BRAUN BT9 TRIMMER: अगर आप भी दाढ़ी रखने के शौकीन है। तो आपको भी ट्रिमर की काफी जरूरत पड़ती होगी। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर के आए हैं। एक बहुत ही शानदार और ड्यूरेबल BRAUN BT9 वाटरप्रूफ ट्रिमर। यह प्रीमियम ट्रिमर है। जिसमें की आपको कई सारे एक्साइटिंग फीचर देखने को मिल जाते हैं। जो कि आपको नॉर्मल ट्रिमर में कभी भी देखने को नहीं मिलेंगे। तो चलिए नीचे जानते हैं, इस ट्रिमर के बारे में विस्तार पूर्वक।
KEY HIGHLIGHTS
• BRAUN BT9 ट्रिमर, वाटरप्रूफ हैं।
• 180 मिनट का बैटरी बैकअप
• 11 Barber अटैचमेंट
• 3 अलग-अलग ट्रीमिंग अटैचमेंट
• 40 लेंथ सेटिंग – 0.5mm अंतर के साथ
BRAUN BT9 TRIMMER के स्पेसिफिकेशन।
BRAUN BT9 TRIMMER एक प्रीमियम ट्रिमर है। जिसमें की आपको काफी डिफरेंट लेवल का ट्रीमिंग ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इस ट्रिमर में आपको टोटल 40 अलग-अलग ट्रेनिंग लेंथ देने को मिल जाते हैं। जो की 0.5mm की दूरी पर काफी अच्छी तरीके से precise हेयर कटिंग प्रदान करती है। आप इसके अलग-अलग लेंथ को अपने मन मुताबिक बड़ी आसानी से एडजस्ट कर सकते हो।
Also Read: अब मुड़े हुए Data cable का टेंशन खत्म।आ गया – DOZERA 180 Rotating Fast Charge Cable
Recommended Uses For Product | Beard |
Colour | Noir |
Hair Type | All |
Item Weight | 600 Grams |
Brand | Braun |
Material | Metal |
Special Feature | Waterproof |
Item Dimensions | LxWxH16 x 7.4 x 28.2 Centimeters |
BRAUN BT9 वाटरप्रूफ ट्रिमर
BRAUN BT9 TRIMMER 100% वाटरप्रूफ वारंटी के साथ आता है। यानी सेविंग करते समय अगर ट्रिमर गलती से पानी में गिर भी जाता है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस आप पानी से निकाल कर, फिर से आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।
3 अलग-अलग ट्रीमिंग अटैचमेंट
इस ट्रिमर में आपको तीन अलग-अलग ट्रीमिंग अटैचमेंट देखने को मिल जाते हैं। जो कि वाकई में काफी यूज़फुल है।
• आप CONTOURS blade की मदद से अपने बड़े और घने दाढ़ी को छोटा कर सकते हैं, बड़ी आसानी से।
• TONDRE blade की मदद से आप अपने बीड्स को काफी अच्छी तरीके से सेट कर सकती हैं, किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले।
• PRECISION blade की मदद से आप छोटे डिटेलिंग के साथ अपने beard hair को precisely और accurately trim कर सकते हैं।
ट्रीमिंग किट में मिलते हैं, 11 Barber अटैचमेंट।
BRAUN BT9 TRIMMER के ट्रीमिंग किट में मिलते हैं, 11 Barber अटैचमेंट। जो कि आम नॉर्मल ट्रिमर की तुलना में इसे प्रीमियम बनता है। इन सारे अलग-अलग ट्रेनिंग टूल्स की मदद से आप अपने बीड्स को काफी नॉस्टैल्जिक लुक दे सकते हैं। और साथ ही आप उनके साथ अलग-अलग बीड्स स्टाइल एंजॉय कर सकते हैं।
ट्रिमर की मेमोरी लॉक स्विच बड़ी काम की है
इस BRAUN BT9 ट्रिमर में आपको एक मेमोरी लॉक स्विच देखने को मिल जाता है। जिससे आप अपने परफेक्ट लेंथ को लॉक करके रख सकते हैं। यानी यहां पर से आपको बार-बार अपने लेंथ को एडजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही, यहां पर मेटल blade फिनिश देखने को मिल जाता है। जिससे कि यह ट्रिमर ड्यूरेबल के साथ लॉन्ग लास्टिंग बन जाता है।
BRAUN BT9 ट्रिमर देता है, जबरदस्त बैटरी बैकअप
BRAUN BT9 टाइमर में आपको 3 घंटे नॉनस्टॉप बीड्स ग्रूमिंग टाइम देखने को मिल जाता है। जो की मार्केट एवरेज के हिसाब से काफी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस है, और सारे अलग-अलग ट्रिमर की तुलना में। इसके साथ इस ट्रिमर को आप दाढ़ी बनाने के बाद अच्छी तरीके से धोकर रख सकते हो, यानी यह ट्रिमर हंड्रेड परसेंट वाटरप्रूफ है।
Also Read: इस दिवाली घर लाएं यह तीन मजेदार Diwali gadget. फीचर्स सुन हो जाएंगे हैरान!
Follow US
Follow Tech2raj for the latest tech news and reviews, also keep up with us on Facebook, Google News, and Instagram . For our latest videos, subscribe to our YouTube channel