नेशनल लेवल कंपटीशन ऑनलाइन पैसे जीतें | भारत मंत्रालय 2022

Rate this post

हेलो तो क्या हाल-चाल . मेरा नाम है राज . और आज हम बात करने वाले हैं . बहुत ही एक्साइटिंग टॉपिक के बारे में . जी हां फ्रेंड , यह टॉपिक आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है . क्योंकि आज हम बात करेंगे . सुपर इंटरेस्टिंग नेशनल लेवल कंपटीशन के बारे में . और अगर आप एक ग्राफिक डिजाइनर है . तो आपको इस अपॉर्चुनिटी को मिस नहीं करना चाहिए . क्योंकि यहां पर आपको रिकॉग्निशन मिलने के साथ कुछ अवार्ड मिलेंगे . जो आपके लाइफ टाइम के लिए अचीवमेंट की तरह होगा .

साथ ही इन अवार्ड के कुछ मायने भी होते हैं . क्योंकि यह एक ऑफिशियल अथॉरिटी के द्वारा आपको दिया जाएगा . और साथ ही आप इसे अपने पोर्टफोलियो में इस्तेमाल कर सकते हैं . जो कि काफी इंप्रेसिव लगेगा किसी भी सिलेक्टर के नजरिए से . तो दोस्तों आगे बढ़ने से पहले . अगर आप इस फील्ड में नए हैं . और सीखना चाहते हैं . कुछ इंटरेस्टिंग डिजाइंस , डिटेलिंग और टाइपोग्राफी के बारे में . तो आप हमारे आर्टिकल ” मुफ्त ग्राफिक डिजाइन कोर्स ” और ” ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने ” को चेक कर सकते हैं .

● Competition Details

इस कंपटीशन की कारभार भारत सरकार के द्वारा संभाली जा रही है . यानी अगर आप इस कंपटीशन में विजेता होते हैं . और आपकी डिजाइन को प्रोत्साहित किया जाता है . तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से सम्मानित किया जाएगा . और यहां से आप अंदाजा लगा सकते हैं इस कंपटीशन की महत्व को . साथिया आपको बताते चलें कि अगर आपका डिजाइन सेलेक्ट हो जाता है . तो गवर्नमेंट इससे अपने रोजमर्रा के काम . और जितने सारे गवर्नमेंट ऑफिशियल वर्क होते हैं . उनमें स्टांप की तर्ज पर इस्तेमाल किया जाएगा .

● Eligibility criteria

इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए आपको सिर्फ एक भारतीय होना जरूरी है . यानी आप कहीं से भी इस फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं . और अपने आप डिजाइन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं . पर आपको एक बात का ध्यान रखना है . कि आपके जैसे ही बहुत सारे लोग इस कंपटीशन में भाग लेंगे . इसलिए आपको एक क्रिएटिव माइंड सेट के साथ . अपने डिजाइन को तैयार करना है . वह भी जिस विषय के बारे में है उसे एक तर्ज में ध्यान में रखकर .

● Winners Prize

जो भी इस कंपटीशन को जीतेगा उसके डिजाइन को गवर्नमेंट अपने स्टांप के तौर पर यूज करेगी . जैसे कि अगर आपको किसी भी सरकारी व्यवस्था को ध्यान में रखकर डिजाइन बनाने को दिया गया है . और वहीं अगर आप का डिजाइन सेलेक्ट हो जाता है . तो उस सरकारी व्यवस्था में आप ही की डिजाइन आगे से यूज़ की जाएगी .

विजेता को सर्टिफिकेट के साथ नवाजा जाएगा . जिसमें सरकारी मोहर भी रहेगा . जो कि उनके पोर्टफोलियो और आगे के भविष्य के लिए एक शानदार अचीवमेंट की तरह निखर कर आएगा .

इन सबके साथ विजेता को ₹5000 तक के कैश प्राइस के साथ नवाजा जाएगा .

● Traffic logo competition

पहला कंपटीशन आता है सरकार की ओर से . जिसमें आपको लोगो डिजाइन करना है . एक वर्चुअल कोर्ट के लिए . जैसा कि हम सब जानते हैं . भारत एक बहुत ही विशाल और विविधता से भरा देश है . तो ऐसे में भारत के जुडिशरी को बहुत सारे हैं . लीगल प्रॉब्लम का हैंडल करना होता है अलग-अलग क्षेत्र के . इनमें से कुछ ऐसे प्रॉब्लम होते हैं जिन्हें कोर्ट में काफी जटिलता के साथ सुलझाया जाता है . वहीं कुछ ऐसे प्रॉब्लम निकल कर आते हैं जिसे आसानी से सुलझा लिया जा सकता है . और इसके लास्ट परिणाम सभी को मालूम होते हैं .

और वर्चुअल कोर्ट इनही छोटे प्रॉब्लम को सुलझायेगा . ताकि बड़े प्रॉब्लम को जल्द से जल्द सॉल्व किया जा सके . और ज्यादा लोग उन पर ध्यान दें . और इसी वर्चुअल कोर्ट में एक डिपार्टमेंट है . जो एक छोटी क्षेत्र यानी सिर्फ ट्रैफिक रेगुलेशन को रेगुलेट करने में काम करता है . और इसी कोर्ट के लिए हमें लोगो डिजाइन करना है .

▪︎ Traffic logo Details

  • logo सिंपल के साथ इंटेलिजेंट होना चाहिए . ऐसा ताकि लोगों की नजर में एक बार में बैठ जाए . साथ ही से दूर से देखने में कोई दिक्कत ना हो .
  • डिजाइन हंड्रेड परसेंट ओरिजिनल होने चाहिए . यानी आपको कहीं से भी इस डिजाइन को कॉपी नहीं करना है . और अपने क्रिएटिव माइंड सेट को इस्तेमाल करना है .- लोगों को आप हिंदी इंग्लिश या फिर कोई सा भी एक लैंग्वेज में डिजाइन कर सकते हैं .
  • आपके डिजाइन के दो भर्जन होने चाहिए . पहला जिसमें मल्टीपल कलर हो आपके लोगों में . और दूसरा जिसमें लोगों को सिर्फ ब्लैक एंड वाइट में दर्शाया गया हो .
  • आपको समेशन के टाइम में इन दोनों डिजाइन को हाय रेगुलेशन में सबमिट करना है .
  • आप अपने डिजाइन को 25 अप्रैल 2022 तक समिट कर सकते हैं इनके वेबसाइट पर .
  • जितने वाले के डिजाइन को डिपार्टमेंट अपने रोज के कार्यभार में यूज करेगी . और साथ में उन्हें ₹5000 की इनाम राशि भी दी जाएगी .

● Natural farming logo

जैसा कि हम सब जानते हैं . कि खेती भारत कि यह एक बहुत ही अभिन्न हिस्सा है . और हमारा एक बहुत ही बड़ा तबका इस पर निर्भर करता है . समय के साथ हमारी खेती में बहुत सारे बदलाव भी देखे हैं . और ऐसे ही में अभी कुछ टाइम से एक नया कांसेप्ट मार्केट में आया है . जिसे भारत सरकार बहुत ज्यादा प्रमोट कर रही है .

और इस खेती का नाम है नेचुरल फार्मिंग . इस खेती की तकनीक में किसी भी रसायन पदार्थ और केमिकल खाद को यूज नहीं किया जाता है . बल्कि स्वयं बनाए हुए और जैविक खाद को इस्तेमाल में लाया जाता है . जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी बनी रहती है . और इनसे ऊपर जाने वाले खाद्य पदार्थ शरीर के लिए काफी अच्छे होते हैं .

▪︎ Natural farming logo Details

  • आपको अपने लोगो को नेचुरल फार्मिंग के कांसेप्ट को ध्यान में रखते हुए बनाना है . जोकि सिंपल होने के साथ एक अच्छा कांसेप्ट भी दर्शाता हो .
  • लोगो 5 बाय 5 सेंटीमीटर से 30 बाय 30 सेंटीमीटर के रेंज में होना चाहिए . वह भी हाय राजूलेशन पिक्सेल के साथ .
  • अगर आप इस कॉन्टेस्ट में जीते हैं . तो नेचुरल फार्मिंग के डिपार्टमेंट में आपके लोगों को यूज किया जाएगा . साथ ही आपको ₹20000 तक के इनाम राशि से नवाजा जाएगा .
  • लास्ट डेट 14 अप्रैल 2022 दिया गया है . यानी इससे पहले आपको अपनी डिजाइन को इनके वेबसाइट में सबमिट कर देना है .

● Slogans for Natural farming

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है . कि नेचुरल फार्मिंग को सरकार के द्वारा बहुत ज्यादा प्रमोट किया जा रहा है और इसकी चीज के संबंध में . आपको 8 वर्ड तक के स्लोगन बनाने हैं . आप किसी भी लैंग्वेज को यूज कर सकते हैं . इस स्लोगन को बनाने के लिए . वहीं अगर आप हिंदी या फिर इंग्लिश को यूज करते हैं . तो यह काफी अच्छा होगा .

आपको अपने स्लोगन में अच्छी तरह से नेचुरल फार्मिंग के बारे में बताना है . साथ में आपको इको फ्रेंडली और नेचर फ्रेंडली हैबिट्स के बारे में भी बात करना है . इन सब के साथ आपको नेचुरल फार्मिंग से होने वाले मिट्टी में अच्छाई के बारे में भी दर्शना है .

▪︎Slogans Details

  • अगर आप इस कंपटीशन को जीत जाते हैं . तो आपके दिए गए स्लोगन को नेचुरल फार्मिंग के हर एक चीज में इस्तेमाल किया जाएगा . साथ ही सारे एडवर्टाइजमेंट और एड्स में इन स्लोगन को काफी अच्छी तरीके से दर्शाया जाएगा .
  • इन सबके साथ पहले विजेता को ₹10000 से नवाजा जाएगा और दूसरे विजेता को ₹5000 दिए जाएंगे .
  • लास्ट डेट 14 अप्रैल 2022 है इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए . आप इस कंपटीशन में इनके वेबसाइट में जाकर भाग ले सकते हैं .

● Conclusion : नेशनल लेवल कंपटीशन

दोस्त यह कंपटीशन आपके लिए बहुत खास है . इसलिए आप जल्दी से इनमें हिस्सा लें . क्योंकि अगर आप इनमें जीत जाते हैं . तो आपको सरकारी सर्टिफिकेट से नवाजा जाएगा . जो कि अपने आप में एक काबिलियत तारीफ है .

साथ ही दोस्तों अगर आप ऐसे ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल और वीडियोस देखना चाहते हैं . तो आप हमारी सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं . क्योंकि वहां भी आपको ऐसे ही नॉलेजेबल और इनफॉर्मेटिक कंटेंट देखने को मिलेंगे .