ग्राफिक डिजाइनर कैसे बनें 2022 | ग्राफिक डिजाइन वेतन | मुफ्त वेबसाइट .

Rate this post

आइए देखें कि एक महान ग्राफिक डिजाइनर कैसे बनें। यदि आप एक कॉलेज पासआउट या स्कूली छात्र हैं . तो आपके लिए या एक बढ़िया विकल्प हैं . साथ ही आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं . क्योंकि अगर आप चाहते हैं इस फील्ड को अच्छी तरह से अन्वेषण करना . और बहुत ही अच्छी तरह से जानकारी पाना . तो हम यहां आज बात करने वाले हैं . ग्राफिक डिजाइनर कैसे बनें 2022 .

ग्राफिक डिजाइनिंग में कितने प्रकार के डिजाइन तत्व होते हैं . ग्राफिक डिजाइन में विभिन्न क्षेत्र इस क्षेत्र में क्लाइंट कैसे प्राप्त करें ? तो इस आर्टिकल में हम आपसे बहुत इंटरेस्टिंग बातें करने वाला है . इससे पहले अगर आप हमें सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सब्सक्राइब नहीं किया है . तो वहां पर जाकर आप हमारे फैमिली से जुड़ सकते हैं . वहां भी हम ऐसे ही अच्छे-अच्छे कंटेंट लाते रहते हैं .

● 7 graphics design element

अगर आप ग्राफिक डिजाइन सीखना चाहते हैं . तो यह 7 चीज आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट होने वाला है . साथ ही इसी के बदौलत आप आगे चलकर एक रिनाउंड ग्राफिक डिजाइनर में बन सकते हैं . ग्राफिक डिजाइन में सबसे बड़ी बात यह है . कि आप किसी भी चीज को अगर सीख रहे हैं . तो उसमें 20 परसेंट ही आपको वह चीज सीखना होता है . और 80 परसेंट उसे प्रेक्टिस करके इंप्लीमेंट करना होता है . तभी जाकर आप अच्छे से उस चीज को सीख सकते हैं .

  • line
  • shape
  • colour
  • texture
  • type ography
  • space and the image .

● Graphic design field

ग्राफिक डिजाइन में कितने क्षेत्र है जहां पर आप जा सकते हैं . साथ ही आपको इन क्षेत्र में किस टाइप के काम देखने को मिलेंगे .

  • Brand Identity Design
  • marketing and Advertising design
  • packaging design
  • UI UX design
  • print and Publication design
  • lettering and type design
  • graphic illustration
  • and data visualisation .
ग्राफिक डिजाइनर कैसे बनें 2022 How to become a Graphic Designer 2022 Tech2raj
Salary of graphic designer

● salary of graphic designer

ग्राफिक डिजाइन की सैलरी अलग-अलग फील्ड पर डिपेंड करती है . पर इंडिया में अभी यूआई यूएक्स डिजाइनर की सैलरी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बराबर है . साथ ही आपको बताता चलूं , की बहुत सारे ग्राफिक डिजाइनर फ्रीलॉन्सिंग सर्विस प्रोवाइड करते हैं . जिनमें वह सॉफ्टवेयर डेवलपर से भी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं .

● software for graphic design

  • Figma
  • Adobe
  • Photoshop
  • Illustrator
  • In design XD
  • Canva
  • Sketch
  • Adobe spark
  • Affinity design .

कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर है . जहां पर से आप ग्राफिक डिजाइन को काफी अच्छी तरह से सीख सकते हैं . इसमें से कोई सारे सॉफ्टवेयर फ्री हैं वहीं कुछ सारे सॉफ्टवेयर में पेमेंट करना होता है . अगर आप Adobe के सॉफ्टवेयर को फ्री में लेना चाहते हैं . तो आप Photopea.com को विजिट कर सकते हैं . यह फ्री सॉफ्टवेयर वेबसाइट है . जहां पर आपको है Adobe के जैसा ही सारा कुछ देखने को मिल जाता है .

● Canva graphic designer

मुझे लगता है कि अकेले Canva ग्राफिक डिजाइनिंग क्षेत्र को बदल कर दिया . अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग के फील्ड में नया है . तो आपको जरूर कैनवा से स्टार्ट करना चाहिए . क्योंकि यहां आपको शुरुआत में बहुत सारे फ्री एलिमेंट देखने को मिल जाता है . जिससे आप अपने ग्राफिक डिजाइन को एक बेहतर लेवल पर ले जा सकते हैं . उसके बाद आप सब्सक्रिप्शन वाले सॉफ्टवेयर की ओर जा सकते हैं .

● Mistake of graphic designer

सबसे बड़ी गलती जो ग्राफिक डिजाइनर करते हैं . वह किसी भी चीज को बनाने के पहले या बाद में . उसके कलर और कॉन्टेस्ट पर ध्यान नहीं देते हैं . साथ ही स्पेसिंग पर और कौन से टाइप के आपको टेक्स्ट लेना चाहिए .

● graphic design portfolio

ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए उनका पोर्टफोलियो एक बहुत इंपोर्टेंट चीज है . इसको आपको बहुत ही ध्यान से बनाना होता है . आप अपने पोर्टफोलियो को बनाने के लिए dribbble या फिर behance . जैसी वेबसाइट और एप्स को यूज कर सकते हैं . साथ ही आपको ध्यान देना है . कि आप अपने पोर्टफोलियो को समय के साथ बदलते रहे .और अपडेट करते रहना चाहिए जितनी चीज सीखे हैं उसके हिसाब से . ताकि यहां पर वह आ सके और यह देखने में और ज्यादा अट्रैक्टिव लगे .

salary of graphic designer Tech2raj graphic design
GRAPHIC DESIGNER SALARY

● how to get client

अगर आप ग्राफिक बजाना है . तो आप एक जॉब में काम कर सकते हैं . या फिर आप अपने फ्रीलॉन्सिंग सर्विस प्रोवाइड करके कमाई कर सकते हैं . साथ ही आपको अपनी सोशल प्रोफाइल बनाना है . और वहां पर एक्टिव रहने के साथ आप जितने चीज सीख रहे हैं . वहां पर पोस्ट करना है . इसके साथ आप इवेंट ऑर्गेनाइज कर सकते हैं . या फिर दूसरों के भी साथ में मीटिंग कर सकते हैं . जो इस फील्ड में काम कर रहे हैं .

साथ ही आपको linkedIn , Twitter , apply for job opening . साथ ही आपको , एक बात का ध्यान रखना है . कि आपको फ्री में कभी काम नहीं करना है . आप किसी को फ्री में डेमो दे सकते हैं . पर उनके लिए फ्री में कभी काम मत करिए . क्योंकि ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर यह करना सही नहीं रहेगा .

● freelancing website for G-designer

Upwork freelancer fiverr 99 design , toptell , Guru , people per hour , dribble , LinkedIn , designhill , twine और भी ढेरों है . पर यह सारी वेबसाइट इस चीज में बहुत ही ज्यादा आगे है बाकी सब से . साथ ही आपको यहां बहुत ही बेहतरीन क्लाइंट मिलेंगे . जो कि आप से long-term पर काम करने के लिए इच्छुक रहेंगे .

● Inspiration

ग्राफिक डिजाइन एक ऐसा फील्ड है . जहां पर आपको इंस्पिरेशन की जरूरत पड़ती है . कि और लोग आपसे क्या बेहतर कर रहे हैं . साथ ही आपके फील्ड में जो टॉप लेवल पर बैठे हैं . वह किस तरह के डिजाइन बना रहे हैं . इन चीजों को सीखने के लिए आप dribble , Behance . जैसे साइट पर विजिट कर सकते हैं . यहां पर आपको ढेरों ऐसे ही टेंपलेट और डिजाइन मिल जाएंगे जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं . आपको यहां पर फ्रीलॉन्सिंग कम्युनिटी से भी जुड़ने का मौका मिल जाएगा . जो इस फील्ड में काम कर रहे हैं . साथ ही आपको उनसे बहुत ही सपोर्ट भी देखने को मिलेगा .

How to get client graphic design Tech2raj graphic designer
How to get client graphic design

● Conclusion : ग्राफिक डिजाइनर कैसे बनें 2022

यह एक ऐसा फील्ड है , जहां पर आपको . समय के साथ अपडेट रहना पड़ता है . और आने वाले ट्रेंड के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए . ताकि आप उस टाइप के टेंप्लेट और डिजाइन बना सके हैं . आपको यहां पर बहुत सारे मेथड , टेक्निक . अलग-अलग सॉफ्टवेयर पर काम करना आना चाहिए .

और जब आप इस फील्ड में चले जाते हैं . तो आपको brand strategy के बारे में . अच्छे से जानकारी होनी चाहिए . You have to incorporate with yourself make yourself a legal entity . You need to learn about how to create contract . Learn about communication and taking 50 % advance payment . Learn to manage invoices and managing all the project you have to done .