Rate this post

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का हमारे अपने इस ब्लॉग पर. तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में में बात करने वाला हूं . 3 Best Business Ideas for Women की . जिसपर आप काम स्टार्ट करके अपना फ्यूचर बना सकती हैं. अब आप बिजनेस आइडिया देखकर आपने वही पुराने चीजों को सोच लिया होगा जैसे कि अचार बनाना सिलाई करना ट्यूशन वगैरा वगैरा . लेकिन मैं बता दूं कि आज के इस बिजनेस आइडिया में में बात करने वाला हूं एकदम फ्रेश आईडिया की जिसमें कि महिलाएं काम स्टार्ट करके अपना फ्यूचर सवार सकती है . और यह सभी बिजनेस आइडिया सभी महिलाओं के लिए है चाहे वह गांव के कस्बे से हो या फिर एक अच्छे शहर से.

इस महंगाई के जमाने में पैसे की कीमत क्या है यह बताने की तो कोई भी जरूरत नहीं है. अगर आप एक महिला या फिर लड़की हो तो आपके घर से आपको बाहर काम करने के लिए बहुत ही कम इजाजत मिलती होगी. इसलिए आपको इन Financial इंडिपेंडेंस नहीं मिलती है .

अगर हम बात करें एक गांव की तो वहां पर बहुत ही कम महिलाओं को कुछ भी करने की छूट दी जाती है . लेकिन इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल सकती है.

● Business Idea

इस महंगाई के जमाने में सिर्फ एक इनकम से घर चलने वाला नहीं है. कभी-कभी पैसों की तंगी को लेकर आपके घर में भी अशांति का माहौल बन जाता होगा . और ऐसा ना सिर्फ आपकी और हमारे घर में बल्कि लाखों- हजारों-करोड़ों घर में आर्थिक तंगी के कारण ऐसा माहौल बन जाते हैं. ऐसे में आपके मन में भी जरूर कभी ना कभी यह विचार आया होगा कि कैसे हम घर बैठे कुछ बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और हम महिलाएं भी अपने घरों में योगदान दे सकते हैं . और बता दो कि आज के इस आर्टिकल में में जितने भी बिजनेस आइडिया सी बात करने वाला हूं सभी नए के नए और इसमें आपको बहुत कम या फिर ना के बराबर इन्वेस्टमेंट लगने वाला है . और आने वाले समय में यह सारे बिजनेस आपको लखपति से करोड़पति भी बना सकते हैं .

इसलिए फ्रेंड्स मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि एक बार इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें .

तो चलिए आपके साथ साझा करते हैं उन बिजनेस आइडिया को

1. Starting YouTube Channel

तो दोस्तों इस लिस्ट में मैंने पहले नंबर पर रखा है Starting YouTube Channel . अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप भी अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हो. युटुब चैनल स्टार्ट करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं लगता है . आप बड़े ही आसानी से अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हो . अगर आप एक महिला हैं तो इसमें कोई भी संदेह नहीं कि आपको भी Cosmetics मैं इंटरेस्ट होगा . अगर आपको कॉस्मेटिक्स वगैरह में इंटरेस्ट है तो आप इस रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल खोल सकते हो और यहां पर आप प्रोडक्ट की रिव्यु कर सकते हो और साथ ही साथ आप कुछ ब्यूटी टिप्स भी दे सकते हो .

● Channel Ideas

इसके अलावा आपको अगर सिलाई या खाना बनाने में इंटरेस्ट है तो आप इन रिलेटेड भी युटुब चैनल ओपन करके वहां पर आप ट्यूटोरियल सिखा सकते हो . सिलाई खाना बनाना बल्कि अगर आपको किसी और चीज में इंटरेस्ट है तो आप ही यूट्यूब पर बड़ी आसानी से उस रिलेटेड वीडियो बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो . आपको यूट्यूब पर कई ऐसे चांस मिल जाएंगे जहां पर महिलाएं महीनों का लाखों रुपए कमा सकती है आप उन चैनल से Inspired हो सकते हो .

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि हम YouTube Channel से पैसे कैसे कमा सकते है . तो मैं आप सभी को बता दूं कि आपके चैनल पर जैसे ही 1000 Subscriber और 4000 hours पूरे हो जाते हैं . तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है और आपके चैनल पर ऐड आना चालू हो जाते हैं . और उस ऐड के बदले आपको पैसे मिलते हैं . यूट्यूब पर और भी कई सारे तरीके हैं जिससे कि आप पैसे कमा सकते हो . अधिक जानकारी के लिए इस रिलेटेड वीडियो देख सकते हैं.

2. Agarbatti Business

दूसरे नंबर पर आता है अगरबत्ती का बिजनेस. इस बिजनेस को आप कहीं भी घर बैठे बहुत कम इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट कर सकते हो . भारत में हर रोज सुबह मंदिरों में अगरबत्ती जलाए जाता है. और भारत में हर महीने कोई ना कोई धार्मिक त्यौहार आता है जिसमें की अगरबत्ती का प्रयोग काफी ज्यादा होता है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि अगरबत्ती की डिमांड मार्केट में कितनी ज्यादा है . इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले आपको मार्केट में देखना होगा कि किस प्रकार के अगरबत्ती प्रचलन में है .

● Process to start

इसके लिए सबसे पहले आपको अगरबत्ती की एजेंसी लेनी होगी . और आपको अगरबत्ती सेल करना है और जैसे ही मार्केट का अंदाजा आपको लग जाता है , आप अपना एक अगरबत्ती का उद्योग खोल सकते हो. इसमें आपको मोहल्ले की महिलाओं के साथ काम स्टार्ट करना है और सभी को थोड़ी-थोड़ी इन्वेस्टमेंट करना है ताकि अगर लॉस भी लगे तो किसी को नुकसान ना हो. साथ ही साथ सरकार आपको लघु उद्योग खोलने के लिए लोन देती है आप चाहे तो सरकार से भी लोन ले सकते हो .

अगरबत्ती उद्योग में काफी ज्यादा फायदा होने के चांसेस हैं आपको तरह-तरह की अगरबत्ती जैसे कि अलग-अलग रंग की , अलग-अलग सुगंध की अगरबत्ती बनाकर उसे पैक कर सेल कर सकते हो. अगर एक बार आपका अगरबत्ती का बिजनेस चल जाता है तो आप इसे अपने मार्केट के अलावा बाहर में भी सेल कर सकते हो और अपना एक कंपनी बना सकते हो. यानी कि कम इन्वेस्टमेंट में आप का मुनाफा काफी ज्यादा होने वाला है.

3. Starting a Parlour

इस लिस्ट मैं तीसरे नंबर पर मैंने रखा है Starting a Parlour. एक महिला होने के नाते पता ही होगा कि एक महिला का गहना उसकी सुंदरता है . और को सुंदर देखने के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च करती है . ऐसे में अगर आपको महिलाओं की बाल काटना, मेहंदी लगाना, फेशियल करना आता आप अपना एक Parlour खोल सकते हो. इस बिजनेस में आपको काफी ज्यादा मुनाफा होने वाला है . आप यहां पर कम से कम इन्वेस्टमेंट में एक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो .

《 यह भी पढ़ें : Forex vs stock मार्केट

《 यह भी पढ़ें : बेस्ट भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज

● Branding ka Kamal

अगर मार्केट में एक बार आपका अच्छा नाम बन जाता है तो फिर आपको कस्टमर की कमी नहीं होगी और ऐसे में आपका बिजनेस काफी दूर तक जाएगा . जैसा कि आपको पता है बाकी भारत में जैसे ही शादी विवाह का सीजन आता है ऐसे में Parlour में काफी ज्यादा भीड़ लगना शुरू हो जाता हैं. और छोटे से छोटे काम के लिए आप ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं. इससे आप मुनाफा का अंदाजा लगा सकते हो. और अगर आपके Parlour में अच्छे खासे कस्टमर आने लगते हैं तो आप चाहे तो एक staff भी रख सकते हो जो कि आपके काम में मदद करेगी.

और धीरे-धीरे आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हो जैसे कि दुल्हन को तैयार करना . आपको मैं बताते चलें कि सिर्फ एक दुल्हन को तैयार करने के लिए हजारों रुपए लिए जाते हैं . और साथ ही साथ आप अपने Parlour में Cosmetics की सामान भी sell सकते हो . ऐसे में आपका मुनाफा 2 से 3 गुना हो जाएगा.

● Conclusion

तो फिर आज के आर्टिकल में बस इतना ही उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा साथ ही साथ एक कमेंट करके जरूर बताएं कि इन तीनों बिजनेस आईडियाज में आपको सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया कौन सा लगा और इसके पीछे का क्या कारण है .

पूरा आर्टिकल पढ़ने और अपना महत्वपूर्ण समय देने के लिए दिल से धन्यवाद .


Raj anand

Wait.... I Raj anand, wanna Thank You. For being part of our family. And, at the same time I also pledge to give you Best out of Best content. From all over Technology world, Entertainment, News and lot more..