जिओ मार्ट अब व्हाट्सएप पर | फल सब्जी और राशन करें एक क्लिक में ऑर्डर

Rate this post

जिओ मार्ट अब व्हाट्सएप पर | मेटा और जिओ का कोलैबोरेशन | ग्रॉसरी शॉपिंग अब व्हाट्सएप पर , व्हाट्सएप और जिओमार्ट आए साथ | बिज़नस न्यूज़ | फाइनेंस न्यूज़ .

व्हाट्सएप यूजर अब इंडिया में . बिना व्हाट्सएप ऐप से बाहर निकले . अपने रोजमर्रा की जरूरत के सामान . फिर चाहे वह राशन हो या फिर फल और सब्जी . बस एक क्लिक में अब ऑर्डर कर सकते हैं .

● मेटा और जियो साथ आए .

मेटा [ फेसबुक कंपनी ] ने अनाउंस किया . और बताया कि वह जिओ के साथ मिलकर ” इन ऐप ” शॉपिंग एक्सपीरियंस . यानी ऐप में रहते हुए शॉपिंग के एक्सपीरियंस को लेकर के आए हैं यूजर के सामने . हां वैसे यह कोई नया नहीं है . क्योंकि इंस्टा काट जैसी कंपनियां ऐसे एक्सपीरियंस पहले ला चुके हैं . पर यहां व्हाट्सएप की बात कर रहे हैं . क्योंकि , अगर इस चीज को अच्छी तरीके से मैदान में ले आता है . तो सभी को पछाड़ देंगे . [ पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ]

Whatsapp and jio mart , Mukesh Ambani , mark , Facebook and jio , nita Ambani, business, व्हाट्सएप और जिओ मार्ट , जिओ मार्ट अब व्हाट्सएप पर , business , finance
जिओ मार्ट अब व्हाट्सएप पर

नेता के साथ संस्थापक ने बताया . कि आने वाले दिनों में व्हाट्सएप को एक प्रॉफिटेबल कंपनी बनाने की दिशा में . हम बिजनेस मैसेजिंग को , एक मोनेटाइजेशन अपॉर्चुनिटी की तरह देखते हैं . उन्होंने यह भी जिक्र किया कि व्हाट्सएप में ऐड . एक बेहतर विकल्प नहीं होगा . और इसी कारण हम अभी ऐड को व्हाट्सएप में रोलआउट नहीं कर रहे हैं . और हमारा ज्यादा फोकस बिजनेसेस को व्हाट्सएप में लाना है . ताकि हम व्हाट्सएप को सेल्फ सस्टेनिंग बना सकें .

● व्हाट्सएप या फिर सुपर ऐप .

दोस्तों जैसे जैसे आने वाले समय में . व्हाट्सएप पर लोग और जुड़ेंगे . व्हाट्सएप एक सुपर ऐप बनने की दिशा की ओर बढ़ता जा रहा है . क्योंकि जहां पर लोग अपने ज्यादा समय को व्यतीत करेंगे . वहां पर ब्रांड्स के आने की संभावना और बढ़ती जाएगी .

और फिर व्हाट्सएप में अब पेमेंट ऑप्शन भी आ चुका है . जिससे अब कंपनियों को काफी आसानी होगी . “ इन ऐप ” यानी ऐप में रहते हुए , पेमेंट लेना अपने कस्टमर से . साथ ही आप जिस भी बिजनेस से कांटेक्ट करेंगे व्हाट्सएप में . वहां पर आप अपने प्रोडक्ट के . पेमेंट से लेकर डिलीवरी तक की सारी जानकारी . एक ही जगह पर देखने को मिल जाएगी .

● व्हाट्सएप और जिओ की दोस्ती .

आपको बताते चलें कि अभी इंडिया में ऑनलाइन मार्केट . धीरे-धीरे तेजी पकड़ रही है . और हां , ग्रोसरी मार्केट तो अभी अपने स्टार्टिंग फेस में ही है . वहीं , व्हाट्सएप अभी 2 बिलियन यूजर के साथ . एक काफी बड़ा नेटवर्क बना चुका है . अगर कुछ टाइम तक किए ऐसे ही फ्री सर्विस प्रोवाइड करते रहेंगे . तो आने वाले समय में . इंडिया के एक बड़े 400 बिलियन के मार्केट मैं काफी अच्छी तरीके से घुस जाएंगे .

Whatsapp and jio mart , Mukesh Ambani , mark , Facebook and jio , nita Ambani, business, व्हाट्सएप और जिओ मार्ट , जिओ मार्ट अब व्हाट्सएप पर , business , finance
व्हाट्सएप और जिओ मार्ट

और हां , जिओ मार्ट जो कि जियो प्लेटफार्म का ही एक हिस्सा है . जिन्होंने इंडिया में ऑनलाइन कनेक्टिविटी को इस कदर बढ़ा दिया है . कि आज हर एक के हाथ में आपको एक स्मार्टफोन देखने को मिलेगा . साथ ही , आने वाले कुछ महीनों में जियो अपने 5G कनेक्शन को भी . पूरी देश में रोल आउट करने जा रहे हैं .

● Conclusion

दोस्तों आने वाले समय में . हमें और भी बहुत सारे बिजनेसेस व्हाट्सएप में देखने को मिलेंगे . और यूजर आसानी से सिर्फ व्हाट्सएप पर अपने क्लिक के माध्यम से . सभी अपने सामान को मंगवा सकेंगे .

इस बारे में आपके क्या विचार हैं . नीचे कमेंट में जरूर बताएं . और हां , इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले .