Rate this post

NAVI TECH IPO : फ्लिपकार्ट को फाउंडर सचिन बंसल की नवी टेक्नोलॉजीज को मिली IPO लाने की मंजूरी . नवी टेक्नोलॉजीज ने IPO से 3350 करोड़ जुटाने की उम्मीद लगाई है .

NAVI TECH IPO नवी टेक्नोलॉजीज

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी)  ने सचिन बंसल के नए स्टार्टअप नवी टेक्नोलॉजीज को आईपीओ की मंजूरी दे दी है . फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल की यह एक फिटनेस स्टार्टअप है . दरअसल नवी टेक्नोलॉजीज के जरिए सचिन बंसल एक फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप खड़ा करने के उद्देश में काम कर रहे हैं .

Navi technology ipo, Navi technology, Navi tech , ipo , initial public offering, Sachin Bansal, flipkart , fitness startup , business, finance, startup , stock market, nifty, sensex
Navi technology ipo

सचिन बंसल ने सेबी को मार्च में ही ड्राफ्ट भेजकर यह प्रस्ताव रखी थी कि . वे नवी टेक्नोलॉजीज का IPO लाना चाहते हैं . और नवी टेक्नोलॉजीज कॉल अक्षय मार्केट से 3350 करोड़ उठाना .

यहां पर सारे शेयर फ्रेश होने . और IPO में किसी भी प्रकार की ऑफर फॉर सेल की व्यवस्था नहीं रखी गई है . IPO से जो भी पैसे आएंगे . उसे नवी टेक्नोलॉजीज अपने सहायक कंपनियों नवी फिनसर्व और नवी फाइनेंस में लगाएगी . और इससे वे , नवी टेक्नोलॉजीज के मैन बिजनेस . लोन , जनरल इंश्योरेंस , म्युचुअल फंड और माइक्रोफाइनेंस जैसे अलग-अलग क्षेत्रों को बढ़ाने में मदद करेंगे .

NAVI TECHNOLOGY

तो फ्रेंड देखने वाली बात यह होगी कि . क्या सचिन बंसल फ्लिपकार्ट जैसे . एक सफल यूनिकॉर्न बना पाते हैं . नवी टेक्नोलॉजी को . साथ ही आपको बताते चलें कि 2021 में . नवी टेक्नोलॉजी ने 71 करोड़ . की प्रॉफिट दर्ज की थी . पर 2022 में अब तक . उन्होंने किसी भी तरह की प्रॉफिट एंजॉय नहीं की है . बल्कि अब तक 200 करोड़ का नुकसान झेल चुके हैं .


Raj anand

Wait.... I Raj anand, wanna Thank You. For being part of our family. And, at the same time I also pledge to give you Best out of Best content. From all over Technology world, Entertainment, News and lot more..