तो फ्रेंड आज हम बात करने वाले हैं इंस्टाग्राम के ऊपर . जी हां दोस्तों अगर आप आज इंस्टाग्राम पर अकाउंट नहीं बनाते हो तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हो . क्योंकि आज की दुनिया में memes वर्ल्ड का कोई राजा है . तो वह है Instagram क्योंकि यहां आपको हमसे बहुत तरह के memes , देखने को मिल जाएंगे फिर वह चाहे फोटो के फॉर्मेट में हो या फिर वह हो रिल्स के फॉर्मेट में .
फ्रेंड्स अगर हाल के दिनों की बात करें तो जब से फेसबुक ने इंस्टाग्राम को खरीदा है तब से इंस्टाग्राम में बहुत ज्यादा एनहैंसमेंट देखने को मिल रहा है और साथ ही बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम से जोड़ रहे हैं . और आपको बता दूं दोस्तों की सिर्फ शहरी लोग नहीं बल्कि आजकल गांव के लोग भी इंस्टाग्राम चलाना शुरु करती हैं .
और जैसा कि तुम सब जानते ही हो हमारी भारत की 70 पर्सेंट आबादी गांव में बसती है और हमारा दिल भी गांव में ही रहता है और जब गांव के लोग किसी भी एक प्लेटफार्म पर आ जाते हैं तो उस प्लेटफार्म की बल्ले-बल्ले हो जाती हैं . और ऐसा ही कुछ हमें यहां इंस्टाग्राम को देखने को मिल रहा है जिसके चलते इंस्टाग्राम और एक नए अब्बल दर्जे क्या ऐप बन के उभरने जा रहा है .
और ऐसे में अगर दोस्तों तुम इंस्टाग्राम नहीं चलाते हो या फिर इंस्टाग्राम पर तुम्हारा अकाउंट नहीं है . तो तुम्हें अपने दोस्तों से बहुत ताने सुनने को मिलते होगी या फिर तुम्हें दोस्त बताती होंगे कि इंस्टाग्राम पर उसने यह reels से देखा उसने यह memes देखा .
साथ ही श्रेणी इंस्टाग्राम विद फ्रेंड बिल्डिंग चला है जहां पर तुम अपने आप को एक फ्रेंड या फिर सेलिब्रिटी की तरह प्रस्तुत कर सकते हो पर इसके लिए तुम्हें एक बहुत अच्छा वीडियो ग्राफिक टूल्स या फिर कहीं तुम्हें एक बहुत अच्छा एडिटिंग टूल चाहिए जिसकी मदद से तुम अपनी फोटो को एक प्रो लेवल का बना सकते हो . तो चलिए आज मैं आपको बताने जा रहा हूं . Instagram पर आप अपनी फोटो को कैसे एडिट कर सकते हो Canva की मदद से .
● Canva पर इंस्टाग्राम की फोटो कैसे एडिट करें .
दोस्तों Canva एक बहुत ही बेहतरीन और नायाब ऐप है जिसकी मदद से तुम अपनी फोटो को एक प्रो लेवल की एडिट प्रदान कर सकते हो . क्योंकि तुम्हें दोस्तों यहां तुम्हें बनी बनाई टेंपलेट मिल जाते हैं . जिसके बाद तुम्हें अपनी फोटो को क्रॉप करने की जरूरत नहीं पड़ती . और दोस्तों यही सबसे बड़ी डी-मेरिट होती है . किसी भी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की क्योंकि अगर हम अपने Original फोटो को कहीं और एडिट करते हैं और इस चक्कर में अगर क्रॉप कर दिया तो हमारा ओरिजिनल फोटो की क्वालिटी घट जाती है . और अगर हम इस फोटो को किसी ऐप में पोस्ट करते हैं तो वह देखने में blur या फिर कहीं फटा फटा लगता है .
वही तुम अगर इंस्टाग्राम पर फोटो स्क्रोल करते होगे . तो तुम्हें देखने को मिलता होगा कि बहुत सारे सेलिब्रिटी और इंसुरेंस और अपने फोटो को बहुत ही एचडी क्वालिटी में वहां पर पोस्ट करते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी सारे लाइक और फॉलोअर्स मिलते हैं . और वही दोस्तों हम भी यही चाहते हैं कि हमारी भी फोटो में बहुत सारे लाइक और follower बड़े .
तो दोस्तों तुम्हें ऐसे करने के लिए , सबसे पहले प्ले स्टोर से जाकर Canva app को इंस्टॉल कर लेना है . Install करने के बाद तुम्हें वहां ऊपर में , इंस्टाग्राम पोस्ट के टेंपलेट में देखने को मिल जाएंगे . और दोस्तों तुम्हें बस उस templates में क्लिक करना है . क्लिक करते ही तुम्हारे सामने बहुत सारे अमेजिंग और नए-नए टेंपलेट्स show हो जाएंगे . जिसके बाद तुम किसी भी एक को चूस करके उसमें अपनी फोटो को डाल के एक बहुत ही शानदार और बेहतरीन इंस्टाग्राम पोस्ट तैयार कर सकते हो .
● इंस्टाग्राम पोस्ट में डिजाइन कहां से लाएं .
दोस्तों ऊपर की आर्टिकल की मदद से तुम्हें यह तो पता लग गया कि तुम अपने Canva में पोस्ट कैसे क्रिएट कर सकते हो . आवाज आते हैं कि पोस्ट क्रिएट करने के बाद तुम इसे एक बेहतरीन या फिर कहें ब्रांडेड लुक कैसे दे सकते हो . ताकि तुम्हारा पोस्ट इंस्टाग्राम में एक अलग लेवल का इंपैक्ट क्रिएट करें या फिर सबसे अलग देखने को लगे .
तो दोस्तों इस चीज को करने के लिए तुम्हें इंस्टाग्राम के फीचर्स को इस्तेमाल करना पड़ेगा . जी हां फ्रेंड इंस्टाग्राम में तुम्हें बहुत सारे अमेजिंग फ्री tools देखने को मिल जाएंगे . जिसकी मदद से तुम अपने पोस्ट को next level पर एडिट कर सकते हो .
साथ ही फ्रेंड तुम्हें बता दो कि अगर तुमने मेरे बताए गए इस टेप को फॉलो किया तो तुम एक बहुत ही बढ़िया और डिजाइन दार पोस्ट बना सकते हो क्योंकि काफी अट्रैक्टिव लगेगा और तुम्हारे पोस्ट में लाइक और फॉलोअर्स आने लग जाएंगे वह भी बहुत जल्दी .
बस फ्रेंड इस टूल्स को एक्सेस करने के लिए , किसी भी पोस्ट के यहां जाना है पोस्ट पर आने के बाद तुम्हें नीचे बहुत सारे tools देखने को मिल जाएंगे और ऐड ( + ) का बटन भी देखने को मिलेगा .
बस तुम्हें अब ऐड ( + ) के बटन पर आना है और एक सर्च बाहर खुल जाएगा उसमें तुम अपने किसी भी मजेदार टूल्स को सर्च कर सकते हो . जैसे कि अगर तुम्हें अपने फोटो के आसपास फूल पत्तियां लगानी है तो तुम ऊपर में फ्लावर सर्च करोगे तो तुम्हारे सामने बहुत सारे एलिमेंट आ जाएंगे . और उन पर तुम जैसे ही क्लिक करोगे तुम्हारी फोटो पर वह दिखने शुरू हो जाएंगे उसके बाद तुम उसे छोटा या बड़ा उनके ट्रांसपेरेंसी को कम या ज्यादा या फिर तुम उनके शैडो ( shadow ) को भी लगा सकते हो .
● इंस्टाग्राम के लिए शानदार टेक्स्ट ( text ) कैसे लिखें .
दोस्तों मैंने तुम्हें ऊपर बता दिया कि तुम अपने स्टाग्राम पोस्ट पर बहुत सारे एलिमेंट को कैसे यूज कर सकते हो . साथ ही तुम्हें बता दूं कि अगर तुम डाउनलोड करोगे और तुम्हें इसमें कोई भी दिक्कत आता है तो तुम हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हो मैं तुम्हारी वहां पर मदद कर दूंगा .
अब आते हैं कि तुम अपने फोटो पर कैसे शानदार वर्ड्स लिख सकते हो . जी हां फ्रेंड्स , तुमने बहुत सारे इंस्टाग्राम पोस्ट देखे होंगे जिसमें तुम्हें बहुत इंटरेस्टिंग टैक्स देखने को मिलते हैं जो कि उनकी पोस्ट को एक शानदार तरीके से प्रस्तुत करता है . और इनका जो text होता है इनकि वजह से इनकी पोस्ट पर चार चांद लग जाते हैं .
और अगर तुम भी चाहती हो अपनी पोस्ट पर कुछ लिखना या फिर text ऐड करना , तो तुम्हें बस वही ऐड ( + ) वाले icon पर क्लिक करना है . क्लिप जैसे तुम करोगी वहां तुम एक टेक्स्ट का ऑप्शन मिल जाएगा . और यहां पर तुम्हें तीन चीज choose करना को मिलेगा . अगर तुम अपने पोस्ट में बड़ा text ऐड करना चाहती हो तो तुम्हें हेड लाइन ( पहले वाले पर क्लिक करना है ) , वही अगर तुम उससे छोटा text ऐड करना चाहते हो तो तुम्हें सब-हेडिंग पर क्लिक करना है . और हां अगर तुम सबसे छोटा या फिर थोड़ा सा कहीं पर भी साइड में कुछ ऐड करना चाहते हो या फिर किसी ब्रांड के बारे में लिखना चाहते हो तो तुम्हें सबसे नीचे वाले , एड ए लिटिल बिट ( add a little bit ) पर क्लिक करना है . क्लिक करते ही तुम अपने पोस्ट पर आ जाओगे . और तुम यहां पर जो चाहे वह लिख सकते हो उसके बाद तुम्हें फोन वाले सेक्शन में जाकर तुम अपने फोन को चेंज कर सकते हो . साथ ही तुम साइज वाले सेक्शन में जाकर उसे बड़ा या छोटा कर सकते हो उसके कलर को चेंज कर सकते हो उस एंड राइट या लेफ्ट चीज साइड तुम्हें रखना है वह कर सकते हो . या फिर तुम उसकी डिजाइन को भी बदल सकते हो .
प्रिय दोस्तों मिलते हैं अब नेक्स्ट आर्टिकल में , Canva के रिलेटेड और नए tools के बारे में लेकर . साथ ही तुम्हें आगे एडवांस लेवल की एडिटिंग जानने को मिलेगी .
Comments are closed.