Rate this post
  • राकेश झुनझुनवाला जो कि एक क्वालिफाइड CA . के साथ-साथ इनकम टैक्स ऑफिसर के बेटे थे . और इन्होंने स्टॉक मार्केट में सबसे पहला कदम 1985 में रखा था . वह भी महज ₹5000 के साथ . और तब सेंसेक्स मात्र 150 पॉइंट पर थी .राकेश झुनझुनवाला और म्यूच्यूअल फंड या फंड मैनेजर निवेश , निचें
  • आज राकेश झुनझुनवाला हमारे साथ नहीं है . पर उनके इन्वेस्टमेंट रूल्स . हमेशा ही स्टॉक मार्केट निवेशकों को हौसला अफजाई के साथ-साथ अच्छी प्रॉफिट भी बना कर देंगे .

● Rakesh Jhunjhunwala

राकेश झुनझुनवाला और म्यूच्यूअल फंड या फंड मैनेजर निवेश . राकेश झुनझुनवाला जो कि भारतीय शेयर बाजार के अरबपति थे . और इन्हें भारत के ” Warren Buffett ” भी कहां जा था . क्योंकि इन्होंने स्टॉक मार्केट में पैसे कैसे बना सकते हैं . वह चिट्ठा खोल के रख दिया था .

एक क्वालिफाइड सीए और एक आयकर अधिकारी के बेटे के रूप में , झुनझुनवाला ने 1985 में शेयर बाजार में प्रवेश किया था . जब सेंसेक्स महज ₹5000 के साथ साथ 150 अंक पर था . जिस जर्नी की शुरुआत झुनझुनवाला ने ₹5000 से शुरू की थी . वह आज $5.8 बिलियन की संपत्ति के रूप में खड़ी है . फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक .

आज भले ही राकेश झुनझुनवाला हमारे साथ नहीं है पर उनकी इन्वेस्टमेंट रूल्स और तरीके हमेशा ही स्टॉक मार्केट निवेशकों को शेयर बाजार में अच्छी प्रॉफिट बनाने में मदद करेगा .

● राकेश झुनझुनवाला और म्यूच्यूअल फंड .

Times Network India , के साथ किए गए 2021 के एक इंटरव्यू में , राकेश झुनझुनवाला बताते हैं . म्यूच्यूअल फंड या फंड मैनेजर की मदद से निवेश करना एक काफी अच्छा ऑप्शन है . साथ ही यहां पर आपको काफी कम रिस्क देखने को मिलता है .

इसी इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला से रॉबिनहुड इन्वेस्टर के बारे में बात किया गया . यानी एक ऐसा इन्वेस्टर जो कि लॉकडाउन के समय में स्टॉक मार्केट में पहली बार कदम रखता है . यह सोच कर कि यहां पर पैसा ही पैसा मिलेगा . तो उसके बारे में आखिर राकेश झुनझुनवाला का क्या कहना है .

इस पर राकेश झुनझुनवाला ने कहा , “ सबसे पहले मैं कहना चाहूंगा कि मत भूलिए कि यह कोई गली में खेले जाने वाला खेल नहीं है ” और यह सारा उतार चढ़ाव जो आपको मार्केट में देखने को मिलेगा . यह काफी डरावना है . क्योंकि निवेशकों के लिए यह बहुत ही ज्यादा हानिकारक है . और यहां पर वह काफी ज्यादा पैसा खोने की रेस में सबसे आगे हो जाएंगे .

उन्होंने साथ में कहा, “ अगर आपको 6 फ़ीसदी रिटर्न मिलेगा ” , तो आपका लक्ष्य इक्विटी पर 15 से 24 भेज दी मिलना चाहिए . उन्होंने आगे निवेशकों को यह चेतावनी दी , कि दैनिक जुए में शामिल ना हो . और स्टॉक मार्केट में लोंग टर्म गोल पर अपने पैसे को लगाएं . उन्होंने साफ शब्दों में यह कहा कि इन सारे जुए से दूर रहे जहां मार्केट रोजाना ( 40 और 50) % प्रतिदिन बढ़ता और गिरता है .

उन्होंने समझदारी से अपने पैसे को निवेश करने पर जोर डाला . साथ ही उन्होंने कहा कि अनुभवी लोगों को म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से फंड मैनेजर को निवेश करने के लिए अपने पैसे दें . और अच्छी रिटर्न की उम्मीद करें .

● राकेश झुनझुनवाला की नसीहत

उन्होंने इंटरव्यू में एक वाक्या की जिक्र की . जहां एक बार जब झुनझुनवाला एक रेस्त्रां में ड्रिंक कर रहे होते हैं . और उनके पास कुछ लड़कियां आकर उनसे पूछती है कि आप कौन से शहर में पैसा लगा रहे हैं . और वह किस रफ्तार से रिटर्न देगी . इस पर राकेश झुनझुनवाला कुछ शेयरों के नाम बताते हैं उन्हें . साथ ही उन्होंने बताया यहां पर आने वाले एक-दो साल में 3 से 4 गुना तक की रिटर्न देखने को मिलेगी .

● राकेश झुनझुनवाला और उनकी संपत्ति

राकेश झुनझुनवाला ने कई दशकों तक भारत शेयर बाजार पर राज किया . 40000 करोड़ रुपए से अधिक के स्टॉक होल्डिंग के साथ यह स्टॉक मार्केट के साम्राज्य के सबसे बड़े खिलाड़ी थे . यह काफी डी पे लाइसेंस करते थे किसी भी स्टाफ में पैसे लगाने से पहले . तत्काल में वह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति में शुमार थे .

《 यह भी पढ़ें : इंडिया की सबसे अमीर महिला

Business Ideas for Women

● झुनझुनवाला की पहली सबसे बड़ी कमाई .

बात 1986 की है जब झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट में अपनी पहली सबसे बड़ी कमाई की थी . दरअसल झुनझुनवाला ने 5000 शेयर खरीदी थी टाटा टी की जो कि उस समय ₹43 पर ट्रेड कर रहे थे . और महज 3 महीनों के बाद इन शेयर की प्राइस ₹143 हो गई . जिनसे उन्हें 3 गुना तक का फायदा देखने को मिला . और यहां के बाद उन्होंने स्टॉक मार्केट में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा .

साथ ही समय के साथ इनका और टाटा का प्यार और बढ़ता चला गया . और इन्होंने टाटा पावर में जबरदस्त शेयर की खरीदारी की है .
उन्होंने टाटा मोटर्स में 1731 करोड़ के शेयर खरीदे हैं . और वहीं टाटा कम्युनिकेशन में 336 करोड़ , मूल के शेयर के साथ अपनी हिस्सेदारी 1-1 प्रतिशत से बनाई हुई है .

● दलाल स्ट्रीट के बादशाह , ” झुनझुनवाला “

साल 1986 और 1989 के बीच . उन्होंने दलाल स्ट्रीट में काफी अच्छी कमाई की , अपने निवेश से . अब एक ₹20 से 25 लाख कमाया था उन्होंने .

हाल ही की रिपोर्ट के मुताबिक जून 2022 तक 17% स्टॉक मार्केट की हिस्सेदारी में अकेले झुनझुनवाला का हाथ है . रिपोर्ट के मुताबिक झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के 100.7 मिलियन शेयर है . जिनकी आज की मार्केट वैल्यू के हिसाब से अगर आंकड़ा लगाया जाए . तो वह ₹7017 करोड़ हो जाती है .

● झुनझुनवाला की मुख्य स्टॉक होल्डिंग

बहुत लोगों को यह उत्सुकता होती है . कि झुनझुनवाला आखिर किस स्टॉक में पैसे निवेश किए हैं . जो उन्हें इतनी ज्यादा सफलता हासिल हुई . तो आपको इस क्रम में बताना चाहेंगे . कि उनका प्रमुख स्टॉक होल्डिंग मैं से कुछ है . फुटवियर ब्रांड मेट्रो जहां पर इन्होंने ₹2255 करोड़ रुपए निवेश किए हुए हैं . Crisil मैं इन्होंने बार ₹1285 करोड़ और Fortis में ₹853 करोड़ , की निवेश की हुई है .

● झुनझुनवाला की आखरी सबसे बड़ी निवेश

अरे झुनझुनवाला की आखिरी सबसे बड़ी निवेश की बात करें तो . उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसा कारनामा कर दिया . जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा सवालों का सामना करना पड़ा . दरअसल उन्होंने 35 मिलियन डॉलर के साथ 40 परसेंट हिस्सेदारी खरीद ली थी एक नए एयरलाइन कंपनी में .

और यह इस लीजेंडरी , दलाल स्ट्रीट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला का आखरी सबसे बड़ा निवेश बताया जा रहा है .

● Conclusion

दोस्तों स्टॉक मार्केट एक ऐसा समंदर है . जहां अगर आप तैरना सीख जाते हो . तो आपको पैसे की कमी कभी नहीं होगी . तो अगर आप ऐसे ही और इंटरेस्टिंग आर्टिकल पढ़ना चाहते हो तो इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें .


Raj anand

Wait.... I Raj anand, wanna Thank You. For being part of our family. And, at the same time I also pledge to give you Best out of Best content. From all over Technology world, Entertainment, News and lot more..