बेस्ट फ्री वेबसाइट क्रिएटर्स और डिज़ाइनर के लिए | मुफ्त वीडियो इमेज और लोगो डाउनलोड करें

Rate this post

तो मेरा नाम है राज . और आज हम जीन . 6 क्रिएटर्स और डिज़ाइनर के लिए बेस्ट फ्री वेबसाइट . के बारे में बात करने जा रहे हैं . वह काफी इंटरेस्टिंग और इजी यूज है . सभी के लिए . क्योंकि यहां पर हमें हमारे लिए काफी अच्छा कॉन्टेंट देखने को मिल जाता है . जिसे हम अपने डिजाइन या फिर अलग-अलग डिजिटल क्रिएशन में यूज कर सकते हैं . और इन सब में सबसे बढ़िया बात यह हो जाता है . कि इन सारी वेबसाइट के पास क्रिएटिव कामन लाइसेंस है . यानी हम इनकी कॉन्टेंट को यूज करेंगे . तो इन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी . और हमारे खिलाफ कोई भी लीगल एक्शन . या फिर कॉपीराइट क्लेम कॉपीराइट स्ट्राइक जैसे यीशु देखने को नहीं मिलेंगे .

अगर आपको ऐसे कंटेंट और कंज्यूम करना चाहते हैं . तो आप हमें हमारी सोशल हैंडल और यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब . करके हमारे फैमिली का हिस्सा बन सकते हैं . क्योंकि वहां भी आपको ऐसे ही अमेजिंग और इंटेलेक्चुअल कंटेंट देखने को मिलेगा .

● क्रिएटर्स और डिज़ाइनर

वैसे जो फ्रेंड जहां पर क्रिएट है और डिज़ाइनर है उन्हें तो पता ही होगा . कि हमें कंटेंट क्रिएट करने के समय . बहुत सारे ऐसे वेबसाइट की जरूरत होती है . जहां से हमें फ्री या फिर क्रिएटिव कामन लाइसेंस वाले कंटेंट देखने को मिल जाए . क्योंकि इसकी मदद से हम अपने डिजाइन को . और भी लुभावना लुक दे सकते हैं . और तो और दोस्तों इन सारे साइट की मदद से . हम अपने डिजिटल कंटेंट को एक अलग लेवल की क्रिएटिविटी पर पहुंचा देते हैं .

तो ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हम इन सारे साइट के बारे में जाने . और यहां पर जब मैं क्रिएटर डिज़ाइनर की बात कर रहा हूं . तो यह कोई भी हो सकता है . फिर चाहे वह इंस्टाग्राम पर अपना कंटेंट सिर्फ पोस्ट कर रहे हो . या फिर लिंकडइन पर . या फिर वह पिंटरेस्ट पर , अपना प्रोफाइल बना रहा हो. और इन सब के बाद अगर आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं . तो वहां भी आप इन सारे कांटेक्ट को यूज कर सकते हैं . क्योंकि इससे आपको किसी तरह की लीगल एक्शन देखने को नहीं मिलेगा .

● Unsplash | Stocksnap

डिजाइनिंग और क्रिएशन के दौर में कभी-कभी कुछ ऐसे टॉपिक हमारे सामने आ जाते हैं . जिनके इमेजेस या फिर उनके रिलेटेड कॉन्टेंट हमें कहीं पर भी देखने को नहीं मिलते हैं . और अगर हम कुछ कांटेक्ट इनके जैसे ही इंटरनेट पर देखने को मिल जाते हैं . तो उन्हें अगर डाउनलोड करके हम यूज करेंगे . तो हमें स्ट्राइक या फिर कॉपीराइट क्लेम आ सकता है .

पर Unsplash और Stocksnap से आप सभी तरह के कॉन्टेंट के रिलेटेड अपने कंटेंट खोज सकते हैं . इन दोनों साइड क्या आपको बहुत सारे स्टॉक इमेजेस , स्नैपशॉट देखने को मिल जाते हैं . जिससे की काफी ज्यादा उम्मीद रहते हैं . कि हमें यहां पर किसी भी टॉपिक के रिलेटेड जरूर कुछ ना कुछ देखने को मिल जाएगा . यहां पर आपको नेचर , टेक्नोलॉजी , स्टॉक मार्केट , बिजनेस . पॉल्यूशन , पीपल , फोटोग्राफी क्रिएशन , सिटी , माउंटेन , विलेज , ट्रेन , आर्ट वर्क . और भी ढेरों तरह के टॉपिक पर वीडियोस , इमेज , ग्राफिक और वेक्टर उपलब्ध है .

● Iconfinder

इस वेबसाइट के नाम से ही हमें पता चल जा रहा है . कि यह किसके रिलेटेड हमें मदद कर सकता है . दोस्तों यह एक ऐसा साइट है . जहां पर हमें सभी आइकन के फोटोस या फिर उनके ग्राफिक्स मिल जाते हैं . या यूं कहूं , Iconfinder आइकॉन के लिए एक सर्च इंजन है . जहां में सभी तरह के आइकॉन अवेलेबल होते हैं .

बेसिकली यह वेबसाइट , डिजाइनर और क्रिएटर को उनके प्रोटोटाइप बनाने में काफी मदद करता है . यहां से आपको काफी अच्छे , इंस्पिरेशन देखने को मिल जाते हैं . जिनसे आप अपने ग्राफिक डिजाइन के फील्ड में . फिर चाहे वह किसी भी सेक्टर हो . जैसे कि वह प्रोडक्ट डिजाइन हो , मीडिया डिजाइनर , UI/UX डिजाइनर , इनफ्लुएंसर डिजाइन , इंगेजमेंट डिजाइनर , लोगो डिजाइनर . या फिर कोई और फील्ड . यहां से आप सभी फील्ड के मुताबिक . अलग-अलग इंस्पिरेशन ले सकते हैं . और इनके आइकन को यूज कर सकते हैं . बस इतना ही नहीं यहां से आप अपने साइज ऑफ़ आइकन , स्टाइल ऑफ आईकॉन को भी स्पेसिफाई कर सकते हैं . इसके साथ ही यहां पर मेंशन कर सकते हैं . कि आप इसे कैसे यूज़ करना चाहते हैं . एजुकेशनल परपज के लिए या फिर कमर्शियल परपज के लिए .

● Undraw

यह एक illustration साइट है . Undraw पर आपको ढेरों इलस्ट्रेटर मिल जाएंगे . जहां से आप इन्हें अपने पोस्टर में यूज कर सकते हैं . कई बार ऐसा होता है कि हम प्रोजेक्ट बना रहे होते हैं . और उनमें बहुत ज्यादा टेक्स्ट भर जाता है . और हम चाहते हैं कुछ टेक्स्ट को हटाकर . उनके इलस्ट्रेटर लगा दें . ताकि इसे देखने वाले को आसानी से समझ आ जाए . और हमारा पोस्टर फिर ज्यादा मेसी ना लगे . और हम आसानी से कम शब्दों में अपनी बात को रख सकें .

और इस चीज को आप बड़ी आसानी से इस साइड में कर सकते हैं . क्योंकि यहां पर आपको ढेरों आपके टॉपिक रिलेटेड illustrator देखने को मिल जाते हैं . कोई साइड की एक बहुत ही खास बात है . कि यहां आपको ऊपर में ही कलर बॉक्स देखने को मिल जाता है . जिसमें जाकर आप अपने हिसाब से अपने कलर कोड को डालकर . कलर चयन करें कर सकते हैं . और जैसे ही आप कलर इंटर करेंगे . उसी हिसाब के सारे illustrator आपके सामने आ जाएंगे . और आप उनमें से अपने पसंदीदा इलस्ट्रेटर को . अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं .

● Dafont

यह कैसा वेबसाइट है जहां से आपको अलग-अलग मूड और जोनार के हिसाब से . ढेरों फोंट और देखने को मिल जाते हैं . कई बार ऐसा होता है कि हम यूट्यूब पर बहुत सारे थंबनेल देखते हैं . और उनका font हमें काफी अच्छा लगता है . तो हम चाहते हैं . कि अपने कंटेंट या फिर आपने डिटेल प्रोडक्ट में भी . वैसा टाइप कर font लगाना . जिससे वह काफी अट्रैक्टिव लगे . इसके अलावा कई सारे प्रोडक्ट डिजाइन होते हैं . जिन्हें बेसिकली इन्हीं सब का ध्यान रखना होता है . कि वह अपने प्रोडक्ट के लिए किस टाइप का font इस्तेमाल करें . ताकि उन्हें ऑडियंस के तरफ से काफी अच्छा इंगेजमेंट मिले .

पर यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना होता है . कि अगर आप इन फोंट को अपने मोबाइल app क्या फिर वेबसाइट पर . इस्तेमाल कर रहे हैं . जिनमें आपने मोनेटाइजेशन ऑन किया हुआ है . या फिर अगर आप इन्हें कोई भी ऐसे कमर्शियल पर्पस के लिए इस्तेमाल किया है . तो आप जब इस फोंट को डाउनलोड करेंगे . तो साथ में एक रीडमी करके फाइल ऑटोमेटेकली डाउनलोड हो जाता है . और यहां पर आप जैसे इस फाइल को ओपन करेंगे . तो आपको उस डिजाइनर के कांटेक्ट डिटेल देखने को मिल जाते हैं . आपको उनसे कांटेक्ट करना है . उसके बाद उनसे परमिशन लेना है . कि आप इस फोंट को अपने कमर्शियल परपज के लिए यूज कर सकते हैं , या नहीं . और इसके बाद ही आप इन फोंट को यूज करेंगे . अपने वेबसाइट या फिर अपने कमर्शियल प्लेटफार्म पर .

● Coverr | Pixbay

यह कैसा साइट है . जहां पर आपको ढेरों ऐसे वीडियो फुटेज देखने को मिल जाते हैं . जिन्हें आप बड़ी आसानी से अपनी डिटेल कॉन्टेंट में यूज कर सकते हैं . फिर चाहे वह यूट्यूब हो या फिर कोई और प्लेटफार्म . और साथ में यहां आपको यह आश्वासन मिलता है . कि आपको यहां पर किसी भी तरह की लीगल नोटिस . या फिर कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक देखने को नहीं मिलेगा .

इन साइट की एक खास बात यह है . कि आपको यहां पर कोई भी ऐसा टॉपिक ना हो . जिसके रिलेटेड इन्होंने कंटेंट अपलोड ना किया . यानी यहां पर आपको ट्रेंडिंग टॉपिक से लेकर बॉलीवुड से लेकर आपको वीडियो एडिटिंग , नेचर , फोटोग्राफी , वेडिंग फोटोज . और भेजो टॉपिक से आसानी से वीडियो , इमेजेस मिल जाते हैं .

● Visme

यह कैसा प्लेटफार्म है जहां आपको मार्केटिंग और बिजनेस रिलेटेड काफी ज्यादा मदद होने वाली है . क्योंकि अगर आपका एक नया बिजनेस है . और आप चाहते हैं . अपने बिजनेस को काफी अच्छी तरीके से प्रमोट करना . ताकि ज्यादा लोग आपके बिजनेस में इंटरेस्ट और इंगेजमेंट दिखाए . तो आप यहां पर जाकर बहुत ही इंटरेस्टिंग तरीके से और बहुत ही जल्दी टेंपलेट बना सकते हैं . क्योंकि यहां पर कुछ ऐसे अमेजिंग टूल देखने को मिल जाएंगे . जिसकी मदद से आप इन सारे वर्क कर सकते हैं .

इस वेबसाइट में आकर आपको सबसे पहले साइन अप कर लेना है . साइन अप करने के बाद आपको पर्सनल पर क्लिक करना है . पर्सनल के लिए क्लिक करते . आपके सामने सारे एक्सेस आ जाएंगे . और यहां पर आपको कुछ ऐसे प्रो फीचर मिलेंगे . जो आपको शायद ही कोई और वेबसाइट में देखने को मिले .

● Conclusion : बेस्ट फ्री वेबसाइट

ऊपर हमने आपको जितने सारे वेबसाइट बताया है . वह आपके कहां की मदद करने वाला है . डिजाइन फील्ड में . साथ ही अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है . तो आपको यह काफी ज्यादा हेल्प करने वाला आपके सारे वर्क और प्रोजेक्ट रिलेटेड क्वेरीज में .तो फिर अगर आप चाहते हैं . हम से कांटेक्ट करना . या फिर हमारे और भी ऐसे ही मजेदार और इंटरेस्टिंग आर्टिकल . और वीडियो कंटेंट को कंज्यूम करना . तो आप हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं . आपको वहां भी ऐसे ही नॉलेजेबल कंटेंट देखने को मिलेंगे .