5/5 - (1 vote)

WhatsApp hidden features: दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं। व्हाट्सएप के कुछ ऐसे हिडन फीचर्स जिसकी मदद से आप उन 1% लोगों में शामिल हो जाओगे। जिनको इन सारे अमेजिंग फीचर के बारे में जानकारी है। इसके बाद आप भी अपने दोस्तों को इन सारे फीचर की मदद से चौंका सकते हो। तो चलिए जानते हैं, व्हाट्सएप के हिडन फीचर के बारे में विस्तार पूर्वक नीचे।

Also Read: Boult Mirage: 500 nits brightness और Zinc alloy बॉडी वाला बोल्ट का यह स्मार्ट वॉच बिक रहा है, धड़ाधड़!

whatsapp secret features,
WhatsApp hidden video call Features,
WhatsApp Secret video call Features for iOS,
whatsapp hidden features,
whatsapp unknown features,
whatsapp features that 99% people don't know,
whatsapp features that will shock you,
WhatsApp hidden video call Features | Credit: Tech2raj

WhatsApp hidden features

अब आप आईफोन में वीडियो कॉल करते टाइम कई सारे अमेजिंग रिएक्शन दे सकते हो। और सामने वाला इसे देखकर चौंक उठेगा। इसके साथ ही बताते चले यह सारे रिएक्शन आपको जेस्चर सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है। यानी आपको किसी भी तरह का बटन दबाना नहीं पड़ेगा वीडियो कॉल के दौरान। बस आपको कुछ ऐसे जेस्चर करने पड़ेंगे, जिसकी मदद से यह सारे रिएक्शन खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाएंगे। और जेस्चर के मुताबिक वीडियो कॉल के दौरान अलग-अलग रिएक्शन स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे।

Also Read: अब मुड़े हुए Data cable का टेंशन खत्म।आ गया – DOZERA 180 Rotating Fast Charge Cable

6 20231105 130704 0001 tech2raj WhatsApp hidden features: 99% लोगों को व्हाट्सएप के यह फीचर नहीं पता हैं। जानने के बाद आप भी चौंक उठोगे। Tech tech, TECH2RAJ, technology, whatsapp features that 99% people don't know, whatsapp features that will shock you, whatsapp hidden features, WhatsApp hidden video call Features, whatsapp secret features, WhatsApp Secret video call Features for iOS, whatsapp unknown features WhatsApp hidden features,Hidden features,WhatsApp video call Features,WhatsApp hidden video call Features
whatsapp secret features | Credit: Tech2raj

1. वीडियो कॉल पर छूटेंगे पटाखे

अगर आप वीडियो कॉल में अपने रिलेटिव के साथ बात करके यह बता रहे हो, कि अपने एग्जाम में टॉप किया है। तो बस आपको वीडियो कॉल करते वक्त अपने दोनों हाथों को थम्स अप करना है। जैसे ही आप यह करते हो, स्क्रीन में पूरी तरीके से बैकग्राउंड में पटाखे छुटने लगेंगे। जो की देखने में काफी अमेजिंग लगता है।

2. ब्रेकअप पर होगी बरसात

अगर आप अपने दोस्त को वीडियो कॉल करके बता रहे हो, कि आपका अभी ब्रेकअप हो चुका है। तो आप इस बात को और इंटरेस्टिंग में प्रजेंट कर सकते हो। जी हां, अगर आप वीडियो कॉल के दौरान दोनों हाथ से थंब डाउन करते हो। तो आपकी आंखों का सैलाब बैकग्राउंड में बरसात बनाकर बैकग्राउंड में देखने को मिलेगा।

whatsapp secret features,
WhatsApp hidden video call Features,
WhatsApp Secret video call Features for iOS,
whatsapp hidden features,
whatsapp unknown features,
whatsapp features that 99% people don't know,
whatsapp features that will shock you,
WhatsApp Secret video call Features for iOS

3. छूटेंगे चारों ओर गुब्बारे

अगर आप उन बंदों में से हो जो हर कर भी मुस्कुरा रहा है। तो आप वीडियो कॉल के दौरान विक्ट्री ” V ” का साइन बनाकर अपने बैकग्राउंड में गुब्बारे उड़ा सकते हो।

4. चारों ओर होगी जय जयकार

अगर आप अभी-अभी गेम जीत कर आए हो। और वीडियो कॉल के साथ अपने दोस्त को यह बता रहे हो, कि आपका जितने अहम योगदान रहा। तो आप इस चीज को दोनों हाथ से विक्ट्री ” V ” का साइन बनाकर भी इंडिकेट कर सकते हो। जैसे ही आप यह करोगे, बैकग्राउंड में आपकी जय जयकार होगी कंग्रॅजुलेशंस रिएक्शन के साथ।

5. स्टूडियो मोड बना देगा आपको हीरो

आईफोन में वीडियो कॉल के दौरान स्टूडियो मोड की मदद से आपको कई सारे एनहांसिंग फीचर देखने को मिल जाते हैं। जैसे की Studio light mode की मदद से आपकी फेस की लाइट ऑटोमेटेकली एडजस्ट हो जाएगी। इसके साथ ही अगर वीडियो कॉल के दौरान आपके पीछे कपड़े सूख रहे हैं। तो पोट्रेट मॉड की मदद से आप उसे भी ढक सकते हो।

NOTE: यह सारे फीचर आप सभी को iOS 17 में देखने को मिलेंगे।

Follow US

Follow Tech2raj for the latest tech news and reviews, also keep up with us on Facebook,  Google News, and Instagram . For our latest videos, subscribe to our YouTube channel


Raj anand

Wait.... I Raj anand, wanna Thank You. For being part of our family. And, at the same time I also pledge to give you Best out of Best content. From all over Technology world, Entertainment, News and lot more..