बेस्ट म्युचुअल फंड टू इन्वेस्ट | टॉप 5 म्युचुअल फंड | सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड
आज इन्वेस्टमेंट की दुनिया में . अगर आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं . तो आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं . आज हम आपको बताएंगे . बेस्ट म्युचुअल फंड टू इन्वेस्ट . यानी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड 2022 . साथ ही यहां पर आपको जानने को मिलेगा . म्यूचुअल फंड के नुकसान . म्युचुअल फंड सही है या गलत . साथ ही म्यूचुअल फंड का भविष्य .
● Mutual Fund | म्यूच्यूअल फंड क्या है .
म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा फंड है . जहां पर , बहुत सारी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है या फिर एमएसएमई . मार्केट से पैसे उठाकर अलग-अलग फंड , स्टॉक , सिक्योरिटी बॉन्ड्स मैं इन्वेस्ट करती है .
म्यूचुअल फंड में हम सब पूरे फंड के कुछ हिस्से को खरीदते हैं . दरअसल म्यूच्यूअल फंड के पूरे होल्डिंग को पोर्टफोलियो कहा जाता है . और इन्वेस्टर इसी फंड के यूनिट खरीदते हैं . और हर एक यूनिट म्यूचुअल फंड के इन्वेस्टमेंट के रिटर्न और इनकम को दर्शाता है .
● म्यूचुअल फंड के फायदे
- म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह होता है . कि आपको यह टेंशन लेने की जरूरत नहीं कि . कंपनी ऊपर जाएगी या नीचे . यानी कंपनी घाटे में जा रहे हैं या फिर फायदे में यह , देखना फंड मैनेजर का काम है .
- दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है . कि यहां आपके पैसे अलग-अलग ऐसेट और सेक्टर में निवेश किए जाते हैं . यानी अगर एक सेक्टर में मंदी आ जाती है . तो आपके पूरे पैसे डूबेंगे नहीं . क्योंकि वह आपके पैसे का एक थोड़ा सा हिस्सा होता है .
- म्यूचुअल फंड में आप महज 500 या 1000 रुपए से SIP शुरू कर सकते हैं . और यहां पर आप मासिक , साप्ताहिक , क्वार्टरली , सालाना . जिस प्रकार चाहे उस प्रकार इन्वेस्ट कर सकते हैं .
● म्यूचुअल फंड के नुकसान
- कई बारी आपको म्यूचुअल फंड में रिटर्न नहीं के बराबर भी देखने को मिल सकता है
- म्यूच्यूअल फंड को संभालने के लिए हमसे एक्सपेंस रेशियो , expance ratio लिया जाता है . जो कि शॉर्ट टर्म में बहुत छोटा होता है . पर अगर आप long-term में निवेश कर रहे हैं . तो . यह बहुत बड़ा अमाउंट बन जाता है .
- म्यूचुअल फंड में आपको एग्जिट लोड के नाम पर . कुछ परसेंट काट लिया जाता है . जब आप उस म्यूच्यूअल फंड से निकलते हैं तब .
- म्यूच्यूअल फंड टैक्स . अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट कर रहे हैं . तो आपको यहां 10 परसेंट तक का टैक्स देना होता है . और वही , अगर आप short term invest कर रहे हैं . तो आपको यहां पर 15 पर्सेंट टैक्स का भुगतान करना होता है .
● Mutual Fund Expense Ratio | म्यूच्यूअल फंड एक्सपेंस रेशियो
म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त . हमें एक्सपेंस रेशियो पर ध्यान देना होता है . क्योंकि एक्सपेंस रेशियो हमारे पैसे का एक ऐसा हिस्सा है . जो कि हमसे निवेशक रख लेते हैं . पोर्टफोलियो को मैनेज करने के लिए . यानी एक्सपेंस रेशों से तय होता है . कि किस म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना सही रहेगा .
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए है . कुछ ऐसे मैचुअल फंड जहां पर आप को अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है .
● एक्सपेंस रेश्यो पर आपके असल रिटर्न पर असर
इसे ऐसे समझ सकते हैं . अगर किसी म्यूच्यूअल फंड स्कीम का एक्सपेंस रेशियो 2.5% है और आप उसमें ₹1000000 इन्वेस्ट करते हैं . ऐसे में आपको फंड के मैनेजमेंट के लिए सालाना ₹25000 चुकाना होगा . वहीं अगर सांड ने सालाना 10% का रिटर्न दिया तो आपका एक्चुअल रिटर्न 7.5% रहेगा .
● टॉप 5 म्युचुअल फंड | बेस्ट म्युचुअल फंड टू इन्वेस्ट
UTI Nifty Index Fund
एक्सपेंस रेश्यो : 0.31%
5 साल का रिटर्न : 12 फीसदी
1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 1.76 लाख
एसेट्स : 7941 करोड़ (8 सितंबर, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
Axis Small Cap Fund
एक्सपेंस रेश्यो : 0.49%
1 साल का रिटर्न : 10.40% [ invested on 07-Sep-21 ]
1 लाख की 5 साल में वैल्यू : 2.50 लाख
एसेट्स: 9811 करोड़ (8 सितंबर, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
क्वांट टैक्स प्लान
एक्सपेंस रेश्यो: 0.57%
5 साल का रिटर्न: 22 फीसदी
1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.73 लाख
एसेट्स: 1584 करोड़ (31 जुलाई, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 500 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
SBI स्मालकैप फंड
एक्सपेंस रेश्यो: 1.92%
5 साल का रिटर्न: 19 फीसदी
1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.41 लाख
एसेट्स: 12824 करोड़ (8 सितंबर, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
Mirae Asset Tax Saver Fund
एक्सपेंस रेश्यो: 0.56%
5 साल का रिटर्न: 16 फीसदी
1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.11 लाख
एसेट्स: 12615 करोड़
कम से कम निवेश: 500 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
Kotak Small Cap Fund
एक्सपेंस रेश्यो: 0.59%
5 साल का रिटर्न: 17.5 फीसदी
1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.25 लाख
एसेट्स: 7784 करोड़
कम से कम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 1000 रुपये
टॉप 5 म्युचुअल फंड | बेस्ट म्युचुअल फंड टू इन्वेस्ट
- Axis Small Cap Fund
- UTI Nifty Index Fund
- क्वांट टैक्स प्लान
- SBI स्मालकैप फंड
- Mirae Asset Tax Saver Fund
- Kotak Small Cap Fund
● Conclusion : Mutual Fund
बेस्ट म्युचुअल फंड टू इन्वेस्ट | सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड | सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022 | म्यूचुअल फंड के नुकसान | म्यूच्यूअल फंड सही है या गलत | म्यूच्यूअल फंड का भविष्य | टॉप 10 म्युचुअल फंड | SBI म्यूचुअल फंड के नुकसान | टॉप 5 म्युचुअल फंड