Rate this post

झुनझुनवाला और उनके नसीहत . एक ऐसा निवेश जो राकेश झुनझुनवाला ने नहीं किया , पर चाहते थे कि बाकी सभी लोग करें . दोस्तों , राकेश झुनझुनवाला अपने बयानों के लिए काफी ज्यादा चर्चित थे . क्योंकि इनकी एक बयान सिर्फ भारत के मार्केट में नहीं बल्कि विदेशों के मार्केट में भी तवज्जो रखते थे .

पिछले साल की बात है इंडिया टुडे में इंटरव्यू देते हुए . उन्होंने बात किए था कि इंडिया का समय आ गया है . उन्होंने कहा कि इंडिया में अब जिस रफ्तार की इकोनामी ग्रोथ देखने को मिलेगी , वह शायद ही पूरे विश्व में कहीं और मिले . उन्होंने बड़ी सलीके के साथ एक चीज का की ,“ हमारा टाइम आएगा नहीं बल्कि हमारा टाइम आ गया है ”

● झुनझुनवाला की सबसे बड़ी गलती

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बीते रविवार को , ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा . राकेश झुनझुनवाला कीजिए सबसे कीमती नसीहत जो सभी को माननी चाहिए .
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह नसीहत करोड़ों रुपए की है और यहां पर आपको सिर्फ अपने टाइम को इन्वेस्ट करने की जरूरत है पैसे को नहीं .

दरअसल महिंद्रा के द्वारा शेयर किए गए टि्वटर पोस्ट में , झुनझुनवाला के एक पुरानी इंटरव्यू की कटिंग है . जहां पर वह बताते हैं कि , इंसान को अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा कहीं इन्वेस्ट करना चाहिए तो वह है उनका हेल्थ . जी हां फ्रेंड्स यहां पर वह बड़ी , रिग्रेट के साथ इस बात को अपनाते . कि उन्होंने कभी अपने हेल्थ पर उस लेवल की मॉनिटरिंग नहीं की , जिस लेवल की करनी चाहिए थी .

● पैसे से पहले स्वास्थ्य पर निवेश करें

बीते दिनों 14 अगस्त को राकेश झुनझुनवाला ने 62 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर विदाई ले ली . साथ ही स्वतंत्रता दिवस के 1 दिन पहले . और हां , महज अपने 62 वें जन्मदिन के डेढ़ महीने बाद .

आनंद महिला की पोस्ट से यह साफ साफ झलकता है . कि भारत के बिग बुल . और स्टॉक मार्केट के सरताज . जो कि तत्कालीन में कि 21000 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे . वह अपने स्वास्थ्य से खुश नहीं थे . और साथ ही उन्होंने सबसे आग्रह किया कि , किसी भी चीज को छोड़कर सबसे पहले अपने स्वास्थ्य ज्यादा ध्यान दें .

Rakesh Jhunjhunwala
Stock market
Investment
झुनझुनवाला – “ वारेन बुफेट ऑफ इंडिया ”

झुनझुनवाला की यह नसीहत सबके लिए सबक है . कि इस मैटेरियलिस्टिक दुनिया में सबसे ज्यादा कोई चीज मायने रखती है वह है , आपका हेल्थ . और फिर चाहे दुनिया में कोई कितना भी अमीर क्यों ना हो . अगर उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है . तो उन्हें बहुत ज्यादा जद्दोजहद करनी पड़ती है .

● झुनझुनवाला – “ वारेन बुफेट ऑफ इंडिया ”

Breach Candy Hospital , के मुताबिक . जहां पर झुनझुनवाला को ले जाया गया था . उन्होंने बताया कि झुनझुनवाला , “ chronic kidney disease ” , से ग्रसित थे और उनका डायलिसिस भी चल रहा था . राकेश झुनझुनवाला ने अपनी आखरी सांस , ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में ही ली .

झुनझुनवाला जी ने भारत में आम तौर पर “ वारेन बफेट ” भी कहा जाता था . हमेशा एक अच्छे निवेश इन्वेस्टमेंट के लिए भूखे रहते थे . और उनका इंडिया के लिए एक बहुत ही फ्यूचरिस्टिक दावा सही होता नजर आ रहा था .

● झुनझुनवाला और इंडिया की ग्रोथ .

उन्होंने कई सारे अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था , कि इंडिया आने वाले दिनों में बहुत तेजी से इकोनामिक ग्रोथ देखेगा . और यहां के इन्वेस्टर को भी काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा . और इस चीज पर उनका इतना जबरदस्त विश्वास था . कि पिछले साल ही उन्होंने अकासा एयर में 35 मिलियन डॉलर के निवेश से , 40% कंपनी का हिस्सा अपने नाम कर लिया था .

● दलाल स्ट्रीट के बादशाह झुनझुनवाला

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट जो 1985 में अपने बैंक खाते में से ₹5000 के साथ शेयर बाजार में कदम रखा था . जिनपर लोग ही भरोसा नहीं था , कि यह कुछ कर पाएगा . और अधिकतर का कहना था . कि यह शेयर बाजार में पैसे डुबाने के लिए ही आया है . पर आज इस चार्टर्ड अकाउंटेंट ने भारत के शेयर बाजार दलाल स्ट्रीट , में अपनी पहचान ऐसी छोड़ दिया कि आने वाली नस्लें . इन्हें इन्वेस्टमेंट के आईडल के रूप में देखती है .

झुनझुनवाला कॉलेज के समय से ही , शेयर बाजार की ओर काफी आकर्षित थे . और हमेशा से ही इसमें कुछ करना चाहते हैं . और आज उनके जाने के बाद इनकी विरासत इनके नक्शे कदम पर बखूबी हमारे और आपके सामने रख रही हैं .

यह भी पढ़ें :

लग्जरी हाउसिंग इन्वेस्टमेंट

बेस्ट कोडिंग कोर्स

● झुनझुनवाला और उनके नसीहत .

झुनझुनवाला अपने ही नसीहत के साथ अपने खासा प्रसिद्ध बातचीत के लिए भी काफी जाने जाते हैं . जो उनके व्यक्तित्व को और भी ज्यादा निखरता था . उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था , “भाव भगवान है, हम कदरदान है (कीमत भगवान है और हमें बस इसकी सराहना करने की आवश्यकता है)” .

साथ ही हाल की इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बात कहा कि . “ भारत का समय आएगा नहीं बल्कि आ चुका है ” , और हम अभी इस समय से गुजर रहे हैं . झुनझुनवाला ने बताया कि भारत अभी अपने सुनहरे आर्थिक मंजिल की ओर बढ़ने में अग्रसर हो चुका है . और यहां के युवा इस चीज को और भी ज्यादा निकाल कर लाएंगे . भारत में बढ़ते स्टार्टअप कल्चर के भी जमकर तारीफ की है कई अपने बयानों है .

● Conclusion

राकेश झुनझुनवाला आपने कहीं इंटरव्यू में यह बता चुके हैं . स्टॉक मार्केट को एक शॉर्ट टर्म मनी मेकिंग मशीन ना समझे . साथ ही उन्होंने युवाओं से यह अनुरोध किया कि वह अगर स्टॉक मार्केट में आना चाहते हैं . तो एक लॉन्ग टर्म गोल के साथ आएं और यहां आपको काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा . अगर आप पर स्टॉक मार्केट की सेंटीमेंट को अच्छी तरीके से समझ लेता है तो .


Raj anand

Wait.... I Raj anand, wanna Thank You. For being part of our family. And, at the same time I also pledge to give you Best out of Best content. From all over Technology world, Entertainment, News and lot more..