Rate this post

बेस्ट म्युचुअल फंड टू इन्वेस्ट | टॉप 5 म्युचुअल फंड | सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड

आज इन्वेस्टमेंट की दुनिया में . अगर आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं . तो आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं . आज हम आपको बताएंगे . बेस्ट म्युचुअल फंड टू इन्वेस्ट . यानी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड 2022 . साथ ही यहां पर आपको जानने को मिलेगा . म्यूचुअल फंड के नुकसान . म्युचुअल फंड सही है या गलत . साथ ही म्यूचुअल फंड का भविष्य .

● Mutual Fund | म्यूच्यूअल फंड क्या है .

म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा फंड है . जहां पर , बहुत सारी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है या फिर एमएसएमई . मार्केट से पैसे उठाकर अलग-अलग फंड , स्टॉक , सिक्योरिटी बॉन्ड्स मैं इन्वेस्ट करती है .

बेस्ट म्युचुअल फंड टू इन्वेस्ट | टॉप 5 म्युचुअल फंड | सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड
Best mutual fund to invest

म्यूचुअल फंड में हम सब पूरे फंड के कुछ हिस्से को खरीदते हैं . दरअसल म्यूच्यूअल फंड के पूरे होल्डिंग को पोर्टफोलियो कहा जाता है . और इन्वेस्टर इसी फंड के यूनिट खरीदते हैं . और हर एक यूनिट म्यूचुअल फंड के इन्वेस्टमेंट के रिटर्न और इनकम को दर्शाता है .

● म्यूचुअल फंड के फायदे

  1. म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह होता है . कि आपको यह टेंशन लेने की जरूरत नहीं कि . कंपनी ऊपर जाएगी या नीचे . यानी कंपनी घाटे में जा रहे हैं या फिर फायदे में यह , देखना फंड मैनेजर का काम है .
  2. दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है . कि यहां आपके पैसे अलग-अलग ऐसेट और सेक्टर में निवेश किए जाते हैं . यानी अगर एक सेक्टर में मंदी आ जाती है . तो आपके पूरे पैसे डूबेंगे नहीं . क्योंकि वह आपके पैसे का एक थोड़ा सा हिस्सा होता है .
  3. म्यूचुअल फंड में आप महज 500 या 1000 रुपए से SIP शुरू कर सकते हैं . और यहां पर आप मासिक , साप्ताहिक , क्वार्टरली , सालाना . जिस प्रकार चाहे उस प्रकार इन्वेस्ट कर सकते हैं .

● म्यूचुअल फंड के नुकसान

  1. कई बारी आपको म्यूचुअल फंड में रिटर्न नहीं के बराबर भी देखने को मिल सकता है
  2. म्यूच्यूअल फंड को संभालने के लिए हमसे एक्सपेंस रेशियो , expance ratio लिया जाता है . जो कि शॉर्ट टर्म में बहुत छोटा होता है . पर अगर आप long-term में निवेश कर रहे हैं . तो . यह बहुत बड़ा अमाउंट बन जाता है .
  3. म्यूचुअल फंड में आपको एग्जिट लोड के नाम पर . कुछ परसेंट काट लिया जाता है . जब आप उस म्यूच्यूअल फंड से निकलते हैं तब .
  4. म्यूच्यूअल फंड टैक्स . अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट कर रहे हैं . तो आपको यहां 10 परसेंट तक का टैक्स देना होता है . और वही , अगर आप short term invest कर रहे हैं . तो आपको यहां पर 15 पर्सेंट टैक्स का भुगतान करना होता है .

● Mutual Fund Expense Ratio | म्यूच्यूअल फंड एक्सपेंस रेशियो

म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त . हमें एक्सपेंस रेशियो पर ध्यान देना होता है . क्योंकि एक्सपेंस रेशियो हमारे पैसे का एक ऐसा हिस्सा है . जो कि हमसे निवेशक रख लेते हैं . पोर्टफोलियो को मैनेज करने के लिए . यानी एक्सपेंस रेशों से तय होता है . कि किस म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना सही रहेगा .

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए है . कुछ ऐसे मैचुअल फंड जहां पर आप को अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है .

● एक्सपेंस रेश्यो पर आपके असल रिटर्न पर असर

इसे ऐसे समझ सकते हैं . अगर किसी म्यूच्यूअल फंड स्कीम का एक्सपेंस रेशियो 2.5% है और आप उसमें ₹1000000 इन्वेस्ट करते हैं . ऐसे में आपको फंड के मैनेजमेंट के लिए सालाना ₹25000 चुकाना होगा . वहीं अगर सांड ने सालाना 10% का रिटर्न दिया तो आपका एक्चुअल रिटर्न 7.5% रहेगा .

● टॉप 5 म्युचुअल फंड | बेस्ट म्युचुअल फंड टू इन्वेस्ट

UTI Nifty Index Fund

एक्सपेंस रेश्यो : 0.31%
5 साल का रिटर्न : 12 फीसदी
1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 1.76 लाख
एसेट्स : 7941 करोड़ (8 सितंबर, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये

Axis Small Cap Fund
एक्सपेंस रेश्यो : 0.49%
1 साल का रिटर्न : 10.40% [ invested on 07-Sep-21 ]
1 लाख की 5 साल में वैल्यू : 2.50 लाख
एसेट्स: 9811 करोड़ (8 सितंबर, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022 , म्यूचुअल फंड के नुकसान , म्यूच्यूअल फंड सही है या गलत , म्यूच्यूअल फंड का भविष्य , टॉप 10 म्युचुअल फंड , SBI म्यूचुअल फंड के नुकसान , टॉप 5 म्युचुअल फंड
Top 5 mutual fund to invest

क्वांट टैक्स प्लान
एक्सपेंस रेश्यो: 0.57%
5 साल का रिटर्न: 22 फीसदी
1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.73 लाख
एसेट्स: 1584 करोड़ (31 जुलाई, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 500 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये

SBI स्मालकैप फंड
एक्सपेंस रेश्यो: 1.92%
5 साल का रिटर्न: 19 फीसदी
1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.41 लाख
एसेट्स: 12824 करोड़ (8 सितंबर, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये

Mirae Asset Tax Saver Fund
एक्सपेंस रेश्यो: 0.56%
5 साल का रिटर्न: 16 फीसदी
1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.11 लाख
एसेट्स: 12615 करोड़
कम से कम निवेश: 500 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये

Kotak Small Cap Fund
एक्सपेंस रेश्यो: 0.59%
5 साल का रिटर्न: 17.5 फीसदी
1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.25 लाख
एसेट्स: 7784 करोड़
कम से कम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 1000 रुपये

टॉप 5 म्युचुअल फंड | बेस्ट म्युचुअल फंड टू इन्वेस्ट

  1. Axis Small Cap Fund
  2. UTI Nifty Index Fund
  3. क्वांट टैक्स प्लान
  4. SBI स्मालकैप फंड
  5. Mirae Asset Tax Saver Fund
  6. Kotak Small Cap Fund

● Conclusion : Mutual Fund

बेस्ट म्युचुअल फंड टू इन्वेस्ट | सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड | सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022 | म्यूचुअल फंड के नुकसान | म्यूच्यूअल फंड सही है या गलत | म्यूच्यूअल फंड का भविष्य | टॉप 10 म्युचुअल फंड | SBI म्यूचुअल फंड के नुकसान | टॉप 5 म्युचुअल फंड