Rate this post

रोशनी नादर मल्होत्रा जोकि चेयरमैन है . HCL ( हिंदुस्तान कंप्यूटर लिमिटेड ) कि उन्होंने फिर से इंडिया की सबसे अमीर महिला के रूप में अपना अस्तित्व बरकरार रखा है . वही आपको बताते चलें कि फाल्गुनी नायर . जो की नायिका की फाउंडर और संस्थापक है . उन्होंने भी टॉप किया है “ सेल्फ मेड बिलेनियर ” की लिस्ट में . यानी जो खुद से अरबपति बने हो . रिपोर्ट के मुताबिक .

HIGHLIGHTS

  • रोशनी नादर मल्होत्रा , चेयर पर्सन ऑफ एचसीएल , इंडिया की सबसे धनी महिला बन गई .
  • नायिका की फाल्गुनी नायर सबसे अमीर खुद से बनने वाले अरबपति बनी . ₹57,520 crore की दौलत के साथ .
  • वही किरण मजूमदार शाउ , जो की तीसरी रैंक पर रही . उनकी दौलत 21 परसेंट की कमी के साथ ₹29030 करोड़ रही .
  • कौन है भारत की सबसे अमीर महिला .

● इंडिया की सबसे अमीर महिला

HCL टेक्नोलॉजी की चेयरमैन रोशनी नादर फिर से अपनी पोजीशन को संभालते हुए . इंडिया की सबसे अमीर महिला बनी . बीते साल की तुलना में 54 परसेंट बढ़ोतरी के साथ . रोशनी की आय ₹84321 करोड़ रही 2021 में .

इंडिया की सबसे अमीर महिला
फाल्गुनी नायरFalguni Nayarसबसे अमीर महिलाShanti EkambaramKanika TekriwalBiocon'sअरबपति

फाल्गुनी नायर जो कि आपने इन्वेस्टमेंट बैंकर करियर को छोड़कर . ब्यूटी ब्रांड नायिका की शुरुआत की थी एक दशक पहले . उन्होंने भी इंडिया की खुद से बनी अरबपति महिलाओं में टॉप किया है . और उनकी आय ₹57,520 करोड़ रही . Hurun list  , के मुताबिक जोकि Kotak Private Banking के द्वारा जारी की जाती है .

● फाल्गुनी नायर सेल्फमेड अरबपति .

नायर जो कि 59 साल की है . उन्होंने 963 परसेंट की उछाल देखी है . अपनी आय में अपने पिछले कुछ सालों के मैं . इसके साथ ही आपको बताते चलें , नायर ओवरऑल इंडिया की दूसरी सबसे अमीर महिला में आती है . 40 साल की मल्होत्रा के बाद . जो कि एचसीएल कंपनी किस का संस्थापक और फाउंडर , शिव नादर की बेटी है .

Biocon’s ( बाय कॉइंस ) किरण मजूमदार शा ने अपने आय में 21 परसेंट की गिरावट के साथ . देश की सबसे अमीर महिला से गिरकर तीसरी सबसे अमीर महिला बन गई है . आज कुछ रिपोर्ट की माने तो इनकी आय ₹29030 करोड़ रही .

● भारत के 100 अमीर महिलाएं .

जारी किए गए लिस्ट में 100 भारतीय महिलाओं का उल्लेख किया गया है . जो कि भारत में पली-बढ़ी है . या फिर भारत की नागरिक है . और यहां पर बिजनेस को संभाल रही है . या फिर खुद के बिजनेस को आगे ले जा रही है .

इन 100 महिलाओं की टोटल आय . पिछले साल के मुताबिक 53 % के उछाल के साथ .
Rs 4.16 lakh crore रही 2021 में . वहीं अगर बीते आंकड़े की बात करें तो इनकी आय Rs 2.72 lakh crore थी 2020 में . दोस्तों इन सबके अलावा एक जो सबसे अच्छी बात आई है सामने . वह है कि अब ये महिलाओं . देश की अर्थव्यवस्था जीडीपी मैं 2% का योगदान दे रही है .

इस श्रेणी में टॉप हंड्रेड की कटऑफ की बात करें तो वह बढ़कर ₹300 हो गई है . जो कि पहले ₹100 करोड़ हुआ करती थी . इसके साथ ही दोस्तों , टॉप 10 की कटऑफ की बात करें तो . यह बढ़कर ₹6620 करोड़ हो गई है . जो कि पिछले साल की तुलना में 10% की उछाल है .

● किस राज्य में है , कितनी अमीर महिलाएं .

आप सब में एक उत्सुकता होगी कि . आखिर यह महिलाएं किस स्टेट से आती है . तो आपको बताते चलें कि यह महिलाएं , सबसे ज्यादा दिल्ली – देश की राजधानी से 25 . इसके बाद दूसरे स्थान पर मुंबई से 21 और हैदराबाद से 12 है .

● किस क्षेत्र से है , यह अमीर महिलाएं .

वहीं अगर बात करें कि यह महिलाएं किस क्षेत्र में काम करती है . तो आपको बताते चलें कि फार्मास्यूटिकल (यानी दवाइयों के रिलेटेड ) काम से रिलेटेड 12 है . इसके साथ ही हेल्थ – केयर से 11 है . वही कंज्यूमर गुड्स ( यानी उपभोक्ता उत्पाद ) क्षेत्र से 9 महिलाएं हैं . जो अपनी जगह भारत के 100 सबसे अमीर महिलाओं मैं बना पाई है .

वही दोस्तों , अगर आप यह जानना चाहते हैं . इस लिस्ट में एक कंपनी से कितने अमीर महिलाएं निकल कर आई है . तो आपको बताते चलें , अपोलो हॉस्पिटल इस लिस्ट में पहले पायदान पर है . जिन्होंने 4 महिलाओं को इस लिस्ट में शुमार कराया है . जिसके साथ अपोलो एंटरप्राइज इकलौती ऐसी कंपनी बन गई . जहां से एक साथ इतनी महिलाएं आई है .

इसके बाद आते हैं . मेट्रो शू और देवी सी फूड जिन्होंने इस लिस्ट में 2 – 2 महिलाओं का योगदान दिया है .

● देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला

33 साल की कनिका टेकरीवाल ( Kanika Tekriwal ) . इस लिस्ट में सबसे कम उम्र की महिला में शुमार है . जिन्होंने अपनी बिजनेस में बीते साल रिकॉर्ड तोड़ पचास परसेंट की वृद्धि देखी है . और तत्काल में इनकी आए 420 करोड़ रुपए बताई जा रही है .

● देश की सबसे अमीर मैनेजर महिला .

दोस्तों आप सब तो जानते ही हैं . आजकल लड़कियां लड़कों से कदम मिलाकर नहीं बल्कि . एक कदम आगे चल रही है . और इसी संदर्भ में . आपको बताते चलें कि जारी किए गए लिस्ट में . तीन मैनेजर महिलाएं शामिल हैं . जो कि देश की विशिष्ट कंपनियों में अपने पदभार संभाल रहे .

《 यह भी पढ़ें : बेस्ट भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट ऐप

इस श्रेणी में पहला नाम आता है . इंदिरा नोई ( Indra Nooyi ) जो कि पेप्सीको से जुड़ी है . और इनकी आय ₹5040 करोड़ बताई जा रही है .

दूसरे स्थान पर आती है . रेणु सूद कर्नाड ( Renu Sud Karnad ) , और यह मोर्टेज लेंडर एचडीएफसी से जुड़ी है . और इनकी आय ₹870 करोड़ बताई जा रही है .
तीसरे स्थान पर आती है . शांति ऐकामब्रम ( Shanti Ekambaram ) जो कि कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ी है . और इनकी आय ₹320 करोड़ बताई जा रही है .

● Conclusion

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताएं . साथ ही अगर आप ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं . तो हम से जुड़े रहिए और अपने दोस्तों के साथ देख आर्टिकल को जरुर शेयर करें .


Raj anand

Wait.... I Raj anand, wanna Thank You. For being part of our family. And, at the same time I also pledge to give you Best out of Best content. From all over Technology world, Entertainment, News and lot more..