गूगल पे बिजनेस कस्टमर केयर नंबर | google pay business customer care number
गूगल पर एक फ्री मोबाइल ऐप है . जहां से आप बिना किसी झंझट के बिल्कुल आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं . साथ ही यहां पर आपको फुल प्राइवेसी मिल जाते हैं . आपके बैंक अकाउंट डिटेल के साथ साथ आपकी पर्सनल जानकारी के बारे में .
इसके साथ ही आपको यहां ऑप्शन मिल जाता है . कि आप अपने ऐप पर पासवर्ड लगाकर से सुरक्षित कर सकते हैं . आप यहां पर पिन पासवर्ड लगा सकते हैं . पैटर्न पासवर्ड लगा सकते हैं . साथ ही आप यहां पर बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट या फेस लॉक भी लगा सकते हैं .
● google pay customer care number
अगर आपको गूगल पे पर किसी भी तरह की त्रुटियां . या फिर लेन देन मैं प्रॉब्लम आ रही है . तो आप गूगल पे के टोल फ्री नंबर : 1800-419-0157 . पर बात करके आपने समस्या का समाधान कर सकते हैं .
इसके साथ ही आप गूगल पे ऐप के अंदर . ‘Help and Feedback’ वाली सेक्शन में जाकर सहायता ले सकते हैं . यहां पर आप एक स्पेशलिस्ट के साथ अपनी समस्या को साझा कर सकते हैं .
● गूगल पे क्या है .
गूगल पे एक ऐप है . जहां पर से आप अपने मोबाइल की मदद से पैसे की आदान-प्रदान कर सकते हैं . वह भी बिल्कुल फ्री में . यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पर आधारित है . | Unified Payments Interface (UPI) | . और यहां पर आप बिना सामने वाले के . बैंक अकाउंट डिटेल जाने उसको पैसे भेज सकते हैं .
साथ ही आप यहां अपने बैंक के अकाउंट से जल्दी से जोड़कर . उसमें डायरेक्ट पेमेंट रिसीव या फिर वहां से पेमेंट किसी को भेज सकते हैं . गूगल पे पर आपको गूगल की सिक्योरिटी देखने को मिल जाती है . तो आप उस पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं . पर साथ ही आरबीआई की बात को ध्यान में रखते हुए . कभी भी किसी से अपने पर्सनल डाटा साझा ना करें .
● गूगल पे का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं .
- किसी से पैसे लेनदेन करते वक्त .
- इलेक्ट्रिसिटी वॉटर बिल भरते वक्त .
- डीटीएच रिचार्ज या फिर ऑनलाइन फूड डिलीवरी जैसे गिर जोमैटो स्विग्गी से ऑर्डर करते वक्त .
- मोबाइल रिचार्ज करते वक्त .
- ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करना या फिर ट्रैवल टिकट .
- शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल और दुकानों पर .
● गूगल पे कैसे बनाएं | गूगल पर सेट अप कैसे करें
- सबसे पहले प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से गूगल पर डाउनलोड कर ले .
- अपने बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर से साइन इन कर लें
- अपना ईमेल आईडी एप के साथ साझा करें .
- 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी पिन बना लें . ताकि पेमेंट करते वक्त उस पिन को डाल सके .
- अपनी स्क्रीन लॉक यहां फिर , फिंगरप्रिंट से आप को सुरक्षित कर ले .
● गूगल पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े .
- सबसे पहले आपको अपने फोटो पर क्लिक करके पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें .
- उसके बाद अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें .
- इसके बाद अपने बैंक अकाउंट और फोन नंबर को वेरीफाई करें .
- और बैंक द्वारा भेजे गए ओटीपी को ऐप से साझा करें .
- इसके बाद आप अपना 4 डिजिट का पिन बना ले .
● FAQ : google pay
1 – गूगल पे बिजनेस कस्टमर केयर नंबर ?
गूगल पे के टोल फ्री नंबर : 1800-419-0157 . पर बात करके आपने समस्या का समाधान कर सकते हैं .
2 – गूगल पे आप कहां से डाउनलोड कर सकते हैं ?
एंड्रॉयड पर आप प्ले स्टोर और एप्पल पर आप एप्पल स्टोर से गूगल पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं .
3 – गूगल पर पर हम एक से ज्यादा बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं ?
बिल्कुल आप गूगल पेपर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं . और हर बैंक अकाउंट का अलग यूपीआई आईडी और पिन होगा .
4- कौन-कौन से बैंक गूगल पे पर है .
गूगल पे पर आप सारे बैंक को इस्तेमाल कर सकते हैं . जो कि NPCI नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया . से ऑथराइज्ड हो . फिलहाल में आपको यहां पर 55 बैंक देखने को मिल जाते हैं जिसमें एसबीआई , आईसीआईसी , कोटक महिंद्रा , एक्सिस बैंक इत्यादि शामिल है .
5 – गूगल पे पर आधार कार्ड जरूरी है .
गूगल पर चलाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी नहीं है .
6 – गूगल पिन और यूपीआई पिन एक है या अलग अलग .
दोनों अलग-अलग हैं . गूगल पिन गूगल ऐप को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल में आता है . वही यूपीआई पिन आप ट्रांजैक्शन के वक्त इस्तेमाल करते हैं .
● Conclusion : गूगल पे कस्टमर केयर
दोस्तों गूगल पे पर आपको बहुत अच्छा कस्टमर सर्विस देखने को मिल जाता है . अगर आप कोई ट्रांजैक्शन में किसी भी तरह की दिक्कत देखने को मिल रही है . तो आप इनके कस्टमर केयर से बात करके . उसे आसानी से ठीक कर सकते हैं .
साथ ही अगर आप से किसी भी तरह की गलत पेमेंट ट्रांसफर हो गई है . तो आप उसे भी जल्द से जल्द रोक कर . अपने पैसे को वापस कर सकते है . इसके लिए आपको बस इनके कांटेक्ट सपोर्ट से बात करनी होगी .