गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति

Rate this post

एलोन मस्क और बेजोस के बाद गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति | अदानी ने अपने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी |

HIGHLIGHTS

  • गौतम अडानी की कुल संपत्ति इस साल 137 बिलियन डॉलर रही .
  • अडानी दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति के सूची में अकेले भारतीय हैं .
  • इनकी संपत्ति इस साल 60 अरब डॉलर बढ़ी है पिछले साल की तुलना में

● Adani , Third wealthiest person

हाल के रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी . दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं . इसके साथ ही उन्होंने एक बहुत ही बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा है . और यह रिकॉर्ड है . वह पहले एशियन बने हैं . जिन्होंने दुनिया के टॉप 3 सबसे अमीर व्यक्ति के सूची में जगह बनाई .

अडानी जो कि 60 वर्ष के हैं . और इन्होंने बिजनेस की दुनिया में . पहला कदम रखा अपनी कॉलेज को बीच में छोड़कर . इनका पहला बिजनेस माइनिंग से इलेक्ट्रिसिटी उत्पादन करना था . और पिछले दिनों ब्लूंबर बिलेनियर इंडेक्स . की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी अब दुनिया के 3 सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं .

● गौतम अडानी और बिजनेस .

इस साल , गौतम अडानी की income में $61 billion-dollar की बढ़ोतरी . का अनुमान लगाया जा रहा है . अभी तक की स्थिति को ध्यान में रखकर . इनके ज्यादातर बिजनेसेस कोल माइनिंग , इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन और नेचुरल गैस जैसी चीजों पर केंद्रीय थे . और जैसा कि हम सब देख रहे हैं . इंटरनेशनल मार्केट में इन सभी के दाम काफी ज्यादा उछाल पर हैं . इसी कारण यहां पर गौतम अडानी को काफी ज्यादा फायदा देखने को मिला इनके शेयर में .

अडानी ने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ कर इस स्थान को हासिल किया है . बर्नार्ड लग्जरी ब्रांड LVMH के मालिक हैं . और इस साल इनकी संपत्ति में 42 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 136 अरब डॉलर पर गई है . अदानी को अगर छोड़ दें . तो बाकी top 10 billionaires ने अपनी संपत्ति में गिरावट देखा है .

● Adani competitors

अडानी से आगे अब सिर्फ टेक्स्ला के संस्थापक एलोन मस्क और अमेज़न के मालिक जैफ बेजॉस है . और इन दोनों की संपत्ति . 251 बिलियन डॉलर और 153 बिलियन डॉलर बताई जा रही है .

गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति , गौतम अडानी , Adani, richest , business news , finance , stock , market , tech2raj
गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति

अडानी को इस राह में काफी कठिनाई भी देखनी पड़ रही है . क्योंकि यह इंडिया के सबसे बड़े private coal mine owner के साथ-साथ सीपोर्ट और एयरपोर्ट के भी मालिक हैं . जिससे इन्वायरमेंट को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है .

पिछले साल इन्होंने 70 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट की बात कही थी . ग्रीन एनर्जी की दिशा में जो कि एक सबसे बड़ा अमाउंट था .

● Adani raising secrets

कुछ लोगों का दावा है . अडानी की तेजी से बढ़ती संपत्ति में वर्तमान की रूलिंग पार्टी का एक बड़ा हाथ है . क्योंकि जब 2018 में , पहली बार बहुत सारे एयरपोर्ट को प्राइवेटाइज करने की बात आई . और इसमें अपडेट करते हुए यह लाया गया . कि जो पहले कभी इस बिजनेस में नहीं है . वह भी हिस्सा ले सकते हैं तो यहां पर अडानी को एक मौका मिल गया .

और देखने वाली बात यह हुई कि 6 एयरपोर्ट . जो उस समय बीके थे . वह सभी अडानी ने अकेले खरीद लिया . साथ ही वर्तमान की गवर्नमेंट . जो 2014 में पहली बार सत्ता में आई थी . उसमें अडानी कि आई महज 6 बिलीयन डॉलर थी . जो आज बढ़कर 137 billion-dollar हो गई है . जोकि 1600% की एक बड़ी उछाल है .

वही हाल ही में इन्होंने एनडीटीवी की 26% हिस्सेदारी भी खरीद ली है . जो अपने आप में एक चौंकाने वाला कदम है . क्योंकि ज्यादातर देशवासी यह मानते थे . एनडीटीवी एक ऐसा चैनल है . जहां पर हमें बिना झुका हुआ न्यूज़ देखने को मिलती थी .

● Adani’s Futura plans | अदानी का फ्यूचर प्लान

Gautam Adani की वेबसाइट में भी ग्रोथ विद गुडनेस के रूप में बताया गया है .

अडानी के लिए राष्ट्र निर्माण का अर्थ है बंदरगाहों और लॉजिस्टिक अब को एक अच्छी तरीके से व्यवस्थित करना . साथ ही देश में ऊर्जा इंडस्ट्री को इस कदर मजबूत करना . ताकि देश के हमारे कोने में उजाला हो .

यह भी पढ़ें :

जिओ मार्ट अब व्हाट्सएप पर

2022 में बेस्ट भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज

साथ ही गांव को एक नए स्वरूप में देखना . ताकि किसानों को अपनी फसल की अच्छी आए मिलती रहे . साथ ही ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर को भी एक अच्छे लेवल पर पहुंचाना . ताकि सभी चीज व्यवस्थित और सुनिश्चित समय पर पहुंच सके .

● Conclusion

तो दोस्तों , आपको क्या लगता है . आने वाले दिनों में गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन पाएंगे या नहीं . और हां , उनके किए गए वादे क्या असल में निभाई जाएंगे . और देश को यह किस और ले जाएंगे आने वाले समय में . नीचे कमेंट जरूर करें .

1 thought on “गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति”

Comments are closed.