5 पैसिव इनकम आइडिया | कैसे 20 साल की उम्र में 4 लाख/सप्ताह कमाए .

Rate this post

तो दोस्तों मैं हूं राज . आपको इस आर्टिकल में बाकी और की तरह . सिर्फ तरीके नहीं बताया जाएंगे जिससे आप पैसिव इनकम कर सकते हैं . बल्कि यहां पर हम आपको गाइड करने वाले हैं . स्टेप बाय स्टेप जिनसे आप || 5 पैसिव इनकम आइडिया || . को अच्छी तरह से जानने के साथ उन पर काम करके रिजल्ट भी ला सकते हैं .

अच्छा आगे बढ़ने से पहले . आप सभी को बता देता हूं कि यह आर्टिकल पहले से थोड़ा बड़ा हो सकता है . क्योंकि मैं सही मायने में चाहता हूं . कि आपको इस आर्टिकल की मदद से सीखने को मिल सके . तो चली आर्टिकल ओं करते हैं शुरू. इससे पहले अगर आप इसी टाइप के और सारे कंटेंट और वीडियो देखना चाहते हैं . तो आप हमारी यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं . वह भी आपको ऐसे ही इंटरेस्टिंग और नॉलेजेबल वीडियो देखने को मिलेंगे .

● पैसिव इनकम क्या होता है .

पैसिव इनकम एक तरीका है पैसे कमाने का . जहां पर सबसे पहले आप एक प्रोडक्ट को बनाते हैं . उसके बाद आप उसे बेचते हैं कई बार . और यहां आपको एक बार मेहनत करने की जरूरत पड़ती है . यानी आपको बार-बार समान राशि मैं मेहनत करे बिना . आराम से घर बैठे लाखों कमा सकते हैं .

वैसे नीचे हम आपको बताने वाले हैं , 5 पैसिव इनकम आइडिया . जिनसे आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं . पर आपको एक बात समझना है . और वह यह है , कि पैसिव इनकम का मतलब . बिना कुछ किए पैसे कमाना नहीं है . बल्कि आपको यहां पर एक सिस्टम बिल्ड करना होता है . जिसकी मदद से आप बहुत ही कम काम करके . एक अच्छा खासा अमाउंट जनरेट कर सकते हैं .

▪︎ ई-बुक ऑनलाइन बेचना | पैसिव इनकम आइडिया

यह बहुत ही कारगर तरीका है . और इसे बहुत सारी यूट्यूबर भी यूज़ करते हैं . पर आप इसे कैसे कर सकते हैं . सबसे पहले आपको एक आईडी या टॉपिक अब सोचना होगा . जिसके बारे में आप सभी को बताना चाहते हैं . यह बहुत अच्छा पैसिव इनकम आईडिया है . जैसे कि ईशान शर्मा को लिंक्डइन के बारे में काफी अच्छी जानकारी है . क्योंकि इस प्लेटफार्म से उन्होंने काफी कुछ सीखा है . इनके पहले क्लाइंट इन्हें लिंक्डइन से मिले . इन्होंने अपने सीनियर को लिंक्डइन से खोजा . साथ ही बहुत सारी कंपनियां इनसे कोलैबोरेट करने के लिए लिंकडइन के जरिए आती हैं .

और फिर इन्होंने , इसी के ऊपर बुक लिखने का सोचा . और इस बुक का नाम है . CRUSH IT ON LINKEDIN , यह बुक 90 पेज का है . और यहां पर आपको काफी अच्छी जानकारी मिलेगी लिंक्डइन के बारे में .

▪︎आप कैसे ई-बुक लिख सकते हैं

तो आप कैसे इसे तरह की बुक लिख सकते हैं . फ्रेंड्स आपको बस गूगल docs को ओपन कर लेना है . और वहां पर आप अपने हिसाब से अपने टॉपिक को ध्यान में रखकर . अपने ई-बुक को लिखना स्टार्ट कर सकते हैं . एक बार जैसे ही बुक कंप्लीट हो जाता है . तो आपको इसे पब्लिश करना होता है . एक ऐसी जगह जहां से बहुत सारे लोग इसे आसानी से खरीद सकें .

और इस चीज के लिए सबसे अच्छा है ऐमेज़ॉन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग . इसका प्रोसेस बहुत ही सिंपल है . बस आपको अपने गूगल डॉक्यूमेंट की फाइल को . अमेजॉन किंडल के अकाउंट पर जाकर पेस्ट कर देना होता है . साथ ही आपको वहां पर अपने बुक कवर बनाकर भी लगाना होता है . और एक बार जैसे ही यह अप्रूव हो जाता है . तो इसे कोई भी अमेज़न के वेबसाइट से खरीद सकते हैं . कस्टमर चाहे तो इसे ई-बुक के फॉर्म में , या फिर हार्ड कॉपी के फॉर्म में . जिस भी तरीके से चाहे वह इसे ऑर्डर कर सकता है .

यह सबसे आसान तरीका है किसी भी e-book को पब्लिश करने का . तो बस आपको सोचना है कि आप किस चीज में इंटरेस्टेड हैं . और किस चीज के बारे में आप लिख सकते हैं . फिर चाहे वह कोई भी स्टोरी , फिक्शन , फाइनेंस , सोशल मीडिया मार्केटिंग , नवेल , ड्राइंग , योगा किसी के बारे में भी हो सकता है . और तो और यहां पर आप किसी भी पर्सनालिटी , अपनी एक्सपीरियंस , पास्ट हिस्ट्री , ट्रैवल , कुकिंग . तो ऐसे ढेरों आइडिया है . बस आपको खोजने की जरूरत है .

▪︎अपना कोर्स बेचना | पैसिव इनकम आइडिया

किसी को कुछ सिखाना यह ग्रेट रिस्पांसिबिलिटी है . क्योंकि यहां पर आपके टाइम के साथ जो आपसे सीख रहा है उसका टाइम भी इन्वेस्ट हो रहा है . इतना ही नहीं वह इसके साथ आपको पेमेंट भी कर रहे हैं . तो आपको यह बात का ध्यान रखना है आप जिस बारे में कोर्स बना रहे हैं . उसके बारे में आपको एक अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए .

अगर आपको उस कोर्स के बारे में एक्सपर्टीज नहीं होगी तो आप वैल्युएबल नॉलेज अपने कंजूमर तक नहीं पहुंचा पाएंगे . साथ ही इससे कस्टमर ट्रस्ट भी टूट सकता है . अगर आप कोई सा भी कोर्स बनाते हैं . तो उसके बाद आप इसे कहीं भी डिजिटली सेल कर सकते हैं . आपको ढेरों सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे इस चीज के लिए . जैसे की Coursera , Skill share , learn world , kajabi , udemy .

▪︎ अपने डिज़ाइन टेम्प्लेट बनाना और बेचना

ये एक ऐसा प्लेटफार्म है . जहां पर आप अपने डिजिटल क्रिएटिविटी को बना सकते हैं बिल्कुल फ्री में . साथ ही आप इसे सेल करके काफी अच्छा इनकम भी जनरेट कर चलते हैं . आप यहां से बहुत अच्छी अच्छी डिजाइन बनाने के बाद . fiver.com , Upwork.com जैसे फ्री लॉन्सिंग साइट पर . जाकर आसानी से अपने काम को बेच सकते हैं .

Canva के द्वारा आपको एक मार्केटप्लेस भी मिल जाते हैं . जिसका नाम Canva create है . जहां पर आप अपने डिजाइन को सेल कर सकते हैं . जो कि कैनवा प्रीमियम के स्टोर में . यूज़र के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है .

▪︎ गूगल एडसेंस का उपयोग करके

गूगल के क्रिएटर प्रोडक्ट को यूज करना बहुत ही बेहतरीन पैसिव इनकम आईडिया है . क्योंकि गूगल सर्च इंजन है . और अगर आपको लिखना या फिर वीडियो बनाना अच्छा लगता है . तो आप इसकी मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं . जैसे कि हमने आपके लिए बहुत सारे वीडियो और आर्टिकल क्रिएट किए हैं . Tech2raj यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर . जिन्हें कभी भी कोई भी सर्च करके यूज़ कर सकता है .

और यही खासियत है गूगल की . अगर आप कंटेंट में वैल्यू प्रोवाइड कर रहे हैं . यूजर को , तो वह 10 साल हो या फिर 20 साल हो . जब भी यूज़र उसे सर्च करेगा तब उसे वह आसानी से देख सकता है . साथ ही आपको वहां से ऐडसेंस रेवेन्यू भी मिलते रहेंगे .

▪︎ स्टॉक वेबसाइटों में वीडियो और तस्वीर अपलोड करना

दोस्तों आजकल बहुत सारी ऐसी वेबसाइट आपको मिल जाएंगे . जिन पर जाकर आप अपने हिसाब की फोटो को खरीद सकते हैं . और उसे अपने ऑनलाइन पोर्टल और प्लेटफार्म पर यूज कर सकते हैं . आपने सुना ही होगा कि किसी को कॉपीराइट गाइडलाइन या फिर कम्युनिटी गाइडलाइन आ जाता है .

और इन चीजों से बचने के लिए ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर . पेमेंट साइट की ओर जाते हैं . जहां पर आप पेमेंट करके उनकी सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं . उसके बाद आप उन साइट पर अपलोड जितने सारे फोटो और वीडियोस होते हैं . उन्हें अपने कंटेंट या फिर अपने वीडियोस में यूज कर सकते हैं . तो अगर आपके पास भी एक अच्छी कैमरा है . तब आप भी इन साइट पर अकाउंट बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं .

Conclusion : पैसिव इनकम आइडिया

दोस्तों अगर आपको लाइफ में बहुत ज्यादा पैसा कमाना है . तो आपको अपने को पैसिव इनकम की ओर धकेला ही पड़ेगा . तभी जाकर आप कम उम्र में . बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं . पर आपको एक बात का ध्यान रखना है . की आपको शुरुआती दौर में यहां बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा . तभी जाकर आप आगे चलकर सफल हो पाएंगे . साथ ही आपको एक्स्पोनेंशियल ग्रोथ देखने को मिलेगा अपने रास्ते में .