शतक के बाद रोहित ने लिया विराट का इंटरव्यू . हिंदी बोलते देख छूटी विराट की हंसी
एशिया कप में गुरुवार रात विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20 का पहला शतक लगाया . और टीम इंडिया को 101 रन से जीत दिलाई . इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट का इंटरव्यू लिया . इन दोनों के बीच 6 मिनट 55 सेकंड तक बातचीत हुई . दोनों की बातचीत का वीडियो भारत क्रिकेट काउंसिल बोर्ड [ बीसीसीआई ] ने शेयर किया . इस दौरान दोनों बेहद मजाकिया बातचीत मैं नजर आए . इंटरव्यू में रोहित ने हिंदी में सवाल किया . जिस पर विराट ने चुटकी ली और कहा इतनी शुद्ध हिंदी बोल रहा है मेरे साथ .
● HIGHLIGHTS
- रोहित ने लिया विराट का इंटरव्यू
- रोहित की हिंदी हंसने लगे कोहली .
- रोहित ने कहा कि मैं सोच कर आया था कि हिंदी और इंग्लिश मिक्स करके संभाल कर लूंगा पर हिंदी में रिदम बन गया तो इसी में बात कर डाला .
रोहित ने दी विराट को शतक पर बधाई .
इंटरव्यू में सबसे पहले विराट को उनके 71 में शतक के लिए बधाई दी . रोहित ने कहा कि पूरा देश बहुत दिनों से आपसे शतक की ख्वाहिश कर रहा था . और मैं निश्चित हूं कि सबसे ज्यादा आपको इसका इंतजार होगा .
रोहित ने कहा कि हमें पता था . कि यह पारी आएगी और आप ऐसे कीर्तिमान रचे हैं . उन्होंने विराट की पारी की तारीफ करते हुए कहा . कि आपने अच्छा शॉट खेला . और सही तरीके से अपने शॉट खेले . सही गेंदबाजों को टारगेट किया . इसके बाद रोहित ने विराट ने उनकी पारी के बारे में पूछा .
● इंटरव्यू पर विराट ने इनको धन्यवाद कहा .
विराट ने रोहित को थैंक्स कहा . कि उनके लिए यह मैच काफी खास था टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरी थी . और हमारा लास्ट t20 विश्व कप जितना है . जब से मैं छुट्टियों से वापस आया हूं . मेरा नजरिया बदला है 10-12 साल में पहली बार मैंने 1 महीने तक बल्ला नहीं छुआ था .
वापस आने के बाद . आपने मुझे अपने हिसाब से खेलने की आजादी दी . किसी की तरफ से कोई दबाव नहीं था . वापस आने के बाद में उत्साहित था . कि उस टीम के लिए क्या कर सकता है . राहुल भाई ने भी मुझ से तीन-चार दिन पहले बात की थी . के बीच के ओवरों में कैसे तेजी से रन बनाने हैं .
● बड़े छक्के लगाना मेरी मजबूरी नहीं है विराट कोहली
विराट कोहली ने कहा कि उन्हें को दिया उम्मीद नहीं थी कि इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से शतक निकलेगा इस पारी से मैं खुद ही हैरान है इसके बाद विराट ने बताया कि बड़े सा क्रीम लगाना उनकी मजबूती नहीं है . इस टूर्नामेंट में उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया की T20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट बढ़ाने के लिए शिक्षक के लगाना किए हुए हैं इस वजह से उनके बल्ले से बड़ी पारी निकली और भी पुराने गाने वापस आ सके .