5/5 - (2 votes)

3 useful Helmet gadget: दोस्तों अगर आप भी एक बाइक राइडर है। तो आप हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। पर आज आप अपने पुराने हेलमेट को एक नया लुक दे सकते हो, नीचे बताए गए 3 स्मार्ट गैजेट की मदद से। यह तीन स्मार्ट गैजेट आपके पुराने हेलमेट को पूरी तरीके से बदल के रख देंगे। इसके साथ ही आप अपने पुराने हेलमेट को एक डिजिटलाइज नई हेलमेट में बदल सकते हो।

Also Read: एप्पल, सैमसंग जैसे मोबाइल को टक्कर देगा OnePlus का यह जबरदस्त स्मार्टफोन – Smart features के साथ लेस है।

3 गैजेट आपके पुराने हेलमेट को बनेंगे स्मार्ट | 3 useful Helmet gadget

1 – ब्लूटूथ हेडसेट
2 – एयरप्लेन लाइट
3 – डर्ट रिमूवर स्प्रे

3 useful Helmet gadget, 3 useful Helmet gadgets, useful gadgets, helpful gadget, bike gadget, tech gadget, Amazon gadget, Amazon, Flipkart, Tech2raj,
3 useful Helmet gadget | Credit: Tech2raj

Also Read: Smartphone expire date: क्या आपका भी स्मार्टफोन होने वाला है एक्सपायर? इस प्रकार जाने स्मार्टफोन की expire date.

Skypearll Helmet Bluetooth Headset

हमारा पहला प्रोडक्ट है, Skypearll Helmet ब्लूटूथ हेडसेट, इस हेडसेट की मदद से आप अपने पुराने हेलमेट को एक डिजिटलाइज नई हेलमेट में बदल सकते हो। यह काफी easy-to-use है। इस वॉयरलैस हेडसेट को आप अपने पुराने हेलमेट के साथ अटैच करके अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हो। और यहां पर से आप वायरलेस कॉलिंग के साथ-साथ गाने का भी इंजॉय ले सकते हैं। यहां पर आपको अलग-अलग बटन देखने को मिल जाते हैं। जिससे कि आप आसानी से कॉल को उठा सकते हैं, गाने को चेंज कर सकते हैं, और वॉल्यूम घाटा और बढ़ा सकते हैं।

Also Read: NOKIA 105 (2023), NOKIA 106 4G LAUNCHED: INDIA’S FIRST UPI ENABLED FEATURE PHONE.

Features

  • BLUETOOTH 4.0 + EDR
  • LONG PLAY TIME : Built-in 180mah Rechargeable Li-Ion Battery
  • PEREFECT SOUND QUALITY : इस हेलमेट हेडसेट में आपको विंड प्रूफ, स्टेबल कनेक्टिविटी के साथ-साथ नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी।
  • EASY TO INSTALL : हेडसेट काफी अच्छी तरीके से डिजाइन किया गया है। जिससे कि आप इसे आसानी से अपने पुराने हेलमेट में लगा सकते हैं। साथ ही आप अपनी इच्छा अनुसार इस बाद में अलग करके रख भी सकते हैं।
  • HANDS-FREE : हेलमेट की मदद से आप ride के दौरान अपने कॉल को आसानी से पिकअप और कट भी कर सकते हैं।

Product information

Headphones Jack ‎3.5 mm Jack
Noise Control ‎Active Noise Cancellation
Charging Time ‎1 Hours
Water Resistance Level ‎Not Water Resistant
Maximum Operating Distance ‎30 Feet
Battery cell composition ‎Lithium Polymer

3 useful Helmet gadget | Credit: Mosttechy

Autofy Airplane Light

₹100 का यह जबरदस्त गैजेट आपके पुराने हेलमेट का रंग रूप ही बदल कर रख देगा। यह छोटा सा Autofy Airplane Light आपकी रात की बाइक राइड को और भी ज्यादा सुहाना बना देगा। इस लाइट को आप अपने हेलमेट के बैक साइड में लगा सकते हो। जो की काफी अच्छा दिखेगा जब आप रात में बाइक चलाओगे।

Features

  • यह रिचार्जेबल एलइडी लाइट आपको वाटरप्रूफ गारंटी के साथ देखने को मिलता है। • जो की 1 घंटे में फुल चार्ज होने के बाद, 9 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।
  • इसके साथ ही आपके यहां पर चार फ्लैश मोड देखने को मिल जाते हैं।
  • साथ ही, 7 अलग-अलग कलर की लाइट देखने को मिल जाती है।
  • और हां इसका INSTALLATION & ON/OFF प्रक्रिया भी काफी आसान है। बस आपको डिवाइस के पीछे 3mm के टेप को उखाड़ के अपने हेलमेट के साथ अटैच कर लेना है, और यह पूरी तरीके से तैयार हो चुका है।

Product information

Colour Multi Color
Material Aluminium
Light Source Type LED
Power Source Battery
Item Weight 15 Grams
Wattage ‎5 Watts

3 useful Helmet gadget, 3 useful Helmet gadgets, useful gadgets, helpful gadget, bike gadget, tech gadget, Amazon gadget, Amazon, Flipkart, Tech2raj,
3 useful Helmet gadget | Credit: Tech2raj.com

Vista Auto Care Helmet Kleen Spray

पुराने हो चुके हेलमेट की सबसे बड़ी झंझट होती है, उसका साफ सफाई। क्योंकि हेलमेट अंदर से पूरी तरीके से फोम का बना हुआ होता है। जो कि आसानी से साफ नहीं होता है, इसमें डस्ट एक बार घुस जाने के बाद निकलने का नाम ही नहीं लेते। पर आप इस Helmet Spray की मदद से आसानी से अपने हेलमेट को साफ कर सकते हैं।

आपको अपने पुराने हेलमेट को इस स्प्रे की मदद से अंदर की और पूरी तरीके से भिगो लेना है। भिगोने के बाद आपको करीबन इसे 15 से 20 मिनट तक बिना किसी हलचल के वैसे ही छोड़ देना है। स्प्रे का झाग खुद ब खुद सारे टेस्ट को ऊपर लेकर के आ जाएगा। और इसके बाद आपको एक गीले कपड़े की मदद से पूरी तरीके से फॉर्म को हटा देना है। और आपका हेलमेट हो गया है – पूरी तरीके से चकाचक।

Features

  • Item FormFoam
  • Uses Automotive Interior, Helmet Care
  • Material Feature Scented
  • Item Volume125 Millilitres

Follow US

आशा करता हूं, यह आर्टिकल आप सभी के लिए काफी लाभदायक होगा OnePlus 12 leaks के हवाले से. Follow Tech2raj for the latest tech news and reviews, also keep up with us on Facebook,  Google News, and Instagram . For our latest videos, subscribe to our YouTube channel


Raj anand

Wait.... I Raj anand, wanna Thank You. For being part of our family. And, at the same time I also pledge to give you Best out of Best content. From all over Technology world, Entertainment, News and lot more..