2022 में बेस्ट भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज ? | CoinDCX Coinswitch Vauld Zebpay

Rate this post

सात पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है इंडिया में . कॉइनडीसीएक्स , कॉइन स्विच कुबेर , वाल्डो , जेबपे , अनोकोइन , वजीरएक्स , बिटबन्स . वैसे तो हमने इनमें से सभी को यूज किया है . तो आज बात करेंगे आपके लिए कौन बेस्ट भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज रहेगा . साथ ही इन सारे को अलग-अलग पैमाने पर भी हम तोलेंगे . ताकि आपको डिटेल जानकारी मिल सके इस आर्टिकल में .

इससे पहले दोस्तों अगर आपने , हमें सोशल हैंडल और यूट्यूब पर फॉलो नहीं किया है . तो आप जाकर वहां भी जुड़ सकते हैं . ताकि आपको ऐसे ही फाइनेंसियल और इंटरेस्टिंग एडवाइज मिलते रहे . तो चलिए नीचे देखते हैं इन सारे की खासियत अलग-अलग कैटेगरी में .

● No of cryptocurrency

जिस ऐप में हमें ज्यादा क्रिप्टो करेंसी दिखेगी वहां हमें ज्यादा मौका और साथ में कुछ ज्यादा एक्सेस भी मिलेग . तो यहां पर सबसे कम Unocoin पर क्रिप्टो करेंसी देखने को मिल जाते हैं . Unocoin पर अभी के समय 63+ क्रिप्टो करेंसी रजिस्टर है . इसके बाद CoinDCX आता है . यहां पर 90+ क्रिप्टो करेंसी रजिस्टर है . उसके बाद Coinswitch Kuber इनके पास 95+ क्रिप्टो करेंसी हैं . अबे नंबर पर Zebpay आता है . इनके पास 102+ coins रजिस्टर हैं .

अगर टॉप 3 सबसे ज्यादा क्रिप्टो करेंसी किन के पास है . इस नंबर पर तीसरे स्थान पर आते हैं Bitbns इनके पास अभी 150 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी हैं . दूसरे नंबर पर आता है आपका , जिसमें हमें 240 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी देखने को मिल जाते हैं . और इन सबको पीछे छोड़ते हुए . नंबर एक पर आ जाते हैं . Vauld जिनके पास 275+ क्रिप्टो करेंसी लिस्टेड है . यह सारे तत्काल के बताए हुए क्रिप्टोकरंसी हैं . क्योंकि , हर हफ्ते इनका बढ़ना घटना चलता रहता है .

● Minimum deposit amount

मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट यानी कम से कम आपको कितना पैसा डालना पड़ेगा ताकि आप इनमें काम कर सके . और यहां पर पूरा गेम बदल जाता है . क्योंकि यहां सातवें नंबर पर आता है vauld . जहां पर आप को मिनिमम ₹1000 डालना पड़ता है . वही जितने और सारे प्लेयर हैं इस मार्केट में उनमें ₹100 डालते ही आपका पूरा अकाउंट खुल जाता है . और जैसे ऐसे आप यहां काम करेंगे . आपका विश्वास बढ़ेगा और आप फिर से इन्वेस्ट करना चाहेंगे .

● Deposit method & Fee

इसमें फिर से सातवें नंबर पर आता है vauld . अगर आपने पहले से ₹100000 से ज्यादा इन्वेस्ट किया है . यहां पर , तो आपको वर्चुअल आईडी मिल जाएगी . और फिर और नॉर्मल ही बैंक से ट्रांसफर करके पैसे डाल सकते हैं यहां पर . वहीं अगर आपको शुरुआत में पैसे ट्रांसफर करना है . तो इन्होंने यहां पर सिर्फ 13 बैंक के साथ पार्टनर किया है . अगर इनमें आपका अकाउंट है तो आप आसानी से काम कर सकते हैं . यहां पर यह कोई फीस नहीं लेते पर ऑप्शन इतने कम है ना जैसे कि एचडीएफसी बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक जैसे पॉपुलर प्लेयर्स को इन्होंने अभी तक लिस्ट ही नहीं किया . वहीं अगर आप दूसरे तरीके से इन में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको दूसरे क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज से क्रिप्टो भेजना पड़ेगा .

अगले नंबर पर आता है . wazirx यहां पर आपको इंटरनेट बैंकिंग का ऑप्शन मिल जाता है . पर हर बार ट्रांसफर करने के लिए 47.2 रुपए चार्ज किया जाता है . इसके अलावा आप मोबिक्विक से भी ट्रांसफर कर सकते हैं . जिनमें आपको पेमेंट गेटवे फीस देना पड़ता है . साथिया peer to peer transfer भी इस्तेमाल कर सकते हैं . जहां पर बैंक बिल्कुल भी शामिल नहीं होता . आप जिससे डायरेक्टली यूएसडीटी खरीदना चाहते हैं उनको पैसे भेज देते हो . और फिर वह यूएसडीटी डायरेक्टली आपके एड्रेस पर भेज देता है . पर यहां पर आपको टाइम थोड़ा ज्यादा लगता है और रिक्स भी थोड़ा बढ़ जाता है .

अगले नंबर पर आता है . CoinDCX , यहां पर इन्होंने mobikwik को बिल्कुल फ्री कर दिया है . पर अगर आप बैंक से , NEFT & RTGS फ्री में करना चाहते हैं . तो आप को मिनिमम ₹3000 डिपाजिट करना होता है . और अगर आप नेट बैंकिंग करते हो तो 0.5% + GST हर ट्रांजैक्शन देना पड़ेगा . यूपीआई इनका उतना सही से चलता नहीं है .

● Top app for Deposit & Fee

फिर आता है , Zebpay . यहां आपको NEFT , RTGS , IMPS ₹7 फीस लेते हैं . और नेट बैंकिंग के लिए ₹10 फीस लेते हैं . यहां आपको यूपीआई ऑप्शन भी अवेलेबल मिलता है .

अगले नंबर पर आता है , Unocoin . यहां सारे ऑप्शन अवेलेबल हैं . पर आप mobikwik से करते हो तो आपको पेमेंट गेट पर फीस देना पड़ता है . बाकी सारे NEFT , RTGS , IMPS & UPI मैं कोई पेमेंट गेटवे फीस नहीं लगता .

Bitbns , यहां पर भी आप . NEFT , RTGS , IMPS & UPI सारी चीज का मजा बिल्कुल फ्री में ले सकते हो . साथ ही आपको यहां USDT peer to peer transfer भी देखने को मिल जाता है . पर मैं आपको कहूंगा कि अगर आप peer to peer transfer करना चाहते हैं . तो आप WAZIRX की तरफ जाएं क्योंकि वहां पर ज्यादा ट्रेडर हैं .

इस चीज में Coinswitch नंबर एक पर आते हैं . क्योंकि यहां आपको सारे मेथड देखने को मिल जाते हैं . पर किसी में आपको एक भी रुपए भी चार्ज नहीं किया जाता है .

● Trading charge .

अब आती है मुद्दे वाली बात . क्योंकि यहां आपको पता चलेगा कि हर ट्रांजैक्शन पर आपको कितना पेमेंट करना होता है .

  • इसमें सबसे ज्यादा चार्ज लगता है Unocoin मैं . क्योंकि यहां आपको हर बार ट्रेडिंग बाय या फिर सेलिंग करते वक्त . 0.5% + GST पेमेंट करना होता है .
  • इसके बाद आता है Coinswitch Kuber यहां आपको हर बाय या फिर सेलिंग पर 0.28% पेमेंट करना होता है .
  • फिर आता है , Zebpay . जिसका मेकर और टिकट फिस अलग है . पर एवरेज में 0.2% यह भी चार्ज करते हैं . पर इनका एक महीने का फिस भी है . जहां पर आपको 0.0001BTS पेमेंट करना होता है यानी लगभग ₹350 के बराबर . अगर आप इस फिस से बचना चाहते हैं . तो आपको महीने में सिर्फ एक बार ट्रेड करना पड़ेगा .
  • फिर आता है , BITBNS . जहां पर आप को हर ट्रेड पर 0.25% फिस लगते हैं अगर आप इन के टोकन BNS यूज करते हैं . अगर नहीं करते हैं तो आपको ज्यादा फीस पेमेंट करना पड़ेगा .
  • और तीसरे नंबर पर हैं अपना CoinDCX . जो कि हर एक ट्रेड का 0.2% लेता है .
  • फिर आता है WAZIRX जोकि 0.2% फिस लेते हैं . पर अगर आप WRX टोकन से पेमेंट करते हो . तो यह फीस 0.15% तक पहुंच जाता है .
  • और पहले नंबर पर आता है , VAULD . जहां पर आप मात्र 0.1% फिस पर सारा ट्रेड कर सकते हैं . जो कि काफी कॉन्पिटिटिव फिस है . मार्केट के हिसाब से .

● Withdrawal fee

तो दोस्तों अगर आप इन्वेस्ट कर रहे हो . तो उसे वापस भी लेना चाहोगे . तो आप बात करते हैं हम विड्रोल फी के बारे में . यानी पैसे निकालते वक्त हमें इन्हें कितने रुपए फीस देना पड़ेगा .

और इस चीज में Coinswitch Kuber की काफी हालत खस्ता है . क्योंकि इन्होंने पैसे डालते वक्त तो सारे चीज फ्री कर दीया . क्योंकि यह जल्दी withdraw करने ही नहीं देते हैं .

इसके बाद आता है WAZIRX इनका Withdrawal fee 0.0006 BTC जोकि करीबन ₹2150 हो जाते हैं . और मिनिमम Withdrawal amount 0.0012 BTC , जोकि करीबन ₹4337 हैं .

इसके बाद आता है Zebpay . जिनका Withdrawal fee 0.0006 BTC जोकि करीबन ₹2150 है . पर Withdrawal amount और भी कम 0.0005 करीबन ₹1807 . उसके बाद आता है BITBNS . जिनका Withdrawal fee है 0.0005 यानी करीबन ₹1750 . और मिनिमम Withdrawal amount 0.00101 करीबन ₹3649 . फिर आता है UNOCOIN और COINDCX . जिनका Withdrawal fee है 0.0005 BTC करीबन 1806 रुपए . साथ ही मिनिमम Withdrawal amount 0.001 BTC करीबन 3613 रुपए .सबसे टॉप पर आ जाता है VAULD . जिनका कोई मिनिमम Withdrawal amount नहीं है . साथ ही यह कोई ज्यादा Withdrawal fee भी चार्ज नहीं करते हैं . क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज में कितना कंजक्शन है उसी के आसपास यह चार्ज करते हैं .

● EASE OF USE

इसमें आखरी में आता है BITBNS . इनका UI & UX अच्छा नहीं है . जिससे बहुत खराब यूजर एक्सपीरियंस मिलता है . साथ ही यहां पर आपको बहुत सारे कॉइन देखने को मिल जाते हैं . जिस कारण इनका ऐप काफी मेसी लगता है .

उससे थोड़ा अच्छा Unocoin है . इनसे अच्छा WAZIRX फिर आता है Vauld . तीसरे नंबर पर आता है , Zebpay . दूसरे नंबर पर अपना CoinDCX आता है . और पहले नंबर पर इस चीज में आते हैं , Coinswitch Kuber इनका यूजर इंटरफेस बहुत ही खास है . और बहुत ही ज्यादा user-friendly है . जिसकी वजह से नए प्लेयर्स आसानी से इनके ऐप में सीख सकते हैं .

● Conclusion : बेस्ट भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज

अगर आप बहुत ज्यादा ट्रेड कर रहे हो तो मेरे हिसाब से VAULD बेस्ट रहेगा . दूसरे नंबर पर WAZIRX . वहीं अगर आपको फ्यूचर ऑप्शन में करना है . तो आप CoinDCX या फिर BITBNS . साथ ही अगर आप बिल्कुल ही प्रेशर हैं . तो आप Zebpay , Coinswitch Kuber या Unocoin ट्राई कर सकते हैं . वहीं अगर आपको बहुत सारे ऑप्शन चाहिए . तब तो आपके पास Bitbns और Unocoin ही ऑप्शन है .