Smartphone expire date: क्या आपका भी स्मार्टफोन होने वाला है एक्सपायर? इस प्रकार जाने स्मार्टफोन की expire date.

5/5 - (1 vote)

Smartphone expire date: दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं। आजकल मॉडर्न गैजेट की दुनिया में हर नए दिन कुछ ना कुछ अपडेट आती रहती हैं। ऐसे में हम सभी को अपने स्मार्टफोन को भी लेकर काफी ज्यादा सजक रहना पड़ता है। इस इंटरनेट की दुनिया में सारी चीज एक दूसरे से इंटरकनेक्ट है। ऐसे में हमें अपने पर्सनल स्मार्टफोन को भी लेकर काफी ज्यादा अपडेट रहना चाहिए। उसके बारे में हर एक चीज के बारे में पता होना चाहिए। क्योंकि आज के दिन हम सब अपने बहुत सारे काम के लिए अपनी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। फिर चाहे वह फोटो क्लिक करना हो, डॉक्यूमेंट बनाना हो या फिर इंटरनेट सर्फिंग करना, नेट बैंकिंग या फिर मनी ट्रांसफर।

Also Read: एप्पल, सैमसंग जैसे मोबाइल को टक्कर देगा OnePlus का यह जबरदस्त स्मार्टफोन – Smart features के साथ लेस है।

Smartphone expire date | स्मार्टफोन एक्सपायरी डेट क्या होता है।

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में, स्मार्टफोन एक्सपायरी डेट कहकर के कोई एक specific डेट नहीं होता है – जिसके बाद आपका मोबाइल बंद हो जाएगा। पर हां, स्मार्टफोन इंडस्ट्री में स्मार्टफोन एक्सपायरी डेट का मतलब है। कि अब आपके पास जो मोबाइल है, वह इस्तेमाल करने योग्य नहीं बच गया है। यानी अब आपको अपने स्मार्टफोन को बदल लेना चाहिए, या फिर एक नया हैंडसेट ले लेना चाहिए।

Smartphone की expire date, Smartphone expire date, स्मार्टफोन एक्सपायरी डेट, smartphone एक्सपायरी डेट, स्मार्टफोन expire date
Smartphone की expire date  | Image credit: Google

Smartphone expire date | क्या आपका भी स्मार्टफोन होने वाला है एक्सपायर?

पर अगर आप स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं। तो आप इन कुछ बेसिक पहलुओं पर नजर रख सकते हैं। और इन सभी चीजों से पता कर सकते हैं, कि आपका स्मार्टफोन एक्सपायर हो चुका है – या फिर होने वाला है। क्योंकि अगर आप एक एक्सपायर स्मार्टफोन को यूज कर रहे होते हैं। तो आपको इससे साइबर अटैक और साइबर फिशिंग की प्रॉब्लम आ सकती है।

Also Read: NOKIA 105 (2023), NOKIA 106 4G LAUNCHED: INDIA’S FIRST UPI ENABLED FEATURE PHONE.

वैसे तो मार्केट में – बहुत सारे ब्रांड के कुछ एवरेज एक्सपायरी डेट की बात करें तो वह लगभग कुछ इस प्रकार हैं – एप्पल 6 से 8 साल, सैमसंग 3 से 5 साल, विवो 3 से 4 साल, ओप्पो स्मार्टफोन 3 से 4 साल, रेडमी 2 से 3.5 साल।

इन सारे तरीकों से जाने आपका स्मार्टफोन एक्सपायर हो चुका है या नहीं।

मोबाइल का एक्सपायरी डेट आपके खरीदने वाले डेट पर निर्भर नहीं करता है। बल्कि मोबाइल का एक्सपायरी कंडीशन उसके मैन्युफैक्चर डेट पर निर्भर करता है। यानी, जिस डेट पर मोबाइल मैन्युफैक्चरर किया गया और उसमें सॉफ्टवेयर डाला गया, उसे दिन से उसका एक्सपायरी डेट लगभग 3 से 5 साल के बीच में होता है। जो की अलग-अलग स्माटफोन ब्रांड पर निर्भर करती है।

Smartphone की expire date, Smartphone expire date, स्मार्टफोन एक्सपायरी डेट, smartphone एक्सपायरी डेट, स्मार्टफोन expire date
Smartphone की expire date  | Image credit: Google

Smartphone expire date के लक्षण।

नीचे बताए गए लक्षण को आप अपने मोबाइल के साथ कंपेयर करके जान सकते हैं। कि आपका मोबाइल की कंडीशन क्या है, और वह कब एक्सपायर हो सकता है।

  • मोबाइल का परफॉर्मेंस स्लो हो जाना
  • स्मार्टफोन में अपडेट आना बंद हो जाना
  • बैटरी बैकअप में काफी गिरावट
  • इस्तेमाल करते वक्त फोन गर्म हो जाना
  • एप्स के नए अपडेट को डिवाइस सपोर्ट न मिलाना
  • सिस्टम यूआई अच्छी तरह से कम ना करना
  • फोन चलाते समय बार-बार हैंग करना
  • कई सारे ऐप को सपोर्ट करना बंद कर देना

Also Read: Promate TWS Lush: These earbuds give 4x Quick charging case, 20hr plus playback time at low price.

इस वेबसाइट से भी आप चेक कर सकते हैं, अपने मोबाइल की एक्सपायरी डेट।

अगर आप अपने मोबाइल की सटीक एक्सपायरी डेट को चेक करना चाहते हैं। तो आप endoflife.date पर visit कर सकते हैं यहां पर आपको कई सारे अलग-अलग ब्रांड के एक्सपायरी डेट देखने को मिल जाते हैं। जो की स्मार्टफोन की रिलीज डेट और security update को ध्यान में रखते हुए, एक अनुमानित एक्सपायरी डेट बताता है।

वैसे तो इस वेबसाइट पर आपको अधिकतर ब्रांड के मोबाइल देखने को मिल जाएंगे। पर अगर आपके मोबाइल की ब्रांड यहां पर शो नहीं हो रहे हैं। तो आप अपने मोबाइल बॉक्स पर मैन्युफैक्चर डेट को देखकर और अपने मोबाइल के परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर अपने मोबाइल की एक अनुमानित एक्सपायरी डेट पता कर सकते हैं।

Follow US

आशा करता हूं, यह आर्टिकल आप सभी के लिए काफी लाभदायक होगा OnePlus 12 leaks के हवाले से. Follow Tech2raj for the latest tech news and reviews, also keep up with us on Facebook,  Google News, and Instagram . For our latest videos, subscribe to our YouTube channel

Flipkart sale 10 smartphone you can’t miss this Diwali Poco C65: The Budget Smartphone That you can’t miss. 7 insane Google pixel setting that you can’t miss. 5 simple ways to improve your Android phone security today 10 Awesome upcoming feature of Android 14. Things you can’t miss.
Thanks to Apple Watch Ultra: Saves Diabetic Man’s Life in Las Vegas Hammer plus X Smartwatch with 1.83 inch largest display. boAt Wanderer Kids Smart watch launched in India with existing feature. Recently Indian audio giant boAt introduce its new wearable. Fire-Boltt Shark Smartwatch: 10 thing to know before buy.
Flipkart sale 10 smartphone you can’t miss this Diwali Poco C65: The Budget Smartphone That you can’t miss. 7 insane Google pixel setting that you can’t miss. 5 simple ways to improve your Android phone security today 10 Awesome upcoming feature of Android 14. Things you can’t miss.
Thanks to Apple Watch Ultra: Saves Diabetic Man’s Life in Las Vegas Hammer plus X Smartwatch with 1.83 inch largest display. boAt Wanderer Kids Smart watch launched in India with existing feature. Recently Indian audio giant boAt introduce its new wearable. Fire-Boltt Shark Smartwatch: 10 thing to know before buy.