DOZERA 180 Rotating Fast Charge Cable: अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर है। तो आपको भी हमेशा से डाटा केबल मुड़ जाने की परेशानी रहती होगी। यह बहुत ही आम प्रॉब्लम है, जिससे कि हमारा स्मार्टफोन चार्जिंग केबल बहुत ही जल्दी खराब हो जाता है। पर अब मुड़े हुए Data cable का टेंशन खत्म। क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे, की आपको कौन सी बातों का ध्यान रखना है। ताकि आप इस परेशानी से निपट सके। और साथ ही हमने आपको बताया है, एक बेहतर विकल्प जिससे कि आप डाटा केबल मुड़ने की परेशानी से हमेशा के लिए हो जाएंगे निश्चिंत।
डेटा केबल के मुड़ने के कारण
आमतौर पर एक स्मार्टफोन यूजर के लिए डाटा केबल मुड़ना एक बहुत ही इरिटेटिंग भरा एक्सपीरियंस होता है। पर यूजर्स को ना चाह कर भी इसे झेलना पड़ता है। वैसे डाटा केबल मुड़कर खराब होने के यह है प्रमुख कारण।
- मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर इस्तेमाल करना।
- ट्रैवल के वक्त चार्जर को बिना समेटे बाग में डालना।
- बार-बार केवल को मोड़कर खींचना
- एक केबल से कई सारे मोबाइल को चार्ज करना
- Data cable का बहुत ज्यादा पुराना हो जाना
Data cable को खराब होने से कैसे बचाएं
अगर आप भी चाहते हो आपका Data cable जल्दी मुड़ कर खराब ना हो। तो आपको इन सारे बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
- कभी भी चार्जिंग से खींचकर ना निकले डाटा केबल को।
- नए डाटा केबल के मुंह पर पहले से ही लगा दे टेप।
- ट्रैवल के वक्त अपने डाटा केबल को हमेशा रखें संभाल कर।
- हमेशा ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी का डाटा केबल खरीदें
पुराने मुड़े हुए डाटा केबल को ठीक कैसे करें
अगर आपका भी डाटा केबल पूरी तरीके से मुड़ चुका है। तो आपको देरी न करते हुए नए डाटा केबल को खरीदना चाहिए, क्योंकि पुराने मुड़े कर टूटे हुए डाटा केबल को लगातार इस्तेमाल करने से बैटरी बैकअप में हो सकती है कटौती। पर अगर आप चाहते हैं, पुराने मुड़े हुए डाटा केबल को ठीक करना तो इन बातों को ध्यान में रखें।
- सबसे पहले डाटा केबल को थिनर की मदद से अच्छी तरीके से साफ करें।
- मुड़े हुए जगह को, स्ट्रेटनिंग डिवाइस का उपयोग करके सीधा करें।
- जिस जगह पर डाटा केबल कट गया हो, वहां पर टेप लगाए।
DOZERA 180 Rotating Fast Charge Cable
DOZERA 180 Rotating Fast Charge Cable: अगर आप चाहते हो हमेशा के लिए मुड़े हुए Data cable का टेंशन खत्म करना। तो DOZERA का यह रोटेटिंग डाटा केबल बहुत ही उपयोगी है। इस डाटा केबल को आप जिस तरीके से चाहे उसे तरीके से मुड़े सकते हैं। और इसमें आपको किसी भी तरह के चार्जिंग लेग की समस्या देखने को नहीं मिलेगी।
और तो और इस डाटा केबल में आपको फास्ट चार्जिंग की भी फैसिलिटी देखने को मिल जाती है। जिससे कि आपकी चार्जिंग की समस्या हमेशा के लिए खत्म।
Features
Connector Type | USB Type C |
Cable Type | USB to C Type |
Compatible Devices | Mobile |
Special Feature | Unbrackable rotary pin, Fast Charging |
Compatible Phone Models | Samsung Galaxy S9, Redmi Not 7, Personal Computer, Tablet |
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करता हूं, आपका डाटा केबल उड़ जाने की समस्या का हाल आपको मिल गया होगा। तो अगर आप फ्यूचर में इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो जल्दी से आर्डर करें DOZERA 180 Rotating Fast Charge Cable
Follow US
Follow Tech2raj for the latest tech news and reviews, also keep up with us on Facebook, Google News, and Instagram . For our latest videos, subscribe to our YouTube channel