगे उन्हें पता होगा कि शेयर मार्केट में पैसे दो तरीके से लगते हैं . पहला होता है इंट्राडे मतलब आज ही हमने शेयर खरीदा और दाम बढ़ने पर हमने शेयर को बेचकर अपनी कमाई वापस ले ली . वहीं दूसरी होती है जहां पर हम एक बार में शेयर खरीद लेते हैं और उसे लंबे टाइम तक रखते हैं यानी पांच 10 साल बाद या फिर एक दो महीने बाद जब उसका शेयर का दाम अच्छा खासा हो जाता है तब हम उसे बेचकर प्रॉफिट लेते हैं .

WhatsApp Image 2022 03 10 at 8.59.20 PM 1 tech2raj शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा ऐप | अमीर लोग कौन सा ऐप यूज करते हैं शेयर मार्केट मैं पैसे लगाने के लिए | टॉप 4 एप शेयर मार्केट के लिए FINANCE TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, टॉप 4 एप शेयर मार्केट के लिए, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा ऐप

तो दोस्तों यहां पर जो मैं तुम्हें ऐप बता रहा हूं इनमें तुम दोनों तरीके से ट्रेडिंग कर सकते हो चाहे वह इंट्राडो हो या फिर लॉन्ग टर्म . साथ ही तुम्हें यहां पर कुछ है पैसे मिलेंगे जो कि एक भी रुपए चार्ज नहीं करते हैं अकाउंट खोलने पर वही कुछ ऐसे हैं जो कि कम से कम ब्रोकरेज पढ़ते हैं ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रोवाइड करते हैं .

▪︎ Zerodha – जीरोधा यहां पर तुम बड़ी आसानी से ट्रेड कर सकते हो .

दोस्तों जीरोधा एक बहुत ही बेहतरीन और ट्रस्टेड एप्लीकेशन है . जिसे की बहुत बड़े-बड़े लोग यूज़ करते हैं स्टॉक मार्केट मैं पैसे लगाने के लिए . दोस्तों जीरोधा मैं आपको अकाउंट ओपनिंग के टाइम ₹200 लगेंगे . वही बात करें इनके एनुअल मेंटेनेंस चार्ज की तो वह है ₹300 . यानी आपके डीमेट और जो अकाउंट से अपडेट करोगे उसे मेंटेन करने के लिए एक चार्ज होता है जोकि सालाना लगता है .

अगर बात करें ब्रोकरेज चार्ज की तो जीरोधा पर आपको 0.03% पेमेंट करना पड़ता है और मैक्सिमम ₹20 इंट्राडे ट्रेडिंग पर . अगर बात करें इक्विटी डिलीवर ब्रोकरेज यानी लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट पर तो आपको जीरोधा में एक भी रुपए चार्ज नहीं किया जाता है . अगर बात करें डीपी चार्ज की तो आपको जीरोधा पर 13.5 रुपए देने होंगे ट्रेडिंग के लिए

▪︎ Grow – ट्रेडिंग करना है तो सोचो मत ब्रो स्टार्ट करो ग्रो .

आपने जो ऊपर टैगलाइन पड़ा वह तो आप बहुत बार कहीं भी ऐड पर सुने ही होगे . पर मैं जो आपको यहां आज बताने वाला हूं वह है ग्रो में कितने परसेंट चार्ज लगता है ताकि आप अपने मुताबिक बेस्ट ऐप सुन सके .

अगर बात करें ग्रो में अकाउंट ओपनिंग चार्ज को लेकर तो यहां पर आप फ्री में अकाउंट ओपन कर सकते हैं . साथ ही तुम्हें बता दूं आपको ग्रुप में एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी जीरो देना पड़ता है . यानी ग्रो एप न्यू प्लेयर के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है क्योंकि नए लोगों को सबसे ज्यादा टेंशन यही रहता है कि हमारे पैसे तो शुरुआत में लग जाएंगे पर क्या हम यहां से मुनाफा कमा सकते हैं . तो भाई लोग गुरु ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां तुम्हें फुल आजादी दी जाती है . यानी तुम पैसे कमाओगे तभी तुम्हें देना पड़ेगा .

अगर बात करें ग्रो में इंट्राडे ट्रेडिंग को लेकर तो आपको यहां पर 0.05% चार्ज देना पड़ता है और मैक्सिमम ₹20 . साथ ही ग्रुप में इक्विटी डिलीवर ब्रोकरेज की चार्ज भी सेम है 0.05% पर ट्रांजैक्शन . वहीं अगर ग्रुप में डीपी चार्ज की बात करें तो आपको 13.5 रुपए लगेंगे .

▪︎ Paytm money – पेटीएम का नया अपग्रेडेशन ट्रेडिंग के लिए .

दोस्तों आप सब पेटीएम को तो जानते ही होंगे . जिसे हम मनी ट्रांसफर या फिर पेटीएम मॉल से सामान खरीदने के लिए यूज करते हैं पर आपको यहां पर पेटीएम मनी करके एक नया ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप बड़ी आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हो .

पेटीएम मनी में आपको जीरोधा की तरह अकाउंट ओपनिंग चार्ज ₹200 लगेंगे , साथ ही आपको यहां पर जीरोधा की तरह अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज ₹300 लाएंगे .

अगर बात करें इंट्राडे ट्रेडिंग की तो यहां पर आपको 0.05% पर ट्रांजैक्शन पेमेंट करना होगा पर आपको यहां पर मैक्सिमम ₹10 ही पेमेंट करना पड़ेगा वही और सारे ऐप में आप को मैक्सिमम ₹20 तक लग जाते हैं .

वही इक्विटी डिलीवर ब्रोकरेज यानी long-term मैं आपको एक भी रुपए नहीं करना पड़ता है पेटीएम मनी मैं . साथ ही दोस्तों डीपी चार्ज में भी पेटीएम मनी सबको पीछे छोड़ते हुए मात्र ₹10 में ही काम कर लेता है .

WhatsApp Image 2022 03 10 at 8.59.20 PM 2 tech2raj शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा ऐप | अमीर लोग कौन सा ऐप यूज करते हैं शेयर मार्केट मैं पैसे लगाने के लिए | टॉप 4 एप शेयर मार्केट के लिए FINANCE TECH2RAJ, TECH2RAJ.COM, टॉप 4 एप शेयर मार्केट के लिए, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा ऐप

▪︎ Upstock – अप स्टॉक लार्जेस्ट ब्रोकरेज फॉर्म ऑफ इंडिया .

दोस्तों अगर तुम ट्रेडिंग करते होगे या फिर करने वाले हो गए तो तुमने अब तक किसी और चीज का नाम सुना हो या ना सुना हो पर तुमने अप स्टॉक का नाम तो नहीं लिया होगा . यह प्लेटफार्म बहुत लोगों के द्वारा यूज किया जाता है साथ ही यहां पर आपको बहुत सारे युद्ध देखने को मिल जाते हैं तो चलिए देखते हैं एक-एक करके इन मैं आपको कितना पेमेंट करना होता है .

अगर बात करें अकाउंट ओपनिंग चार्ज की तो आप स्टॉक में आपको कभी ₹150 में अकाउंट ओपन करने दिया जाता है वही कभी-कभी सेल पर आप ₹0 में अकाउंट ओपन कर सकते हैं . वही बात करें अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज की तो आपको यहां पर ₹150 देने होते हैं .

वहीं अगर देख ले इंट्राडे ट्रेडिंग की तो गुरु और पेटीएम मनी की ही तरह 0.05% पर ट्रांजैक्शन पेमेंट करना होता है और मैक्सिमम ₹20 पर ट्रांजैक्शन . और साथ ही आपको लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट पर भी 0.05% पेमेंट करना होता है . वहीं अगर डीपी चार्ज की बात करें तो यहां पर आपको पेमेंट करना होता 18.5 रुपए .

● Conclusion : आपको कौन सा एप्स यूज़ करना चाहिए .

दोस्तों मैंने आपको ऊपर सभी ऐप के बारे में बता दिया है तो आप जिस ने सहमत हूं वह ऐप यूज कर सकते हैं अपने हिसाब से . साथ ही फ्रेंड अगर मेरी राय पूछी जाए तो मैं पेटीएम मनी कोशिश करूंगा इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए क्योंकि वह बाकी के हिसाब से अच्छा ब्रोकरेज प्रोवाइड कर रहा . साथ ही अगर तुम लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो तुम अपने हिसाब से देख सकते हो डिटेल्स ऊपर दिए है .